/sootr/media/media_files/2025/07/13/cg-top-news-13-july-2025-07-13-20-56-13.jpg)
Photograph: (the sootr)
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से, तीखे तेवर दिखाएंगे MLA
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्ता और विपक्ष दोनों ही खेमों ने सत्र को लेकर रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है, इनमें विधानसभा सत्र की रूपरेखा पर गंभीर चर्चा की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ के सुखदेव ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दिव्यांग एथलीट सुखदेव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। सुखदेव ने बेंगलुरु में आयोजित 7वीं ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने यह दूरी महज 4.36 मिनट में पूरी कर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया । यह प्रतियोगिता 11 और 12 जुलाई को आयोजित की गई थी।सुखदेव महासमुंद जिले के रहने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खराब सर्जरी किट के मामले में बोले स्वास्थ्य मंत्री- कंपनी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ में खराब सर्जरी किट मिलने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कुछ लॉट की सप्लाई हुई थी, उसमें से कई बैग की जांच की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आपदा हो या नक्सली हमला, अब छत्तीसगढ़ के पास है 10 मिनट में बनने वाला हाईटेक अस्पताल
आरोग्य मैत्री परियोजना के तहत किसी भी तरह की आपदा आने पर भीष्म मेडिकल क्यूब्स से दस मिनट के भीतर पोर्टबल अस्पताल तैयार हो जाएगा। ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी वार्ड, जीवन रक्षक दवा, वेंटिलेटर सहित कई उपकरण से सुसज्जित इस अस्पताल के एक यूनिट में 2 सौ मरीजों का इलाज करने की क्षमता होगी।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स को इस मेडिकल क्यूब्स से लैस किया गया है। सबसे सुविधाजनक बात यह होगी कि इसे किसी भी आपदाग्रस्त क्षेत्र में हवाई मार्ग से भी पहुंचाया जा सकेगा। यह मेडिकल क्यूब्स सौर ऊर्जा पर आधारित होगा और आपतकाल में बैकअप के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
27 कर्मचारियों पर गिरेगी बर्खास्तगी की गाज, फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे कर रहे थे नौकरी
बिलासपुर। फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी करने का खुलासा हुआ है। मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है। यहां फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी दिलाने वाला गिरोह सक्रिय है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में 2 दिनों में 45 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, सुकमा और नारायणपुर में कमजोर पड़ रही नक्सली ताकत
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम को एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा और नारायणपुर जिलों में बीते दो दिनों के भीतर 45 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया।
इनमें से सुकमा जिले में 23 नक्सलियों ने, जिन पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम था, और नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने, जिन पर 37.5 लाख रुपये का इनाम था, सरेंडर किया। इस घटना ने माओवादी संगठनों को गहरा आघात पहुंचाया है और यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति (2025) तथा नक्सल विरोधी अभियानों का असर अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारतमाला प्रोजेक्ट की टूटी सड़क, फोरलेन की गुणवत्ता पर सवाल
Bharatmala Project Road Broken : कोरबा जिले में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन फोरलेन सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में हुई बारिश के बाद तरदा मुख्य मार्ग पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। यह सड़क अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई है, लेकिन पहले ही टूट-फूट सामने आने लगी है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सिविल इंजीनियर परीक्षा में माइक्रोकैमरा और वॉकी-टॉकी का खेल, बीए परीक्षा में सामूहिक नकल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में परीक्षाओं में नकल का नया और चौंकाने वाला रूप सामने आया है। राम दुलारे स्कूल में आयोजित PWD सिविल इंजीनियर एग्जाम में एक अभ्यर्थी ने हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर नकल की कोशिश की, जिसे NSUI कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया।
वहीं, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बीए भाग-2 के एग्जाम में सामूहिक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 22 छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं में जवाब हूबहू एक जैसे पाए गए। ये घटनाएं न केवल एग्जाम सिस्टम की खामियों को उजागर करती हैं, बल्कि नकल के लिए अपनाए जा रहे नए-नए तरीकों पर भी सवाल उठाती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बदमाशों ने टेली कॉलर बन किया कॉल और महिला से ठग लिए 2.83 करोड़
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट कर महिला से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। बदमाशों ने मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर एक महिला से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की है। बदमाशों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर महिला को तीन महीने तक कॉल करने के साथ ही उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कोल घोटाले में ACB और EOW का बड़ा एक्शन, आरोपी नवनीत तिवारी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध कोल लेवी वसूली मामले में ACB और EOW की टीम ने आरोपी नवनीत तिवारी को गिरफ्तार किया है। नवनीत 2022 में ईडी की रेड के बाद से फरार चल रहा था। ACB की टीम को लंबे समय से उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ समाचार | CG News | Chhattisgarh top news | chhattisgarh breaking news | छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज | top news of chhattisgarh | CG समाचार | छत्तीसगढ़ टॉप न्यूज | Chhattisgarh News