RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। ज्वैल ऑफ इंडिया की 4500 करोड़ की जमीन कौड़ियों के दाम दी। 222 RAS अधिकारी इधर से उधर। सरिस्का CTH मामले में कांग्रेस और भाजपा भिड़े। प्रदेश में तीसरी पीढ़ी तक पहुंचा राजनीतिक वंशवाद...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 15 sep

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ज्वैल ऑफ इंडिया : जानिए उन सत्ताधीशों-अफसरों के नाम, जिन्होंने 4500 करोड़ की जमीन दे दी कौड़ियों के दाम

राजस्थान में जमीनों के खेल में धांधलियों की खबर आती ही रहती हैं, लेकिन जयपुर के सबसे महंगे अपार्टमेंट ज्वैल ऑफ इंडिया (https://www.jewelofindia.net.in) की जमीन का मामला सबसे अजूबा है। भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़े इस अपार्टमेंट को लेकर प्रदेश की भाजपा या कांग्रेस सरकारों के बहुत सारे सत्ताधीश और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) आयुक्त की भूमिका सवालों में हैं। हैरानी की बात यह है कि ज्वैल ऑफ इंडिया से जुड़ी जमीन के इस खेल का सच सामने लाने के लिए मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार भी आगे नहीं बढ़ रही है। अगर जेडीए के तत्कालीन विधि निदेशक दिनेश गुप्ता की राय को माना जाए, तो इस मामले की ईडी या सीबीआई जैसी एजेंसी से जांच होनी चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 222 RAS अधिकारियों के तबादले, 13 को अतिरिक्त कार्य प्रभार

राजस्थान सरकार ने सोमवार को राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के 222 अधिकारियों के तबादले (RAS Transfers) कर एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। यह बदलाव विधानसभा सत्र के बाद किया गया है और इसे एक लंबे समय से प्रतीक्षित निर्णय माना जा रहा था। इस प्रक्रिया के दौरान कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपने के साथ-साथ कुछ को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। तबादला आदेश में 13 आरएएस अधिकारियों को उनकी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ अतिरिक्त विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इससे यह साफ होता है कि राजस्थान सरकार प्रशासनिक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। ऐसे तबादलों से अधिकारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने और प्रशासनिक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरिस्का CTH मामला : कांग्रेस बोली-माफिया ने केंद्र-राज्य सरकार को खरीदा, भूपेंद्र बोले-कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार

राजस्थान के अलवर के मशहूर सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) में बदलाव के मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) ने इस मामले में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अलवर में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरिस्का के सीटीएच मामले पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को फटकार इस बात का प्रमाण है कि माफियाओं ने केंद्र और प्रदेश, दोनों ही सरकारों को खरीद रखा है। यह बात अब प्रदेश की जनता भी जान गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली से खाटू श्यामजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा में रुकावट, मंदिर कमेटी का वीआईपी दर्शन से इनकार

राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) के जरिए श्रद्धालुओं को आने की सुविधा देने का प्रयास किया गया था, लेकिन 23 अगस्त, 2025 को शुरू हुई यह सेवा बहुत जल्दी रोक दी गई। दिल्ली से खाटू श्यामजी के लिए एक दिन ही हेलीकॉप्टर उड़ान भर सका और इसके बाद लैंडिंग अनुमति न मिलने के कारण सेवा को रोक दिया गया था। हालांकि 15 सितंबर, 2025 को फिर से हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू किया गया, लेकिन लैंडिंग की अनुमति फिर भी नहीं मिली, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को जयपुर में उतारना पड़ा। इसके बाद भक्तों को सड़क मार्ग से खाटू श्यामजी भेजा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

श्राद्ध पक्ष : वीडियो कॉलिंग से विदेशों में बैठे लोग भी कर रहे पितरों को याद, तकनीक का समावेश

हर साल राजस्थान के अजमेर स्थित पुष्कर (Pushkar) में श्रद्धालु अपने पितरों के लिए श्राद्ध कर्म (Shraddh Ceremony) करते हैं। श्राद्ध पक्ष का यह अवसर विशेष रूप से पितृ पक्ष में आता है, जब लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यह धार्मिक क्रिया करते हैं। इस बार तकनीकी युग के कारण दूर बैठे श्रद्धालु भी पुष्कर में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने पितरों का श्राद्ध कर्म कर रहे हैं। पुष्कर के तीर्थ पुरोहित अब वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के माध्यम से श्रद्धालुओं से संपर्क कर उन्हें पितृपक्ष के कर्म में शामिल कर रहे हैं। इसके द्वारा न केवल श्रद्धालु अपने पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान और नारायण बलि (Narayan Bali) जैसे कर्म कर पा रहे हैं, बल्कि वे दान (Charity) और दक्षिणा (Donation) भी ऑनलाइन दे रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

