नवा रायपुर में 122 करोड़ की लागत से विधायकों के लिए नया विश्राम गृह बनेगा। इसके लिए सेक्टर-25 में करीब 45 एकड़ जमीन निर्धारित कर ली गई है। इसके निर्माण में 30 माह लगेंगे। अगले विधानसभा चुनाव से पहले यह बनकर तैयार हो जाएगा। नए विश्रामगृह के लिए 9 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक ब्लॉक तीन मंजिल का होगा। हर मंजिल में तीन फ्लैट होंगे।
ये खबर भी पढ़िए....मैं भी तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स करूंगा... भड़के दोस्त ने ले ली जान
इस तरह कुल 81 फ्लैट बनाए जाएंगे। हर फ्लैट करीब 3500 वर्ग फीट का होगा। इसमें तीन बेडरूम, ऑफिस, बेटिंग रूम, ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, गार्ड रूम, किचन और सर्वेट क्वार्टर होंगे। हर फ्लैट के लिए दो कार पार्किंग के हिसाब से पार्किंग की सुविधा होगी। बीआईपी के लिए अलग से 50 कार की पार्किंग और आगंतुकों के लिए अलग पार्किंग होगी। यहां चारों तरफ से आना-जाना हो सकेगा।
ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
वीआईपी गेस्ट हाउस में 8 कमरे डाइनिंग और किचन भी होंगे
यहां एक वीआईपी गेस्ट हाउस भी बनाया जा रहा है। इसमें आठ कमरे हैं, जिसमें डाइनिंग और किचन भी होंगे। पीडब्ल्यूडी के स्टाफ के लिए भी क्वार्टर बनाए जाएंगे। यह मंत्रालय की बायीं ओर स्थित है। आसपास ही नया विधानसभा भवन भी बन रहा है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निवास तैयार हो चुके हैं। पास ही मंत्रालय, सचिवालय और राजभवन भी बन रहा है।
ये खबर भी पढ़िए....बॉयफ्रेंड के लिए आपस में लड़ीं युवतियां, जड़े तमाचे
ये सुविधाएं भी भी मिलेंगीं
नए विधायक विश्राम गृह परिसर में वाच टावर, पंप हाउस, विद्युत सब स्टेशन, लैंड स्केपिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी। इस कॉम्पलेक्स में स्पोटर्स कॉम्पलेक्स, मल्टीपरपज हॉल, बैंक, स्वास्थ्य सुविधा व प्रशासनिक सुविधा की भी योजना है।
ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश
Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | chhattisgarh news in hindi | chhattisgarh news hindi | CG News | cg news update | cg news today | cg bjp | cg bjp govt