छत्तीसगढ़ के धमतरी में धोखाधड़ी
धमतरी में कलेक्टर के नाम से ठगी, सरपंच-सचिव को कार्रवाई का खौफ दिखाकर ऐंठी राशि; पंचायत विभाग में शिकायत
धमतरी में खुद को कलेक्टर बताकर आरोपियों ने सरपंच और सचिव को निशाना बनाया है। सरपंच-सचिव को कार्रवाई का खौफ दिखाकर आरोपियों ने उनसे राशि ऐंठी है। दोनों ने पंचायत विभाग में शिकायत की है।