किरण सिंहदेव को ही छत्तीसगढ़ी कमल की कमान , फिर बने प्रदेश अध्यक्ष

Kiran Dev Singh repeat as BJP state president : प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन इनमें से किसी ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Kiran Dev Singh repeat as BJP state president the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kiran Dev Singh repeat as BJP state president :  छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान एक बार फिर से किरण सिंहदेव के हाथ सौंपी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसका ऐलान किया। गुरुवार देर रात वो रायपुर आए। खुद किरण सिंहदेव एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे। उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी नीतिन नबीन भी मौजूद थे।

2 करोड़ हर महीने कमीशन लेते थे लखमा, 2 साल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला

सिर्फ किरण सिंहदेव का ही नाम आया

इससे पहले गुरुवार रात पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया गया। चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने बताया कि तीन सेट में नामांकन आए थे। तीनों में किरण सिंहदेव का नाम था। 

MLA कवासी लखमा के CA पर लटकी तलवार, ये 2 अफसर भी हो सकते हैं गिरफ्तार

जो दावेदार थे, उन्होंने नाम ही नहीं दिया

जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि, इसे लेकर ये नेता स्वीकार तो नहीं कर रहे थे, लेकिन इनकार भी नहीं कर रहे थे। जब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई तो दोनों ही नेता मंच पर किरण सिंहदेव से हाथ मिलाते दिखे, दोनों ने ही अपने नाम आगे नहीं किए।

नक्सलियों ने CRPF जवानों को निशाना बनाया, बीजापुर में IED ब्लास्ट

न्यायधानी रोड एक्सिडेंट में युवा रियल स्टेट कारोबारी की मौत

Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी BJP Chhattisgarh छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष BJP State President Kiran Dev Singh