/sootr/media/media_files/2025/09/22/rajasthan-top-news-22-sep-2025-09-22-19-10-32.jpg)
Photograph: (the sootr)
भिवाड़ी पुलिस की कार्रवाई : 61 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर दबोचे
राजस्थान के भिवाड़ी जिला पुलिस के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी फर्म बनाकर फर्जी बैंक खाते खोलता था और इन खातों का क्रय-विक्रय कर साइबर ठगी की राशि प्राप्त करता था। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 11 चेकबुक, 4 एटीएम कार्ड, 4 क्यूआर कोड, 1 स्वाइप मशीन और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। भिवाड़ी साइबर डीएसपी जयसिंह ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महानिदेशक साइबर क्राइम से प्राप्त संदिग्ध म्यूल अकाउंट की सूची के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई। जांच में पाया गया कि फर्म SRL LOGISTICS (टपूकड़ा, भिवाड़ी) के नाम से संचालित एक HDFC बैंक खाते में 20 लाख रुपए की साइबर ठगी का लेनदेन हुआ। इस खाते का मालिक वकील अहमद है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं, दर्शन के लिए समय स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था
राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। अब भक्तों को मंदिर में दर्शन करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर धक्का-मुक्की का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से दर्शन के लिए समय स्लॉट बुक करने की व्यवस्था की जाएगी। इससे दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत राहत मिलेगी और उन्हें ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भक्त पहले ही अपने निर्धारित समय में दर्शन कर सकेंगे। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश का कहना है कि ऐप को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु समय से पहले अपना स्लॉट बुक कर सकेंगे और दर्शन के लिए आएंगे। यह कदम विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी होगा, जो दूसरे प्रदेशों से आते हैं और लंबी कतारों में खड़े होकर परेशान हो जाते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तीन लोगों को नया जीवन दे गया दुर्गा शंकर, 16 वर्षीय किशोर के पिता ने लिया अंगदान का साहसिक निर्णय
राजस्थान के अजमेर जिले स्थित जेएलएन अस्पताल में 16 वर्षीय दुर्गा शंकर के अंगों का सफलतापूर्वक दान किया गया। यह पहला मौका है, जब इस अस्पताल में अंगदान की प्रक्रिया पूरी की गई है। नवरात्रि के पहले दिन केकड़ी के रहने वाले जुवान सिंह ने अपने बेटे के अंगों का दान किया। इस प्रक्रिया के तहत दो किडनी और लिवर निकाला गया, जो तीन अलग-अलग मरीजों को जीवन देने के काम आएगा। हालांकि दुर्गा शंकर का हार्ट निकालने की योजना को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। जेएलएन अस्पताल में अंगदान के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। चेन्नई और जयपुर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रविवार रात को अजमेर पहुंची। सोमवार सुबह ऑपरेशन थिएटर में प्रक्रिया शुरू हुई। शुरू में तय था कि हार्ट के अलावा दो किडनी और एक लिवर निकाला जाएगा, लेकिन चेन्नई से आई टीम ने हार्ट निकालने से मना कर दिया। चिकित्सकों ने कहा कि अजमेर से चेन्नई तक हार्ट सुरक्षित नहीं रह पाएगा। इस दूरी पर हार्ट काम करना बंद कर सकता था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रमोशन भूतलक्षी प्रभाव से होने पर वित्तीय लाभ देने से इनकार नहीं कर सकते, जमादार से एलडीसी बनने वाले को राहत
राजस्थान हाई कोर्ट ने कहा है कि यदि किसी कर्मचारी को पिछले सालों की वैकेंसी पर देरी से, लेकिन भूतलक्षी प्रभाव से प्रमोशन दिया जाता है, तो उसे प्रमोशन की तारीख से मिलने वाले वित्तीय लाभ देने से इनकार नहीं किया जा सकता। जस्टिस आनंद शर्मा ने यह आदेश पुष्पेंद्र सिंह की याचिका को स्वीकार करते हुए दिए। एडवोकेट सुनील समदड़िया ने बताया कि प्रार्थी अजमेर नगर परिषद में 16 अप्रैल, 1976 को जमादार नियुक्त हुए थे। जमादार से एलडीसी पर प्रमोशन के लिए 28 मई, 1990 को डीपीसी हुई थी, लेकिन प्रार्थी को दरकिनार करते हुए उससे जूनियर के प्रमोशन कर दिए थे। इस भेदभाव के खिलाफ प्रार्थी ने हाई कोर्ट की शरण ली थी। 29 जनवरी, 2001 को हाई कोर्ट ने प्रार्थी को भी उसी तारीख से प्रमोशन देने के आदेश दिए, जिस तारीख से उसके जूनियर को दिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को हाई कोर्ट से राहत, विरोधी पक्ष हैं पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल
राजस्थान में अलवर के अतिथि आश्रम की बेशकीमती 4.5 बीघा जमीन को लेकर पूर्व राजपरिवार के सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल के बीच चल रहे अलवर अतिथि आश्रम विवाद में नया मोड़ आ गया है। जितेंद्र सिंह को इस बेशकीमती जमीन पर राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत ने दोनों पक्षों को अगली सुनवाई तक विवादित संपत्ति पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल और उनके छोटे भाई राजेश सिंघल ने अलवर के पूर्व राजा तेजसिंह (जितेन्द्र सिंह के दादा) की अलवर स्थित अतिथि आश्रम की कृषि भूमि खसरा नम्बर 942, 943 व 944 को खरीदने का एग्रीमेंट 18 अप्रेल, 2005 को किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
