/sootr/media/media_files/2025/10/31/dgp-kailash-makwana-2025-10-31-15-47-13.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
BHOPAL. मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) का कार्यकाल अब 2026 तक बढ़ा दिया गया है। पहले उनका रिटायरमेंट दिसंबर 2025 में होना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के आधार पर उन्हें दो साल का फुल टर्म दिया गया है। इससे न केवल प्रशासनिक स्थिरता बनी रहेगी, बल्कि नीति और नेतृत्व में भी निरंतरता आएगी।
गृह विभाग ने जारी किए आदेश
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (Director General of Police- DGP) कैलाश मकवाना का कार्यकाल बढ़ाकर अब 2026 तक कर दिया गया है। इस पर गृह विभाग (Home Department) द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले वे दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/31/kailash-makwana-2025-10-31-15-50-53.jpeg)
ये खबरें भी पढ़ें...
जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल का नया फरमान, अब शुक्रवार को छुट्टी, रविवार को होंगी कक्षाएं
इंदौर नगर निगम को संपत्तिकर में झटका, चमेलीदेवी स्कूल के मामले में हाईकोर्ट के ये आदेश
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन में एक्सटेंशन
सुप्रीम कोर्ट ने DGP पद के लिए कम से कम 2 साल के कार्यकाल (Minimum 2-year tenure) की सिफारिश की थी, चाहे अधिकारी की रिटायरमेंट डेट कुछ भी हो। इसी आधार पर गृह विभाग ने कैलाश मकवाना को एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया।
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, किसी भी राज्य सरकार को DGP के पद पर नियुक्त अधिकारी को कम से कम 2 वर्ष का कार्यकाल देना जरूरी है, ताकि मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबावों से मुक्त होकर काम कर सके।
ये खबरें भी पढ़ें...
तीन फर्जी अस्पतालों की शिकायत पहुंची हाईकोर्ट, सामने आए 36 अस्पतालों के फर्जीवाड़े
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने SIR को बताया चुनाव आयोग की देश बांटने की प्रक्रिया
1989 बैच के सीनियर IPS अफसर हैं मकवाना
- कैलाश मकवाना 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
- मकवाना ने 1 दिसंबर 2024 को MP के DGP का कार्यभार संभाला था।
- उनके पहले सुधीर सक्सेना इस पद पर थे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को समाप्त हुआ था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/qimbRAkCZ6PlpCpl4JXr.png )
 Follow Us
 Follow Us