MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... MP के 877 अधिकारी-कर्मचारियों को जॉइनिंग लेटर देंगे CM। वंदे मातरम्@150 अभियान की आज से होगी शुरुआत। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-07-november-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव आज देंगे जॉइनिंग लेटर

मध्यप्रदेश के नव-नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आज, 07 नवंबर का दिन बेहद खास होने वाला है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज प्रदेश के कुल 877 नव-नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों को उनके जॉइनिंग लेटर देंगे। इसमें वन, लोक स्वास्थ्य, और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। सीएम यह जॉइनिंग लेटर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में देंगे।

वंदे मातरम्@150 अभियान की आज से होगी शुरुआत, MP के 10 संभागों में होगा कार्यक्रम

आज से वंदे मातरम्@150 अभियान की शुरुआत हो रही है, जो बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के जरिए रचित मशहूर राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस ऐतिहासिक अवसर को देश और प्रदेश भर में एक उत्सव के रूप में मनाएगी। वहीं एमपी के 10 संभागों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल इस अभियान की शुरुआत करेंगे। यह आयोजन भोपाल के शौर्य स्मारक और भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगा।

केंद्र का बड़ा फैसला: MP में 19 हजार अपात्रों को PDS से किया बाहर

BHOPAL. भारत सरकार ने PDS में पारदर्शिता लाने के लिए शुद्धिकरण शुरू किया है। मध्यप्रदेश में एक लाख 77 हजार165 संदिग्ध हितग्राही चिन्हित किए गए। राज्य सरकार ने 40 हजार 501 का सत्यापन किया। 19 हजार 180 के नाम हटाए गए और 16 हजार 275 को यथावत रखा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 48 घंटे में बदलेगा हवा का रुख, अब ठंड दिखाएगी तेवर, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में इनदिनों मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से सूखा ही रहा। प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम सूखा ही रहेगा। साथ ही तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। अगले कुछ दिनों में हल्की ठंड महसूस हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव : 40 अफसर होंगे रिटायर, IAS-IPS-IFS तीनों सेवाओं पर असर

2026 मध्यप्रदेश में प्रशासनिक बदलाव का साल साबित होगा। राज्य में अखिल भारतीय सेवा के कुल 40 वरिष्ठ अफसरों का रिटायरमेंट होने जा रहा है। इनमें 13 IAS, 16 IPS और 11 IFS अधिकारी शामिल हैं। यह बदलाव प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था दोनों पर व्यापक असर डाल सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मप्र: 55 करोड़ की वसूली के लिए गोपीकॉन की संपत्तियों पर जल निगम की नजर

BHOPAL. मध्यप्रदेश जल निगम फर्जी बैंक गारंटी के जरिये 55 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाली इंदौर की तीर्थ गोपीकॉन कंपनी से रकम वसूलने में जुट गया है। सीबीआई जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने और कंपनी प्रमुख समेत चार लोगों के जेल जाने के बाद अब निगम ने कंपनी से जुड़ी संपत्तियों की खोज शुरू की है। इसके लिए इंदौर व उज्जैन के कलेक्टरों से भी आरोपी कंपनी व उसके सगे संबंधियों की संपत्तियों की जानकारी मांगी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कफ सिरप कांड: कमलनाथ का एमपी सरकार से सवाल, सरकार ने अबतक क्यों नहीं दिया इलाज का खर्च

Chhindwara. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड को लेकर बयान दिया है। साथ ही उन्होंने बच्चों की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की थी। अब तक किसी भी परिवार को इलाज की राशि नहीं मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खजुराहो समेत चार नए रूट्स पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी की हरी झंडी से शुरू होगा सफर

पीएम नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ( Vande Bharat Express ) का उद्घाटन करेंगे। ये ट्रेनें भारतीय रेलवे के नेटवर्क को तेज और प्रभावी बनाएंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस नए रूट्स पर चलेंगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। इन ट्रेनों से यात्रा अधिक आरामदायक और तेज होगी। प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाने से पहले इन ट्रेनों और रूट्स के बारे में जानें... खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर हाईकोर्ट से जस्टिस रुसिया का जबलपुर ट्रांसफर, जस्टिस शुक्ला नए प्रशासनिक जज

INDORE. इंदौर हाईकोर्ट में 10 नवंबर से केस सुनवाई के लिए नया रोस्टर सिस्टम लागू होगा। इसकी वजह जस्टिस विवेक रूसिया का ट्रांसफर होना है। उनका ट्रांसफर इंदौर हाईकोर्ट से जबलपुर हाईकोर्ट में हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर कांग्रेस का ऑडियो कांड दिल्ली पहुंचा, जांच की मांग, प्रभारी बोले- रिकॉर्ड करने वाला बीजेपी का स्लीपर सेल

MP News: इंदौर कांग्रेस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गालियां देने वाला ऑडियो कांड दिल्ली पहुंच गया है। इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी व अन्य को लिखित में शिकायत हो गई है। उधर, मप्र कांग्रेस प्रभारी महेश चौधरी इस मामले को ठंडा करने में जुट गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस में नई लीडरशिप : यश घनघोरिया बने प्रदेश अध्यक्ष

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | BHOPAL. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव खत्म हो गए हैं और यश घनघोरिया ने सबसे ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की है। यश घनघोरिया प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। वे जबलपुर के विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के बेटे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इमरान हाशमी, यामी की शाहबानो केस पर बनी हक मूवी होगी रिलीज, याचिका खारिज

एमपी टॉप न्यूज: देश को हिला देने वाले इंदौर के सबसे चर्चित शाहबानो केस पर बनी फिल्म को लेकर बड़ी खबर समने आई है। अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम धर अभिनीत फिल्म हक रिलीज होगी। इस मूवी को लेकर शाहबानो की बेटी सिद्धीका के जरिए लगाई गई याचिका को इंदौर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह मूवी सात नवंबर को रिलीज हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वंदे भारत एक्सप्रेस तीर्थ गोपीकॉन कंपनी तीर्थ गोपीकॉन इंदौर हाईकोर्ट इमरान हाशमी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पीएम नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश MP News कफ सिरप कांड MP Weather update pds राष्ट्रगीत वंदे मातरम् वंदे मातरम् सीएम मोहन यादव एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment