/sootr/media/media_files/2025/11/02/mp-top-news-02-november-2025-2025-11-02-07-35-04.jpg)
ओंकारेश्वर में गूंजेगी बाघों की दहाड़- मध्यप्रदेश को मिली 25वीं वन सेंचुरी
BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को ओंकारेश्वर अभयारण्य (सेंचुरी) बनाने की घोषणा की। इसमें बाघों के साथ ही असम के जंगली भैंसा व गेंडे भी होंगे। यह सेंचुरी खंडवा और देवास जिले को मिलाकर बनाया जाएगा जो 611 वर्ग किलोमीटर का होगा। इंदिरा सागर बांध के डूब क्षेत्र को अभयारण्य से बाहर रखा गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश को मिला आसमान में नया पंख, उज्जैन में बनेगा राज्य का नौवां एयरपोर्ट
BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का नौवां एयरपोर्ट उज्जैन में बनेगा। डॉ यादव ने प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर पीएमश्री हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत भी की। यह सेवा आगामी 20 नवंबर से मिलेगी। पर्यटक अब हेली सेवा के जरिए सेक्टर भोपाल से मढ़ई-पचमढ़ी,इंदौर से उज्जैन-ओंकारेश्वर और जबलपुर से कान्हा-बांधवगढ़ पहुंच सकेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम ने इंदौर में फैक्ट्री हादसे पर जताया दुःख, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा
INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के केट क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि, शनिवार शाम को केट क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना में दो महिलाओं की जलने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में नवंबर का महीना ठंड के साथ बारिश भी लाता है। इस बार भी मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी में भारी वर्षा की संभावना है। नीमच, मंदसौर, उज्जैन और इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है। खरगोन, बुरहानपुर, श्योपुर और मुरैना में भी बूंदाबांदी की संभावना है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में मौसम बदलेगा। भोपाल में दिनभर बादल रहेंगे और शाम को फुहारें पड़ेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर की इस विधानसभा को सीएम मोहन यादव ने बताया अयोध्या, विधायक मालिनी गौड़ को झटका
इंदौर की कौन सी विधानसभा अयोध्या के नाम से जानी जाती है? इसका राजनीतिक जवाब सीधे तौर पर है इंदौर विधानसभा चार। वहीं अब अयोध्या का तमगा दूसरी विधानसभा की ओर जा रहा है। यह विधायक मालिनी गौड़ के लिए झटका है। यह तमगा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खड़गे के RRS बैन वाले बयान पर होसबाले का पलटवार, कांग्रेस चाहे तो चौथी बार भी प्रयास कर ले
JABALPUR. RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जबलपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से जातिगत जनगणना देश के लिए ठीक नहीं है। इससे सामाजिक विभाजन और गहराएगा। उन्होंने कहा कुछ जातियां पिछड़ गई हैं, लेकिन यदि जातिगत आंकड़ों का इस्तेमाल केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया जाएगा तो यह सामाजिक समरसता को तोड़ेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में होगा बड़ा रक्षा कॉन्क्लेव, मेक इन इंडिया मिशन को नई शक्ति देने की तैयारी
एमपी टॉप न्यूज : Jabalpur. जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री जल्द ही एक बड़े राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। यह कार्यक्रम 7 से 9 नवंबर 2025 तक व्हीकल फैक्ट्री स्टेडियम ग्राउंड, जबलपुर में होगा। इस साल की थीम है- स्वदेशीकरण को सशक्त बनाना : वेंडर डेवलपमेंट, प्रदर्शनी और बी2बी बैठकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी की कोशिश, महीने भर में तीसरा IAS बना शिकार
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | DHAR.मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के नाम और फोटो का उपयोग कर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महीने भर में तीन IAS अधिकारियों के नाम से साइबर ठगी की कोशिश प्रदेश में हुई है। ताजा मामला धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का है। आईएएस प्रियंक मिश्रा के फोटो वाले वॉट्सऐप नंबर से ठगी की कोशिश की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में नया सौरभ शर्मा! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले– मंत्री के स्टाफ में पोस्टिंग रैकेट
MP News: मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग फिर एक बार चर्चा में है। इस बार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के स्टाफ से जुड़े कर्मचारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्टाफ के वीरेन्द्र तिवारी और एक रिटायर्ड RTI अधिकारी बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us