RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की प्रमुख खबरों में आपका स्वागत है। इन खबरों में शामिल हैं,  बिल्डरों की धोखाधड़ी, सोनम वांगचुक से उनकी पत्नी की मुलाकात, मालगाड़ियों का पटरी से उतरना और अन्य कई मुद्दे। 

author-image
Gyan Chand Patni
एडिट
New Update
Rajasthan top news 08 n
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अंता विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस से ​फिर प्रमोद जैन भाया, नरेश मीणा से किया किनारा, भाजपा उम्मीदवार पर अभी मंथन

Jaipur.राजस्थान के अंता ​विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने बुधवार को भाया के टिकट की घोषणा की। भाया तीन बार ​विधायक रह चुके हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में खान, डेयरी व गोपालन मंत्री रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में अंता सीट से प्रमोद जैन भाया बीजेपी के उम्मीदवार कंवर लाल मीणा से हार गए थे। भाया यह चुनाव 5861 वोट से हार गए थे। आपराधिक मुकदमे में सजा होने के कारण कंवर लाल मीणा की ​​विधायकी रद्द हो गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

जेडीए में बिल्डरों के 100 करोड़ रुपए के चैक बाउंस, अब राशि वसूलने में अफसरों के छूटे पसीने

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बिल्डरों पर रहम दिखाना जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के लिए मुसीबत बन रहा है। शहर में बहुमंजिला आवासीय और कमर्शियल बिल्डिंग बनाने वाले ये बिल्डर जेडीए को धोखा दे रहे हैं। अब तक जेडीए से एक सौ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है। यह धोखाधड़ी भवन निर्माण के नक्शें के विपरीत किए निर्माण कार्यों के एवज में बेटरमेंट लेवी के रूप में बिल्डरों द्वारा दी जाने वाली राशि के बदले दिए पोस्टडेटेड चेकों के माध्यम से की गई। इस धोखाधड़ी में नामी गिरामी बिल्डर कंपनियों के साथ छोटे-मोटे बिल्डर भी शामिल हैं। बिल्डरों ने अपने बचाव में चेक तो दे दिए, लेकिन तय अवधि में चेक लगाए तो वे बाउंस होने लगे। अब तक 93 बिल्डरों के चेक बाउंस हो चुके हैं। इन पर एक अरब से अधिक राशि बकाया बताई जा रही है। इस राशि को वसूलने में जेडीए के अफसरों को अब पसीना छूट रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जोधपुर में सोनम वांगचुक से मिलीं उनकी पत्नी गीतांजलि, अदालत में देंगे हिरासत को चुनौती

लद्दाख (Ladakh) के प्रमुख जलवायु कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। 7 अक्टूबर 2025 को सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने उनसे मुलाकात की, जो कि उनकी गिरफ्तारी के बाद पहली मुलाकात थी। गीतांजलि ने अपने वकील ऋतम खरे के साथ जेल में जाकर सोनम से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, गीतांजलि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की और बताया कि उन्हें सोनम की हिरासत के आदेश की कॉपी मिल गई है, जिसे वे अदालत में चुनौती देंगे। गीतांजलि ने यह भी बताया कि सोनम का हौसला बरकरार है और वे लद्दाख के हितों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने सोनम के समर्थकों का धन्यवाद भी किया, जो इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं। लद्दाख प्रशासन ने सोनम वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है। उन्हें हिंसा भड़काने, आत्मदाह की सलाह देने और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। इन आरोपों के चलते उनकी गिरफ्तारी को लेकर विवाद उठ रहा है। सोनम वांगचुक को 24 सितंबर 2025 को हिरासत में लिया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

राजस्थान में दूसरे दिन भी पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रैक पर अचानक सांड आने से हुआ हादसा

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक मालगाड़ी के 2 दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा न्यू रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब फुलेरा से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी नियंत्रण खो बैठी। इस हादसे के कारण मालगाड़ी के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। भारतीय रेलवे का नेटवर्क देश की तरक्की में बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन रेलगाड़ियों और मालगाड़ियों से जुड़े हादसों के कारण इसकी छवि पर असर पड़ रहा है। राजस्थान में जिस तरह मालगाड़ियां पटरी से उतर रही हैं, उससे हर कोई चिंतित है। पटरी से उतरी मालगाड़ी के कारण रेलवे ट्रैक भी बाधित हो रहा है। हालत यह है कि  सांड ने मालगाड़ी पलटी दी। सीकर में मालगाड़ी पटरी से उतरी और ट्र्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे ट्रैक पर अचानक आया सांड गौवंश की समस्या को भी उजाकर करता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

जयपुर सेंट्रल जेल में नशीली दवा सप्लाई करने वाला नर्सिंग ऑफिसर गिरफ्तार : कैदी ने खोला राज

राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल लगते रहे हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें नर्सिंग ऑफिसर को जेल के भीतर नशीली दवाएं सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार (35) जयपुर सेंट्रल जेल में कार्यरत था। साथ ही, गोगराज गढ़वाल, जो जेल में बंद एक कैदी है, को भी गिरफ्तार किया गया है। जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल बरामद होने के मामले भी अक्सर सामने आते रहते हैं। कैदियों मे बीच झगड़े और फरारी के कारण भी यह जेल सुर्खियों में बनी हुई है। अब जयपुर सेंट्रल जेल का नर्सिंग ऑफिसर गिरफ्तार हुआ है और उस पर नशीली दवाइयां सप्लाई करने का आरोप लगा है। इससे साफ है कि जेल में भीतर तक अपराधियों की घुसपैठ हो चुकी है जो वाकई चिंताजनक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

