MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... राजधानी में स्मार्ट मीटर के विरोध में आज जमकर होगा प्रदर्शन। महाकाली विसर्जन यात्रा में दर्दनाक हादसा, करंट से झुलसे श्रद्धालु। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-06-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे उपभोक्ता, इन 11 मांगों पर जमकर होगा हल्ला बोल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार, 6 अक्टूबर को उपभोक्ता स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। यह विरोध मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन के नेतृत्व में होगा। कार्यक्रम शाहजहानी पार्क में आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य के सभी जिलों से उपभोक्ता शामिल होंगे। इसका उद्देश्य सरकार को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराना है। उपभोक्ताओं की 11 प्रमुख मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा।

जबलपुर महाकाली विसर्जन यात्रा में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आए श्रद्धालु, दो युवकों की मौत, 6 घायल

Jabalpur. कैंट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेमर भीटा में रविवार, 05 अक्टूबर की रात महाकाली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। प्रतिमा वाहन पर करंट फैलने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया। यहां टेमर भीटा निवासी 48 वर्षीय अखिलेश पटेल और 38 वर्षीय चिंटू विश्वकर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कफ सिरप मामले में अब तक 16 की मौत, जांच के लिए एसआईटी गठित, तमिलनाडु दवा कंपनी की होगी जांच

मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर अब 16 हो गई है। रविवार को चार और बच्चों की मौत के बारे में पता लगा है। छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने बताया कि अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें 10 मौतें परासिया में, 3 छिंदवाड़ा शहर में, एक चौरई (छिंदवाड़ा) में और 2 मौतें बैतूल में अलग-अलग दिन हुई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बीच रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई। बैतूल में सिर्फ 9 घंटे में 2 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। भोपाल में शाम के समय तेज बारिश का दौर चला, जिससे भोपाल-इंदौर रोड पर वाहन रेंगते हुए चले। राज्य के कुछ जिलों से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन कई हिस्सों में कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। इससे तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग (RMC नागपुर) ने 6 अक्टूबर के लिए पश्चिमी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव ने असम के उद्योगपतियों से की MP में निवेश की अपील, श्रमिकों को लेकर की ये बड़ी घोषणा

GUWAHATI.मध्यप्रदेश सरकार ने असम में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने का आह्वान किया। सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के निवेश के अवसरों का विस्तार से जिक्र किया, और उद्योगपतियों ने फार्मास्युटिकल से लेकर ईको टूरिजम जैसे क्षेत्रों में निवेश की रुचि दिखाई। असम के गुवाहाटी में आयोजित इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश कार्यक्रम में असम और पूर्वोत्तर भारत के उद्योगपतियों ने एमपी में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कमरा छोड़कर आए हैं, फिर से डेरा डालना है... मोहन भागवत ने पाकिस्तान वापस लेने को लेकर कह दी बड़ी बात

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा सिंधी कैंप स्थित मेहर शाह दरबार के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संघ प्रमुख ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एक हैं। हम सभी सनातनी और हिंदू हैं। हमारे बीच एक अंग्रेज ने फूट डाली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरदार सरोवर बांध की देनदारी चुकाने पर नरम हुआ गुजरात

मध्य प्रदेश और गुजरात के बीच सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों के हिस्से की देनदारी का मामला एक दशक बाद सुलझता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश और गुजरात के मुख्य सचिवों के बीच शनिवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में सहमति बनी है। इस बैठक में पहली बार 10 हजार करोड़ की देनदारी चुकाने पर गुजरात का नरम रुख सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जहरीले कफ सिरप कांड में कटारिया फार्मा सील, जांच रिपोर्ट में पुष्टि के बाद टीम ने की कार्रवाई

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का कारण बने जहरीले कफ सिरप मामले में अब जबलपुर की फॉर्म कंपनी पर कार्रवाई हुई है। रविवार को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने मध्यप्रदेश की जबलपुर की कटारिया फार्मा पर  दोबारा पहुंची और उसकी दुकान और गोदाम को सील कर दिया। जांच में यह पुष्टि हो चुकी है कि इसी फार्मा कंपनी से सप्लाई हुआ सिरप अमानक और घातक पाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले देश को केवल RSS बचा सकता है, कांग्रेस से बीजेपी में आए तुलसी, शुक्ला भी संघ के गणवेश में

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष पर रविवार पांच अक्टूबर को इंदौर में भी जिले के 34 जगहों से करीब  दो लाख स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भागीदारी की। पारंपरिक गणवेश में यह स्वयंसेवक सड़कों पर कदमताल करते हुए निकले। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ संचलन में भागीदारी की। वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व विधायक संजय शुक्ला हो या बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य नेता सभी संघ के गणवेश में शामिल हुए। पथ संचलन का पूरा मार्ग भगवा रंग में रंगा हुआ था।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, विधायक पुत्र एकलव्य पर कार्रवाई की मांग

MP News: मध्यप्रदेश में इंदौर के सीतलामाता बाजार में हुई हिंदू-मुस्लिम राजनीति को लेकर मामला ठंडा नहीं हुआ है। इस मामले में अब पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दो पेज का पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र और हिंदरक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शरद पूर्णिमा से बाबा महाकाल की आरती के समय में बदलाव, मंदिर जाने से पहले जान लें आरती का नया टाइम

एमपी टॉप न्यूज: आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा या कोजागरी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। यह पर्व धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टियों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस विशेष रात को चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से युक्त होकर पृथ्वी पर अमृत वर्षा करता है। वर्ष 2025 में, पूर्णिमा तिथि का आरंभ 6 अक्टूबर, सोमवार को सुबह करीब 11:00 बजे से हो रहा है और इसका समापन अगले दिन 7 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह करीब 9:10 बजे होगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर महाकाली विसर्जन यात्रा स्मार्ट मीटर MP Weather update मोहन भागवत सरदार सरोवर बांध कफ सिरप मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सीएम मोहन यादव बाबा महाकाल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह MP News एमपी टॉप न्यूज मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment