संजय गुप्ता, INDORE. मेडिकल कॉलेज और एम्स में प्रवेश के लिए नीट का रिजल्ट चार जून को आया और अब इसकी रैंक की लिस्ट सामने आने के बाद जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है। कुल 720 नंबर के इस पेपर में एक-दो नहीं 67 छात्रों के पूरे अंक आए हैं। इन सभी की रैंक 1 है। इसके पहले बीते साल केवल दो छात्रों के ही पूरे अंक आए थे। इसमें भी सवाल है कि जिनकी 62 से लेकर 69 तक रैंक है उनके सेंटर पास-पास थे। इसमें 68 और 69 रैंक वालों में एक के 719 और दूसरे के 718 अंक है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के पेपर आउट होने की भी खबरें चली थी और पुलिस ने बिहार में कार्रवाई भी की थी, लेकिन इसके बाद भी पर्चा लीक मानकर परीक्षा निरस्त नहीं की गई थी। 24 लाख छात्रों ने नीट का फार्म भरा और 23.33 लाख ने परीक्षा दी थी।
719 और 718 अंक कैसे आ सकते हैं
वहीं 719 व 718 अंक आने पर भी विवाद हो गया है। क्योंकि इसमें एक प्रश्न 4 अंक का होता है और नेगेटिव पर एक अंक कटता है। तो किसी भी गणित से 719 और 718 अंक तो आ ही नहीं सकते हैं। कोई सभी आंसर सही करता तो उसे 720 मिलते, एक छोड़ देता तो 716 मिलते, यदि एक गलत करता तो उसके 715 रह जाते। ऐसे में यह 719 और 718 तो संभव ही नहीं थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह दे रही सफाई
वहीं नीट कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NAT) ने सफाई दी है कि तुलनात्मक रूप से सरल पेपर, ज्यादा रजिस्ट्रेशन, दो सही उत्तर वाले एक प्रश्न और ग्रेस मार्क्स के कारण यह सब हुआ है। एजेंसी का कहना है कि परीक्षा में एक प्रश्न ऐसा आया जिसके हाल ही में एनसीईआरटी बुक में बदलाव के बाद दो सही आंसर थे, इसके चलते 44 छात्रों के अंक 715 से बढ़कर 720 हो गए। वहीं 719 और 718 अंक के लिए कहा गया कि ग्रेस मार्क्स के कारण यह हुआ। जिन छात्रों ने नीट यूजी 2024 के दौरान टाइम लॉस की सूचना दी थी, उन्हें ग्रेस मार्क्स सुप्रीम कोर्ट के आर्डर से दिए गए हैं।
दिल्ली एम्स कैसे मिलेगा- लॉटरी से
अब सवाल यह है कि 67 की रैंक 1 आने के बाद ड्रीम कॉलेज एम्स दिल्ली में प्रवेश कैसे मिलेगा? यहां पर केवल 125 सीट है, इसमें जनरल के लिए 46 सीट है। जानकारों ने बताया कि इसके लिए लॉटरी सिस्टम से ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वैसे देश के 20 एम्स में 2044 एमबीबीएस के पद है। अभी तक एम्स में 680 अंक वालों को प्रवेश मिल जाता था, लेकिन जानकार डॉ. अवनीश पाण्डे बताते है कि अब 700 में भी मुश्किल नजर आ रहा है। 5 मई को NEET 2024 की परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम 14 जून को आना था, लेकिन इसे फिर दस दिन पहले 4 जून को जारी किया गया।
एक-एक रैंक पर दो सौ से ज्यादा बच्चे
डॉ. पाण्डे ने बताया कि एक-एक नंबर पर दो सौ से ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। इंदौर एलन कोचिंग से दो छात्रों ने स्टेट टॉप किया है और उनके 720 में से 715 अंक है, लेकिन रैंकएक ही 201 और दूसरे की 218 है। एक ही नंबर आने पर रैंकका फार्मूला इस तरह होता है कि जिसके बायो में सबसे ज्यादा अंक हो, फिर फिजिक्स में, फिर केमिस्ट्री में। इसके बाद जन्मदिन और यह सब कॉमन होने के बाद अल्फाबेटिकली देखा जाता है। फुल अंक आने वाले को रैंक1 दी जाती है।