जोधपुर की 5 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी : 11-15 अक्टूबर तक रूट किया जा रहा डायवर्ट

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर 11 से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के दौरान, नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण जोधपुर से चलने वाली पांच प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ट्रेनों की आवाजाही में इस बदलाव के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना हो सकता है, और कुछ ट्रेनों के स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। इस दौरान, जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनें नए मार्ग से यात्रा करेंगी। इन ट्रेनों में भगत की कोठी-बिलासपुर, बीकानेर-बिलासपुर और बिलासपुर-भगत की कोठी मार्ग की ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों का मार्ग कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल से होकर होगा। इसके अलावा, भगत की कोठी से काचीगुड़ा जाने वाली ट्रेन रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर-देवास मार्ग से संचालित होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में 5 साल में 568 विद्यार्थियों की दुर्घटनाओं में अकाल मौत , 80 प्रतिशत बच्चों की करंट या डूबने से मौत

राजस्थान में पिछले पांच सालों में स्कूली बच्चों की दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 568 बच्चों ने विभिन्न दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई है। इनमें सरकारी स्कूलों के 482 और निजी स्कूलों के 86 बच्चे शामिल हैं। विशेष रूप से, 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों की मौत करंट लगने और डूबने जैसी घटनाओं के कारण हुई है। राजस्थान में बच्चों की मौतों के मुख्य कारणों में सड़क दुर्घटनाएं, डूबना, करंट लगना, स्कूल बस दुर्घटनाएं, बीमारी, आकस्मिक मृत्यु, गहरे नाले में डूबना, छत गिरना, मिट्टी में दबना, डेंगू बीमारी, सांप का काटना, जलकुंड की पट्टियां टूटना, जंगली जानवर के काटने से, और आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटनाएं शामिल हैं। राजस्थान में हादसों में बच्चों की मौत विद्यार्थियों के मामले बढ़ रहे हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रणथंभौर में इलाके के लिए मां रिद्धि से भिड़ी बेटी मीरा, जानें कौन जीता, कौन हारा

रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) के जंगल में 7 अक्टूबर 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी मीरा के बीच एक खतरनाक टेरिटोरियल फाइट (territorial fight) हुई, जिसने पूरी वाइल्डलाइफ को चौंका दिया। इस लड़ाई में दोनों बाघिनें घायल हो गईं, और एक बार फिर यह साबित हो गया कि जंगल में सत्ता का खेल ताकतवर का होता है। यह घटना रणथंभौर के जोन नंबर 3 में घटी, जहां टाइगर सफारी पर आए पर्यटक गाइड विजय मीणा के साथ मौजूद थे। यहां, बाघिन रिद्धि और मीरा का आमना-सामना हुआ। बाघिन रिद्धि अपने इलाके में सशक्त रूप से राज कर रही थी। वहीं, मीरा ने अपनी मां के इलाके पर कब्जा करने की कोशिश की, जिससे यह संघर्ष उत्पन्न हुआ। बाघिन रिद्धि और मीरा के बीच हुई यह लड़ाई टेरिटोरियल संघर्ष (territorial struggle) का एक उदाहरण थी। बाघ और बाघिन अपने इलाके को लेकर बेहद संजीदा होते हैं। जंगल में यह सामान्य है कि किसी भी नई बाघिन या बाघ का अपनी मां या पूर्व की बाघिन से संघर्ष करना। यह संघर्ष आमतौर पर मां और बेटी के बीच दुर्लभ होता है, लेकिन जब बाघिन का युवा बड़ा होता है, तो यह संघर्ष हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रंग नहीं लाई वसुंधरा राजे की पैरवी, अंता उपचुनाव घोषणा से पहले चला पॉलिटिकल ड्रामा

राजस्थान में अंता (बारां) के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की दया याचिका ने राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ लिया। मीणा, जिन्हें 20 साल पुराने मामले में सजा मिली थी, अपनी सजा कम कराने के लिए दया याचिका दायर करने की कोशिश कर रहे थे। उनकी करीबी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रयासों के बाद, सोमवार को अचानक फाइल में तेजी आई, लेकिन एकाएक इसे रोक दिया गया, जिससे सियासी हलचल मच गई। दया याचिका राज्यपाल के पास भेजी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही इसे रोक दिया गया। यह प्रक्रिया ठीक उस समय पर रुकी, जब अंता सीट पर उपचुनाव की घोषणा होने वाली थी। सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने इस याचिका के समर्थन में कई बड़े नेताओं को सहमत भी किया था, जिससे यह फाइल एक बार फिर से गति पकड़ने लगी। हालांकि, जब तक यह फाइल राज्यपाल तक पहुंचती, उसे अचानक रोक दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RAJASTHAN Top News

RAJASTHAN Top News सोनम वांगचुक पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल राजस्थान में हादसों में बच्चों की मौत वसुंधरा राजे पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा रणथंभौर टाइगर रिजर्व जयपुर विकास प्राधिकरण
Advertisment