यौन शोषण करने वाले पादरी के लिए कांग्रेस MLA बोलीं-पप्पाजी के...BJP

Pastor Bajinder Singh Congress MLA Kavita Pran Lahre controversy : BJP ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें कविता प्राण लहरे बजिंदर सिंह को दंडवत प्रणाम करती नजर आ रही हैं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Pastor Bajinder Singh Congress MLA Kavita Pran Lahre controversy the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pastor Bajinder Singh Congress MLA Kavita Pran Lahre controversy : चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के चर्चित पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने यौन शोषण के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उनकी सजा पर फैसला सुनाने के लिए 1 अप्रैल की तारीख तय की है।

बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक हैं कविता प्राण लहरे

BJP ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें कविता प्राण लहरे बजिंदर सिंह को दंडवत प्रणाम करती नजर आ रही हैं। विधायक बनने का श्रेय बजिंदर सिंह को देती दिख रही हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें... 1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

इस पर बीजेपी ने कहा कि धर्मांतरण गिरोह के सरगना और एक बलात्कारी की समर्थक, छत्तीसगढ़ की अस्मिता को तार-तार करने वाली बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे को छत्तीसगढ़ वासियों से माफी मांगनी चाहिए। वहीं विधायक के मुताबिक वो सबसे पहले जनप्रतिनिधि हैं। सभी धर्मों के लोगों और समाज के बीच जाती हूं। मैंने कोई गलत नहीं किया।

ये खबर भी पढ़ें... कोंडागांव की महिलाएं छत्तीसगढ़ के लिए बनीं सुपर मॉडल,कमा रहीं मोटे पैसे


बीजेपी की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में ये है

दरअसल, विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है, जिसमें विधायक कह रही हैं कि वह इसी पादरी की वजह से चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं। वीडियो में बजिंदर सिंह दिख रहे हैं। ये वही पादरी हैं जो सभाएं लेते हैं।

पंजाबी ढोल में मेरा यशु-यशु गीत पर वायरल हुए थे। जालंधर में इनकी सभा में कांग्रेस विधायक कविता गईं। वीडियो में दिख रहा है कि वो बजिंदर के करीब खड़ी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का प्रोफसर गिरफ्तार, स्टूडेंट से की गंदी हरकत


बजिंदर सिंह के चरणों पर दंडवत प्रणाम किया

इस दौरान मंच पर पहुंचते ही विधायक कविता ने बजिंदर सिंह के चरणों पर दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद बजिंदर सिंह ने कहा कि मैंने भविष्यवाणी की थी और मैंने कहा था यह राइट प्लेस है, डरना नहीं है। परमेश्वर आपके जीवन में काम करेगा।

इसके बाद विधायक ने हाथ में माइक लिया और हालेलुया कहते हुए अपनी बात की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि, जय मसीह की, प्रभु यीशु मसीह की जय हो। मैं छत्तीसगढ़ से 11 दिसंबर 2022 को प्रभु के दास प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास आई थी।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलवाद खत्म करने सरकार के पास सिर्फ 365 दिन, क्या पूरा होगा टारगेट

 

विधायक ने कहा कि मैं गरीब परिवार की बेटी थी, मेरे पास कुछ भी नहीं था, ना तो गाड़ी थी, ना ही मकान था। प्रोफेट बजिंदर सिंह ने मुझे हैंड प्रेयर करवाया और कहा कि बेटी तू चिंता ना कर 2023 में प्रभु यीशु मसीह तुझे बहुत बड़ा पद देने जा रहे हैं और मैं विधायक बनी।

 

 

छत्तीसगढ़ बीजेपी | बिलाईगढ़ न्यूज | सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

छत्तीसगढ़ बीजेपी बिलाईगढ़ न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज कांग्रेस विधायक CG News cg news in hindi cg news live cg news live news cg news today