RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। प्रदेश में स्मार्ट मीटर का विरोध जारी। जोजरी नदी बचाएंगे बेनीवाल। भाजपा कार्यकारिणी की वायरल सूची फर्जी। अगले दशक तक 56,000 डॉक्टरों की होगी भर्ती।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 17 August

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में डॉक्टर भर्ती के लिए सरकार की क्या है तैयारी, अगले दशक में राज्य में बनेंगे 56,000 डॉक्टर

राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले एक दशक में राज्य में सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों से 15,000 नए डॉक्टर तैयार हुए हैं। इसके साथ ही, राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 42 हो गई है, और एमबीबीएस सीटें 5668 तक पहुंच चुकी हैं। इस आंकड़े से स्पष्ट है कि अगले दस वर्षों में राज्य में 56,668 नए डॉक्टर तैयार होंगे, जो एक अच्छी खबर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा तेज, बिजली कंपनियां एफआईआर का दिखा रही हैं डर

राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनुबंधित कंपनियों की टीम जैसे ही मीटर लगाने पहुंच रही है, वहां तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। कई जगह पुलिस को मौके पर बुलाया जा रहा है और कुछ जगहों पर इंजीनियरों ने ‘राजकार्य में बाधा’ डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने का अल्टीमेटम तक दे दिया। इस बढ़ते विरोध के बीच बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को डर दिखा रही हैं कि कानून के उल्लंघन के कारण कार्रवाई की जा सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आरजीएचएस घोटाला : पत्नी और स्वयं की जगह किराएदार व दोस्त का इलाज, दो डॉक्टर सहित 12 निलंबित

राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनुबंधित कंपनियों की टीम जैसे ही मीटर लगाने पहुंच रही है, वहां तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। कई जगह पुलिस को मौके पर बुलाया जा रहा है और कुछ जगहों पर इंजीनियरों ने ‘राजकार्य में बाधा’ डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने का अल्टीमेटम तक दे दिया। इस बढ़ते विरोध के बीच बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को डर दिखा रही हैं कि कानून के उल्लंघन के कारण कार्रवाई की जा सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

युवाओं के सपनों का सफर : आरएएस परीक्षा-2023 इंटरव्यू अंतिम दौर में, आरएएस-2024 रिजल्ट का इंतजार

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा प्रदेश के लाखों युवाओं के सपनों और संघर्षों की कहानी कहती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस भर्ती परीक्षा-2023 के इंटरव्यू के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर आरएएस- 2024 की मुख्य परीक्षा का परिणाम आने का इंतजार युवाओं में उत्सुकता और बेचैनी बढ़ा रहा है। आरपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार आरएएस-2023 के इंटरव्यू का 8वां चरण 25 अगस्त से शुरू होकर 18 सितम्बर तक चलेगा। वर्तमान में जारी 7वां चरण 21 अगस्त को समाप्त होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रणथंभौर में बाघों के बीच फंसे रहे 20 टूरिस्ट, गाइड सहित कई लापरवाहों पर गिरी गाज

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार को पर्यटकों से भरा कैंटर (सफारी गाड़ी) खराब हो गया और इसके बाद गाइड (Guide) पर्यटकों को बाघों के बीच जंगल में छोड़कर चला गया। यह घटना टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 6 में हुई और करीब 1 घंटे तक पर्यटक जंगल में फंसे रहे। घटना के बाद गाइड और कैंटर के चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जोजरी नदी को बचाने आगे आए हनुमान बेनीवाल, बोले-मांगें नहीं मानी तो करेंगे जोधपुर कूच

राजस्थान में कारखानों के रसायन से बर्बाद हो रही जोजरी नदी को बचाने की मुहिम में रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने शामिल होकर आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाई। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर इस नदी को बचाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो हम जोधपुर कूच करेंगे। उन्होंने वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोगों को आश्वस्त किया कि नदी को बचाने के लिए हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पटवारी परीक्षा में 88.88% अभ्यर्थी शामिल, कई सेंटरों पर छात्रों को नहीं मिली एंट्री, दो डमी पकड़े

रविवार को राजस्थान में पटवारी के 3,705 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर में 38 जिलों में 1,030 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इस परीक्षा में कुल 6 लाख 76 हजार 11 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक। इस परीक्षा में कुल 6 लाख 858 (88.88%) अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो कि एक बड़ी संख्या है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उत्तरकाशी के धराली में हुए हादसे में सीकर का जवान लापता, चिंता में डूबे परिवार ने मांगी मदद

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही मची थी। इस दौरान राजस्थान के सीकर जिले के शाहपुरा गांव के निवासी भारतीय सेना के जवान हरित सिंह लापता हो गए थे। हरित सिंह की सेना में राजपूताना राइफल्स में तैनाती थी और 5 अगस्त के बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। उनके परिवार के सदस्य पूरी तरह से चिंतित हैं और हर रोज उनके घर के गेट पर उनकी आहट की उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान भाजपा की कार्यकारिणी सूची वायरल, मदन राठौड़ ने बताया फर्जी, कहा-होगी जांच

राजस्थान में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की कथित नई सूची सामने आने के बाद पार्टी में बवाल मच गया। यह सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई और कुछ ही घंटों में विवाद का कारण बन गई। इस सूची में कई नेताओं को अहम पदों पर नियुक्ति दी गई थी, जिसके बाद पार्टी के भीतर नाराजगी का माहौल बन गया। शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की नई टीम की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह सूची सात पेजों की थी, जिसमें कई नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी मिलने की बात कही गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

राजस्थान पटवारी परीक्षा आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान की खबरें रणथंभौर टाइगर रिजर्व डॉक्टर स्मार्ट मीटर भाजपा मदन राठौड़ आरजीएचएस घोटाला राजस्थान टॉप न्यूज आरएएस परीक्षा जवान हरित सिंह जोजरी नदी