नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने आज 35 नई फसलों की वैरायटी को देश को समर्पित की। इसके अलावा पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर (Raipur) के नए परिसर का लोकार्पण किया और कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवार्ड (Green Campus Award) भी वितरित किया।
नई वैराइटी वाली फसलों की खासियत
नई वैराइटी वाली इस लिस्ट में चने की ऐसी फसल (Crop Variety) भी है, जो आसानी से सूखे की मार झेल सकती है। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला चावल भी तैयार किया गया है। इसके अलावा बाजरा, मक्का, बकवीट जैसी फसलों की अलग वैरायटी भी देश को मिलने जा रही है।
किसानों की बढ़ेगी आय: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि और विज्ञान के तालमेल का निरंतर बढ़ते रहना 21वीं सदी के भारत के लिए बहुत जरूरी है। देश के आधुनिक सोच वाले किसानों को 35 नई फसलों की वैरायटी को समर्पित किया जा रहा है और इस कदम से इनकी आय अवश्य बढ़ेगी।
इस दौरान उन्होंने मोदी देते हुए कहा कि हमारे यहां उत्तर भारत में घाघ और बटुरी की कृषि संबंधी कहावतें बहुत लोकप्रिय रही हैं। घाघ ने आज से कई शताब्दी पहले कहा था- जेते गहिरा जोतै खेत, परे बीज फल तेतै देत। यानि खेत की जुताई जितनी गहरी की जाती है, बीज बोने पर उपज भी उतनी ही अधिक होती है।
ग्रीन कैंपस अवॉर्ड भी दिया
नई वैराइटी की फसलों को देश को समर्पित करने के अलावा मोदी कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस पर पीएमओ ने कहा कि यह राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों को ऐसी प्रथाओं को विकसित करने या अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए शुरू किया गया है जो उनके परिसरों को और अधिक हरा-भरा और स्वच्छ बनाएगा, और छात्रों को 'स्वच्छ भारत मिशन' में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा।
35 crop varieties with special traits are being dedicated to the nation. Watch. https://t.co/uVEZATpBZ2
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2021