मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बूंदाबांदी, भोपाल में 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश; दिन का टेम्परेचर घटेगा, रात का बढ़ेगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बूंदाबांदी, भोपाल में 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश; दिन का टेम्परेचर घटेगा, रात का बढ़ेगा

BHOPAL. मध्य प्रदेश में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक, कई इलाकों में 26 जनवरी को बूंदाबांदी हो सकती है। दिन का तापमान कम होगा, लेकिन रात में बढ़ेगा। लिहाजा दिन में ठंड रहेगी, रात में ठंड होगी। 24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इस कारण प्रदेशभर के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो रही है। इस महीने का तीसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 28 जनवरी को आ रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी होगी। हवा दक्षिणी चल रही है, लिहाजा मध्य प्रदेश में उत्तर की तरफ आने वाली हवाओं का असर नहीं रहेगा। 28 जनवरी के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है।





चक्रवातीय घेरा करा रहा बारिश





वेस्टर्न डिस्टरबेंस के अलावा पंजाब में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश होती हुई विदर्भ तक एक ट्रफलाइन गुजर रही है। यह ट्रफलाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रही है, इसलिए मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर और भिंड में हल्की तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, रीवा और सागर संभाग के जिले भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, अनूपपुर और शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।





दिल्ली में भी मौसम बदला





दिल्ली में भी 25 जनवरी को मौसम पूरी तरह से बदल गया। सुबह से आसमान में हल्के बादल थे, जो दोपहर बाद पूरी तरह से छा गए। देर शाम कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस कारण मैक्सिमम टेम्परेचर में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, मिनिमम टेम्परेचर सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। दोपहर में चली तेज हवाओं ने ठंडक का अहसास कराया। 26 जनवरी को भी मौसम नर्म ही बने रहने की संभावना है। 





दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की कमी के कारण नवंबर और दिसंबर में बारिश नहीं हुई। यही स्थिति जनवरी में भी रही। मौसम में बदलाव के कारण 26 जनवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है। 27-28 जनवरी को मिनिमम टेम्परेचर में गिरावट होने की संभावना है। इस कारण से एक बार फिर से ठिठुरन का अहसास होगा। इस दौरान तापमान 6 डिग्री तक रहने का अनुमान है। उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। दिल्ली के जाफरपुर इलाके में सबसे कम 16.6 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज हुआ।



weather news वेदर न्यूज Cold-Rain in MP MP India Weather Forecast Temperature in MP India मध्य प्रदेश में बारिश ठंड एमपी-भारत में मौसम का अनुमान एमपी भारत में टेम्परेचर