श्रद्धालुओं के लिए खास है अंबा माता मंदिर, 140 किलो सोने से मढ़ा आधा शिखर
भारत में आस्था और भक्ति का अत्यधिक महत्व है, और यह देश विभिन्न ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले मंदिरों का घर है। इन मंदिरों में से एक प्रमुख और अत्यधिक प्रसिद्ध मंदिर अंबाजी है, जो राजस्थान और गुजरात की सीमा पर स्थित है। इस मंदिर के बारे में भक्तों के बीच असीम श्रद्धा और विश्वास है। अंबाजी मंदिर में भक्तों की आस्था इतनी अथाह है कि इसे भक्तों ने सोने से जड़ दिया। संगमरमर पत्थर से बने 1200 साल से ज्यादा पुराने मंदिर के 103 फीट ऊंचे शिखर के आधे भाग पर 8 साल में 140 किलो सोने की परत चढ़ाई है, जो भक्तों ने मां को भेंट किया है। साथ ही मंदिर पर 358 स्वर्ण कलश स्थापित है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दो करोड़ समाजजन को जोड़ेंगे एक मंच पर, जानें अग्रवाल समाज की यह पहल
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन अग्रोहा अग्रवाल फाउंडेशन ने एक अनूठा और विशेष ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य समाज के दो करोड़ से अधिक अग्रवाल समाजजन को एक क्लिक पर जोड़ना है। यह प्लेटफॉर्म समाज के लिए शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के लिए मजबूत कोष तैयार करने का भी वादा करता है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से समाज के लोगों को एक साथ जोड़ने और उन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कैग रिपोर्ट ने राजस्थान सरकार पर लगाए प्रश्नचिह्न, जानें कैसे लगी 195 करोड़ की चपत
राजस्थान के आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने गंभीर सवाल उठाए हैं। हाल ही में विधानसभा के मानसून सत्र में पेश की गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि विभाग ने शराब ठेकेदारों और कंपनियों से वसूली में भारी गड़बड़ियां कीं। इन गड़बड़ियों के कारण राज्य सरकार को 195 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व नुकसान हुआ। सीएजी ने रिपोर्ट में सरकार से सख्त कदम उठाने की सिफारिश की है, ताकि विभाग को शुल्क और दंड वसूली में नीति, अधिनियम और नियमों का पालन सख्ती से करना सुनिश्चित हो सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम फसल बीमा : योजना किसानों के लिए, अरबों का मुनाफा कमा रही कंपनियां
केंद्र और राज्य सरकारों ने 2016 में किसानों को फसल नुकसान के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) शुरू की। इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और फसलों के नुकसान से बचाने के लिए बीमा कवरेज देना था। हालांकि, इस योजना का उद्देश्य किसानों को राहत पहुंचाना था, लेकिन राजस्थान में इस योजना ने कई पेचीदगियां उत्पन्न की हैं, जिनसे किसानों को अपेक्षित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जबकि बीमा कंपनियों को इसका फायदा हो रहा है। छ​ह साल में ही राजस्थान में बीमा कंपनियों ने कम क्लेम की बदौलत 7,499 करोड़ का फायदा उठा लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व भाजपा विधायक अशोक डोगरा के घर के विवाद में पिट गए पूर्व BJP जिलाध्यक्ष, जानें पूरा मामला
राजस्थान के बूंदी जिले में भाजपा के पूर्व विधायक अशोक डोगरा के घर में मचे विवाद ने अब सड़कों पर दस्तक दी है। इस मामले से जुड़ा एक नया मोड़ सामने आया है, जब पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर हमले के षड्यंत्र के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस विवाद ने अब राजनीतिक और सामाजिक तूल पकड़ लिया है और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मोती महल भरतपुर झंडा विवाद में नया मोड़, रात को गेट तोड़ कर घुसे लोग, नहीं लगा पाए पुराना झंडा
Bharatpur Former Royal Family Dispute : राजस्थान के भरतपुर में पूर्व राजपरिवार के निवास मोती महल को लेकर मचा बवाल दिनों-दिन नया रूप लेता नजर आ रहा है। 21 सितंबर 2025 को मोती महल पर पुराना रिसायतकालीन झंडा लगाने को लेकर जाट समाज का आंदोलन तो पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह की अपील पर थम गया। पूरा दिन शांति से गुजर गया, लेकिन रात को भरतपुर के मनुदेव सिनसिनी ने मोतीमहल के पीछे के सदर गेट को तोड़कर पुराना रियासतकालीन झंडा लगाने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने सिनसिनी का यह प्रयास विफल कर दिया। इसके बाद उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया है। इस संबंध में पूर्व राजपरिवार के सदस्य अनिरुद्ध सिंह ने परिवाद दिया है। पुलिस मनुदेव सिनसिनी की गिरफ्तारी के प्रयास में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें