MP में 3 दिन बारिश: 3 सिस्टम सक्रिय, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी

author-image
एडिट
New Update
MP में 3 दिन बारिश: 3 सिस्टम सक्रिय, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी

भोपाल. मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में 22 जुलाई की रात से बारिश का सिलसिला जारी है। लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शुक्रवार को भी कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। हालांकि, 24 जुलाई से 3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। तीन सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के रडार एक्सपर्ट वेदप्रकाश सिंह ने द सूत्र को बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं एक ट्रफ लाइन हरियाणा, दक्षिणी उत्तरप्रदेश से होकर झारखंड तक जा रही है। इसके अलावा एक ट्रफ लाइन दक्षिणी गुजरात से केरल तट तक जा रही है। इससे बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। यही कारण है कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। हालांकि, 3 दिनों के बाद ऐसा कोई सिस्टम फिलहाल सक्रिय होते नहीं दिख रहा, जो जुलाई के अंतिम दिनों में तेज बारिश कराए।

अब तक प्रदेश में सामान्य से 16 फीसदी कम बारिश

प्रदेश में 1 जून से 23 जुलाई तक सामान्य से 16% कम बारिश हुई है। इस अवधि तक प्रदेश की सामान्य बारिश 344.5 मिमी है, जबकि 290.5 मिमी ही हुई है। प्रदेश के 42 जिले ऐसे हैं, जिनमें सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें मुरैना में 58, पन्ना में 52 और आगर-मालवा में 51% कम बारिश हुई है। इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा बारिश सिंगरौली में हुई है। यहां सामान्य से 66% ज्यादा बारिश हुई है।

बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश

वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, सीहोर, शाजापुर, आगर, देवास, खंडवा, ओंमकारेश्वर, हरदा, धार, मांडू, बड़वानी, झाबुआ, उज्जैन, मंदसौर में रात भर कहीं-कहीं रुक-रुककर और कई जगह पर लगातार बारिश होती रही। इसके अलावा अलीराजपुर, इंदौर, खरगौन, इंदौर, राजगढ़, अशोक नगर, शिवपुरी, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, छतरपुर, ग्वालियर, खजुराहो, पन्ना, रतलाम, नीमच, बुरहानपुर, निवाड़ी, ओरछा, दतिया और मुरैना में सुबह बारिश हुई।

राजधानी में रिमझिम का दौर जारी

राजधानी भोपाल में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। यहां 22 दिन बाद बारिश हुई। इससे तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ गई है। बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में आज शुक्रवार को 4 सेमी तक बारिश हो सकती है।

Madhya Pradesh weather report The Sootr Rain Low Pressure