/sootr/media/media_files/2025/08/07/rajasthan-top-news-07-aug-2025-08-07-19-32-54.jpg)
राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से!, 10 से अधिक बिल पेश होने की संभावना
राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी जोरों पर है। राज्य सरकार जल्द ही इस सत्र की तारीख घोषित करने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से बातचीत के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि 1 सितंबर से यह सत्र शुरू हो सकता है। इस बार सत्र में सरकार की ओर से 10 से ज्यादा बिल पेश किए जाएंगे। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र इस बार खास होने वाला है, क्योंकि इसमें सरकार की ओर से 10 से ज्यादा बिल पेश किए जाएंगे। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झालावाड़ दुखांतिका के बाद राजस्थान के स्कूलों में नामांकन पर लगा ग्रहण, असुरक्षित भवन सील होने से बैठने का संकट
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए 'प्रवेशोत्सव अभियान' का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छात्रों के नामांकन को बढ़ावा देना था। लेकिन, झालावाड़ जिले में हुई दुखांतिका ने इस अभियान को झटका दे दिया है। शिक्षा विभाग ने जुलाई में इस अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन अब तक अभियान के लक्ष्य को पूरा करने में बड़ी रुकावटें आ रही हैं। झालावाड़ में हुई दुखांतिका ने राजस्थान के शिक्षा तंत्र को हिला कर रख दिया। निश्चित रूप से राजस्थान के जर्जर स्कूल भवन खतरा बन गए हैं। शिक्षा विभाग अब सरकारी स्कूलों में नए छात्रों के प्रवेश के बजाय जर्जर भवनों की सूची बनाने में व्यस्त है। इसके चलते स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचा है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के नए जिलों में नहीं बदले हालात, 8 नए जिलों की पड़ताल में सामने आई चौंकाने वाली स्थिति
राजस्थान सरकार ने क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 नए जिलों की घोषणा की थी। इन जिलों का उद्देश्य था कि स्थानीय विकास को बढ़ावा मिले और नागरिकों को जिला मुख्यालय के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत न पड़े। राजस्थान के नए जिलों में नहीं बदले हालात। क्षेत्रीय विकास के लिए बनाए थे नए जिले। नए जिलों में जिला मुख्यालय का स्थाई भवन तक नहीं। राजस्थान में नए जिले तो बन गए, लेकिन विकास का वादा हुआ हवा हवाई हो गया। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रक्षाबंधन पर राजस्थान से चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन, बहनों को मिलेगी राहत, जानें किन शहरों पर होंगे स्टॉपेज
रक्षाबंधन का त्योहार परिवारों के बीच प्रेम और भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस खास मौके पर यात्रियों की सहूलियत के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है। ये विशेष ट्रेनें राजस्थान के प्रमुख शहरों से गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों तक जाएंगी। इसके माध्यम से उन लोगों को राहत मिलेगी जो इस त्यौहार पर अपने परिवारों के पास जाने की योजना बना रहे हैं। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिस्का सीटीएच की हो सीबीआई जांच, कांग्रेस ने कहा-माफिया सक्रिय, जमकर भ्रष्टाचार
कांग्रेस (Indian National Congress) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) में माफिया की सक्रियता और सीटीएच (क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट) मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में प्रमुखता से उठाएगी। सीटीएच (Critical Tiger Habitat) एक ऐसा क्षेत्र है जिसे बाघों के संरक्षण के लिए विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। इसे बाघों का मुख्य आवास माना जाता है। राजस्थान सरकार ने सरिस्का टाइगर रिजर्व में सीटीएच के ड्राफ्ट को पेश किया था, लेकिन इस पर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर सवाल उठाए थे। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पास छात्र को फेल बताने वाले स्कूल पर एक लाख रुपए हर्जाना, सीबीएसई को सही मार्कशीट देने के निर्देश
राजस्थान हाई कोर्ट ने फतेहपुर शेखावाटी के एसएस निमावत स्कूल पर 12वीं के एक छात्र के कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म में पूर्व में पास किए हुए सब्जेक्ट भरकर सीबीएसई को भेजने और झूठी टीसी देने पर एक लाख रुपए हर्जाना (Compensation) लगाया है। जस्टिस अनूप ढंड ने यह आदेश प्रार्थी मनीष सैनी की याचिका को स्वीकार करते हुए दिए। कोर्ट ने सीबीएसई को एक महीने में प्रार्थी को पास होने वाली सही मार्कशीट जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पचपदरा रिफाइनरी पर बड़ा अपडेट: जानिए कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट, इस बारे में क्या कहा सरकार ने?
राजस्थान की पचपदरा रिफाइनरी, जो बाड़मेर के पचपदरा-बालोतरा में बन रही है, को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। राज्यसभा में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने बताया कि यह परियोजना 31 मार्च 2026 तक वाणिज्यिक संचालन के लिए तैयार हो जाएगी। वर्तमान में इस परियोजना का लगभग 90.3% काम पूरा हो चुका है। पचपदरा रिफाइनरी में अब तक 52,877 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है। इस परियोजना से प्रत्यक्ष रूप से 35,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है, जो कि राजस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। : पचपदरा रिफाइनरी का वाणिज्यिक संचालन शुरू होने से देश और प्रदेश को काफी फायदा होगा। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिस्का फॉरेस्ट में बढ़ा गिद्धों का कारवां, डाइक्लोफेनिक दवा पर रोक लगाने से मिले सुखद परिणाम
राजस्थान के अलवर में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यावरण संरक्षण के प्रभाव से गिद्धों की संख्या में शानदार वृद्धि देखी जा रही है। पहले गिद्धों की संख्या घटने के कारण यह प्रजाति विलुप्ति की कगार पर थी, लेकिन अब सरिस्का के जंगलों में गिद्धों के झुंड फिर से दिखाई देने लगे हैं। यह सुधार सरिस्का के जंगलों में किए गए संरक्षण प्रयासों और डाइक्लोफेनिक दवा पर सरकार की रोक लगाने के सकारात्मक परिणाम हैं। सरिस्का में गिद्धों के संरक्षण के लिए पिछले कुछ सालों से कई विशेष प्रयास किए गए हैं। इनमें गिद्धों के लिए उपयुक्त प्राकृतिक वातावरण तैयार करना, उनके भोजन की व्यवस्था करना और उनके आवास के लिए पुराने पेड़ों का संरक्षण शामिल है। इसके अलावा, सबसे महत्वपूर्ण कदम था मवेशियों को दी जाने वाली डाइक्लोफेनिक दवा पर रोक लगाना। क्या गिद्धों का संरक्षण पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में सफल होगा | खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें