Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं। 

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
top news 8 jan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में बनेगा प्रणब मुखर्जी का स्मारक

केंद्र सरकार ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की याद में दिल्ली के राजघाट परिसर में एक विशेष स्मारक बनाने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यह फैसला लिया गया। प्रणब मुखर्जी की बेटी और लेखिका शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इसके लिए आभार और कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने इस फैसले के लिए उनका आभार जताया और इसे अप्रत्याशित सम्मान बताया। इस कदम ने प्रणब मुखर्जी की याद और योगदान को हमेशा के लिए संजोने का रास्ता खोल दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

2. मध्यप्रदेश में तापमान और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरे की मार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन कोहरा छाया रहेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जहां दिसंबर माह के अंत में तेज बारिश हुई उसके बाद कड़ाके की ठंड शुरू हुई अब एक बार फिर से बारिश का अनुमान लगाया गया है  मौसम विभाग ने 12 जनवरी से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

3. सोशल मीडिया पर हत्या का बदला लेने की खुली चुनौती, पुलिस अलर्ट

जबलपुर में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष का मामला अब खतरनाक मोड़ लेता दिखाई दे रहा है। दरअसल बीते दिनों माढ़ोताल थाना क्षेत्र में अजय उर्फ गोलू गिरी गोस्वामी नामक युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए है। अब सोशल मीडिया पर हत्या का बदला लेने की धमकी भरी पोस्ट और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

4. अंतरिक्ष विज्ञानी वी. नारायणन बनेंगे ISRO के नए प्रमुख

केंद्र सरकार ने वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया है। नारायणन 14 जनवरी को संगठन के वर्तमान प्रमुख एस सोमनाथ से पदभार ग्रहण करेंगे। नारायणन अभी तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में स्थित इसरो के एलपीएससी के निदेशक है और नारायणन की विशेषज्ञता रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रोपल्शन में है। 

5. BJP के पूर्व विधायक के घर पर रेड,150 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला आया सामने

सागर में आयकर विभाग ने बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर छापेमारी में करीब 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। इस छापेमारी में नकद राशि के साथ-साथ सोना भी बरामद हुआ है। विभाग ने कारोबारी राजेश केशरवानी के ठिकानों से सात कारें जब्त कीं, जो किसी और के नाम पर थीं, लेकिन उनका इस्तेमाल केशरवानी परिवार कर रहा था।

6 . चीन में भूकंप से 95 की मौत, 130 घायल

चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से 95 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सुबह 9.05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे) आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी। भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत में इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

7 . कैबिनेट बैठक : युवा और किसानों से जुड़े इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार (7 जनवरी) को हुई। साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में प्रदेश की युवा शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार सृजन और किसान कल्याण के लिए अहम योजनाओं पर चर्चा हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

8 . गुलमर्ग में बर्फबारी के बाद एवलांच, 16 राज्यों में घना कोहरा, UP में 25 फ्लाइट लेट

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में मंगलवार सुबह एवलांच आया। इससे पहले इस इलाके में 2 फीट तक बर्फबारी हुई थी। एवलांच के चलते फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है। जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग के अलावा कई जिलों में बर्फबारी हुई। इससे मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड और गुरेज हाईवे बंद कर दिया गया। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 2 से 3 दिन तक बर्फबारी की संभावना रहेगी। उधर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 7 जनवरी से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। शीतलहर भी चल सकती है।

9 . पशुपालकों को प्रति लीटर दूध खरीद पर मिलेगा बोनस, डेयरी कैपिटल बनेगा MP

मध्य प्रदेश के पशुपालकों के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है। बती दें सीएम मोहन यादव ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश को देश की डेयरी कैपिटल बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार अब दूध बेचने वाले पशुपालकों को प्रति लीटर दूध पर बोनस देगी। सरकार ने ये कदम दुग्ध उत्पादन क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए उठाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें... 

10 . कोरोनावायरस जैसे HMPV के 8 केस

कोरोना जैसे वायरस HMPV के देश में 8 केस हो गए हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए। यहां एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का संक्रमित मिला है। दोनों ही बच्चों को लगातार सर्दी-बुखार था। इसके बाद प्राइवेट लैब की जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि इन्हें अस्पताल में भर्ती नही करना पड़ा। इलाज के बाद उनकी स्थिति कंट्रोल में है। इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे। इनमें ज्यादातर बच्चे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

11 . इन 14 तरीकों से हो रहा साइबर स्कैम, जानकर आप भी रह सकते हैं सावधान

मध्य प्रदेश की लड़ली बहनों के लिए साल 2025 उम्मीदों से भरा है। बीते दिनों पेश किए गए सप्लीमेंट्री बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 465 करोड़ और लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 85 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह राशि मुख्य बजट के अतिरिक्त है। इसका मतलब है कि लाड़ली बहना योजना आने वाले समय में भी जारी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

12 . MP में बनेंगे अमेजन-वॉलमार्ट जैसी कंपनियों के ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर

मध्यप्रदेश में बिजनेस और इंडस्ट्री के विस्तार के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में ग्लोबल कंपनियों की लोकल यूनिट यानी कि ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) स्थापित करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। दिसंबर में इस संबंध में एक ड्राफ्ट पॉलिसी जारी की गई थी और जल्द ही इसे आखिरी रूप दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि अगले कुछ सालों में 50 जीसीसी के जरिए लगभग 37 हजार युवाओं को रोजगार के मौके दिए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

13 . तीर्थ यात्रियों को सौगात, सिंधु दर्शन करने के लिए 25 हजार देगी सरकार! 

मध्यप्रदेश में तीर्थ यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा सामने आ सकती है। लद्दाख में होने वाली सिंधु दर्शन यात्रा (Sindhu Darshan Yatra) के लिए प्रदेश सरकार प्रत्येक यात्री को 25 हजार तक की सब्सिडी देने पर विचार कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 2023 में यह घोषणा की थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया। इस बार इस योजना को अमलीजामा पहनाने की उम्मीद जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

14. नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात

बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार (28) की हत्या पर नक्सलियों ने भी दुख जताया है। यही नहीं उन्होंने इस पूरे हत्याकांड की जांच के लिए भी प्रशासन से मांग की है। अमूमन अपनी खुद की ही जन अदालत लगाकर न्याय का दावा करने वाले नक्सली पत्रकार की हत्या के मामले में सरकार से जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में माओवादियों की ओर से एक प्रेसनोट भी जारी किया गया है। माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर इस घटना की निंदा की है। माओवादियों ने पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा की करते हुए खेद व्यक्त किया है। उन्होंने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

15 . 4 साल के निचले स्तर पर आ सकती है GDP

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी, GDP का अनुमान 6.4% पर बरकरार रखा है। एक साल पहले यानी, 2023-24 ये आंकड़ा 8.2% था। सांख्यिकी मंत्रालय ने आज यानी, मंगलवार 7 जनवरी को ये आंकड़े जारी किए। वित्त वर्ष 2022 से सालाना ग्रोथ 7% या उससे ऊपर ही बनी हुई है। यानी GDP ग्रोथ बीते 4 साल मे पहली बार ग्रोथ 7% से नीचे आ सकती है। वित्त वर्ष 2022 में 9.7%, वित्त वर्ष 23 में 7%, वित्त वर्ष 24 में 8.2% की ग्रोथ दर्ज हुई थी।

मध्य प्रदेश MP News top news MP today top news मध्य प्रदेश समाचार Chhattisgarh top news