सुसाइड नोट में बीईओ पर गंभीर आरोप
गुना में सरकारी टीचर के सुसाइड नोट में लिखा- BEO रुपए मांगते हैं, इतने वेतन में परिवार पालूं या बीईओ और जन शिक्षक को रुपए दूं
गुना में सरकारी टीचर ने खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में लिखा कि बीईओ रुपए मांगते हैं, इतने वेतन में परिवार पालूं या बीईओ और जन शिक्षक को रुपए दूं।