विदेश में बैठे गैंगस्टरों के निशाने पर सीकर के व्यवसायी : लॉरेंस के गुर्गे दे रहे धमकियां, जानें पूरा मामला

राजस्थान के सीकर जिले में सट्टा, हवाला, बदमाशी, रंगदारी और फिरौती के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि पुलिस की सख्ती और गैंगवार की आपसी दुश्मनी के कारण पहले गैंगस्टरों का प्रभाव कम हुआ था, लेकिन अब साइबर ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering), तस्करी (Smuggling) और वित्तीय धोखाधड़ी (Financial Fraud) जैसे अपराध बढ़ रहे हैं। विदेशों में बैठे गैंगस्टरों और उनके गुर्गों की गतिविधियां अब भी सीकर में सक्रिय हैं। ये गैंगस्टर सीकर के खनन कारोबारियों, व्यवसायियों और संस्थाओं को हर दो महीने में रंगदारी के लिए धमका रहे हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इन अपराधों में शामिल है, जो न केवल व्यवसायियों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी खतरे का कारण बनते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 : AI तकनीक से 13 डमी अभ्यर्थी पकड़े गए

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 में नकल के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए पहली बार एआई (AI) तकनीक का उपयोग किया गया। इस नई तकनीक की मदद से, बायोमेट्रिक (Biometric) मिलान और फोटो स्कैनिंग के माध्यम से 13 डमी अभ्यर्थियों को पकड़ लिया गया। यह प्रक्रिया न केवल उम्मीदवारों की पहचान को प्रमाणित करती है, बल्कि नकल की हर कोशिश को भी बेनकाब करती है। एआई तकनीक का उपयोग करने से पहले नकल करने वाले अभ्यर्थियों के पकड़ने का काम बहुत कठिन था, लेकिन अब यह तकनीक काफी प्रभावी साबित हो रही है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर जैसे शहरों से डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया, जिससे यह साफ हो गया कि सरकार अब इस मामले में गंभीर है। जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में शनिवार को एक डमी अभ्यर्थी की की पहचान सबसे चर्चा में रही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान विधानसभा में CCTV कैमरे को लेकर विवाद : महिला विधायकों ने उठाए गंभीर सवाल, निजता का उल्लंघन का आरोप

राजस्थान विधानसभा में सीसीटीवी कैमरों को लेकर एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। कांग्रेस की महिला विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की महिला विधायकों शिमला नायक और गीता बरवड़ ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। दोनों विधायकों ने विधानसभा में लगाए गए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता पर सवाल उठाया और इनके इस्तेमाल की पारदर्शिता पर संदेह जताया। कांग्रेस की विधायक शिमला नायक ने विधानसभा में पहले से ही नौ कैमरे होने का हवाला देते हुए सवाल किया कि अतिरिक्त दो कैमरे लगाने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने पूछा कि इन कैमरों का नियंत्रण किसके पास है और रिकॉर्डिंग किसके द्वारा की जाती है? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में वंशवाद का बढ़ता प्रभाव : राजनीति में परिवारों की तीसरी पीढ़ी भी शामिल

राजस्थान में राजनीति का एक बड़ा हिस्सा वंशवाद (Dynasty Politics) से जुड़ा हुआ है। इस लिहाज से देश में उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है। इस मरु प्रदेश में हर पांचवां विधायक या सांसद  किसी राजनीतिक परिवार से आता है। चुनाव सुधार संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में 5 में से 1 विधायक या सांसद राजनीतिक परिवारों से आते हैं। यह आंकड़ा पुरुषों और महिलाओं के बीच में भी अलग-अलग रूप में सामने आता है। नेताओं में वंशवाद की समस्या राजस्थान तक सीमित नहीं है। राजस्थान की राजनीति में परिवारवाद हावी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

भजनलाल शर्मा जयपुर जेडीए जयपुर विकास प्राधिकरण ज्वैल ऑफ इंडिया राजस्थान सरकार राज्य प्रशासनिक सेवा RAS RAS Transfers भंवर जितेंद्र सिंह सरिस्का टाइगर रिजर्व क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट प्रसिद्ध खाटू श्यामजी हेलीकॉप्टर सेवा श्राद्ध कर्म श्राद्ध पक्ष लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर साइबर ठगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा CCTV राजस्थान विधानसभा राजनीति वंशवाद राजस्थान राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज
Advertisment