RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती में धांधली, लव जिहाद और बच्चियों से गैंग रेप के कई बड़े मामले सामने आए। जानें राज्य की ताजातरीन घटनाओं की पूरी जानकारी।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 10 August

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एसओजी का खुलासा : राजस्थान के 123 शिक्षकों ने फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल की, केस दर्ज

राजस्थान में शिक्षक भर्ती में फर्जी तरीके अपनाकर नौकरी पाने के एक और मामले का खुलासा हुआ है। एसओजी की जांच में शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट 2018 और 2022 में फर्जी तरीके अपनाकर नौकरी पाने वाले 123 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओजी के सूत्रों के अनुसार, राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट 2018 और 2022 में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। एसओजी ने जालोर जिले के 123 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओजी की जांच के अनुसार, इन 123 लोगों ने संदिग्ध तरीकों से सरकारी नौकरी हासिल की है। एसओजी की ओर से शिक्षा विभाग को इन 123 शिक्षकों की लिस्ट सौंप दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SEZ आभूषण निर्यात : अमेरिका के भारी टैरिफ लगाने से जयपुर के निर्यातकों की बढ़ गई चिंता

राजस्थान rajasthan की राजधानी जयपुर के विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZ) में कार्यरत 200 से अधिक आभूषण निर्माता इस समय अमेरिका (USA) द्वारा निर्यात पर 50% टैरिफ लगाने के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यह कदम विशेष रूप से आभूषण निर्माताओं के लिए बड़ा संकट उत्पन्न कर रहा है, क्योंकि इन इकाइयों की लगभग पूरी गतिविधि निर्यात पर निर्भर करती है। यूएस राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इंडिया पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे निर्यात को झटका लगना ही था। 50% टैरिफ विवाद बड़े संकट का कारण बन गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बांसवाड़ा में लव जिहाद का मामला, युवती से शोषण के बाद दबाव में धर्म परिवर्तन की कोशिश

राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) जिले से धर्म परिवर्तन और लव जिहाद से जुड़ा हुआ विवाद सामने आया है। यहां पर अरमान नामक युवक पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसका यौन शोषण किया और अंततः उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार, 2022 में अरमान ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत की, तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जेल में रहते हुए अरमान ने अपनी मां के जरिए शादी का झूठा वादा किया और फिर पीड़िता से धमकी देकर बयान बदलवाए, जिससे वह जेल से रिहा हो गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण विवरण

राजस्थान में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती (Sub Inspector Recruitment) और प्लाटून कमांडर के 1015 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इस भर्ती से राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं को यह एक बेहतरीन मौका मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है और इसे 8 सितंबर, 2025 तक पूरा किया जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रणथम्भौर में शिकारियों से बाघों को बचाने के लिए डॉग स्क्वॉयड की शुरुआत, ‘लकी’ तैनात

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में स्थित रणथम्भौर बाघ परियोजना (Ranthambore Tiger Project) में बाघों और अन्य वन्यजीवों (Wildlife) की सुरक्षा के लिए पहली बार डॉग स्क्वॉयड का सहारा लिया जा रहा है। वन विभाग (Forest Department) ने इस कदम को शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण रणनीति माना है। इस डॉग स्क्वॉयड का पहला कुत्ता "लकी" नाम से तैनात किया गया है। "लकी" को हाल ही में पंचकुला (Panchkula) स्थित ITBP यूनिट से सात माह की प्रशिक्षण अवधि पूरी करके रणथम्भौर भेजा गया है। आगामी समय में एक और कुत्ते की तैनाती की योजना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RGHS में पेंशनर्स के लिए OPD की निर्धारित सीमा में होगी वृद्धि, चिकित्सा विभाग को दिए अधिकार

राजस्थान सरकार हेल्थ स्कीम (Rajasthan Government Health Scheme) में पेंशनर्स के लिए अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ओपीडी की निर्धारित सीमा में वृद्धि कर सकेगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना-2021 में अहम संशोधन को हरी झंडी दे दी है। वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार, पेंशनर्स के लिए RGHS योजना के तहत वर्तमान में आउटडोर चिकित्सा सुविधा में दवाइयों के लिए निर्धारित 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष एवं जांचों के लिए 5 हजार रुपए की निर्धारित सीमा है। इसमें वृद्धि के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं उसके अधीन राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी को शक्तियां दी गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आरपीएससी दिसंबर तक कराएगा 8 भर्ती परीक्षाएं, करीब 3404 पदों के लिए होंगी नियुक्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 के भर्ती परीक्षा कैलेंडर का ऐलान किया है, जिसके तहत इस साल दिसंबर तक 8 महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के जरिए 3404 लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में 3404 पदों के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग ने 2025 के लिए कई परीक्षाओं की योजना बनाई है, जिसमें 8 महत्वपूर्ण परीक्षाएं अब दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, साल 2026 में 12,000 से ज्यादा पदों के लिए 5 और परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में बच्चियों से बढ़ते गैंग रेप के मामले, 6 माह में 200 से अधिक केस आए सामने

राजस्थान (Rajasthan) में बच्चियों से जुड़े अपराधों में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच बच्चियों से बलात्कार के 649 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) के 229 मामले हैं। राजस्थान में बच्चियों से गैंग रेप के बढ़ते मामले गंभीर चिंता की बात है। इनमें से 5 मामलों में बलात्कार के बाद बच्चियों की हत्या कर दी गई। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि बच्चियों से 600 से अधिक मामलों में यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की घटनाएं हुईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नाहरगढ़ लॉयन सफारी में एशियाटिक शेरों का कुनबा बढ़ा, पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव

राजस्थान के जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी की शुरुआत से एशियाटिक शेरों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। यह सफारी अब पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन चुकी है, जहां शेरों की दहाड़ और उनकी अद्भुत गतिविधियां देखने को मिलती हैं। नाहरगढ़ लॉयन सफारी में पर्यटक बंद गाड़ी में बैठकर शेरों को खुले जंगल में घूमते हुए देख सकते हैं। यह सफारी 36 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें 5 मीटर ऊंची फेंसिंग की गई है, ताकि शेरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। हर साल 10 अगस्त को वर्ल्ड लॉयन डे मनाया जाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में 13 अगस्त से बारिश की संभावना, अब तक हो चुकी है सामान्य से 64 फीसदी अधिक बारिश

राजस्थान में 10 से 12 अगस्त तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, 13 अगस्त से राज्य के 9 जिलों में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। श्रीगंगानगर और बीकानेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश का दौर थमने के बाद पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी और जोधपुर में भी गर्मी बढ़ गई है। शनिवार को भरतपुर, अलवर, करौली, डूंगरपुर सहित कई जिलों में दोपहर बाद हल्की से मध्यम बरसात हुई। जयपुर में कानोता, बस्सी, सांगानेर और टोंक रोड क्षेत्रों में भी 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नागौर में महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार का जिस गांव में है ससुराल, वहां हुई वारदात

राजस्थान के नागौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में  दहशत है। रविवार तड़के सुबह एक महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। यह घटना जायल तहसील के सोनेली गांव में हुई, जो राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार का ससुराल है। पीड़िता को पहले नागौर के  जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत देखकर जोधपुर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत गंभीर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

राजस्थान राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी गैंग रेप राजस्थान की खबरें बारिश RGHS योजना एसओजी टैरिफ राजस्थान टॉप न्यूज नागौर राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार नाहरगढ़ लॉयन सफारी डॉग स्क्वॉयड