बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ कांग्रेस - सपा ने इस पूर्व IAS को दिया समर्थन

सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने की वजह से I.N.D.I.A. गठबंधन द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया गया है। आरबी प्रजापित आईएएस अफसर रहे हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Congress against BJP State President VD Sharma from Khajuraho Lok Sabha seat  SP supported this former IAS द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. खजुराहो लोकसभा सीट ( Khajuraho Lok Sabha seat ) से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( BJP State President VD Sharma ) के खिलाफ इंडिया गठबंधन किस उम्मीदवार को समर्थन देगा, इसकी घोषणा कर दी गई है। सपा के मध्‍य प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव और मध्‍य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी। इन्होंने बताया कि गठबंधन की ओर से ऑल इंडिया फाॅरवर्ड ब्लाक के आरबी प्रजापति  उम्मीदवार होंगे। इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त सभा खजुराहो में रखने का प्रस्‍ताव भी आया। आरबी प्रजापित पूर्व आईएएस अफसर ( RB Prajapit former IAS officer ) हैं।

सपा उम्मीदवार का नामांकन हो गया था निरस्त

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी सपा को दी थी। सपा ने यहां से पूर्व विधायक मीरा यादव को उम्मीदवार बनाया था। मीरा यादव का नामांकन अधूरा होने के कारण निरस्त कर दिया गया था। इसके चलते यहां से इंडिया गठबंधन को किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देना था।

कोई अनबन नहीं

उम्मीदवार की घोषणा में देरी होने पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त किए जाने को लेकर पिटीशन दायर की गई है। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आरबी प्रजापति को संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है। देरी के पीछे कोई अनबन नहीं है।

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी के पूर्व विधायक ने मंच पर अध्यक्ष को जमकर लताड़ा, जानिए वजह

दलबदलुओं से कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को कैसे हो रहा ज्यादा नुकसान, जानें

राहुल के रणनीतिकार उतरे चुनावी रण में, जानिए कौंन हैं ये

नकुलनाथ देशभर में सबसे अमीर उम्मीदवार

BJP state president VD Sharma बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा सीट Khajuraho Lok Sabha seat आरबी प्रजापति RB Prajapit former IAS officer