/sootr/media/media_files/2025/11/09/mp-top-news-09-november-2025-2025-11-09-07-37-26.jpg)
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, डीएसपी में 13 महिलाएं, पन्ना के अजीत मिश्रा टॉपर
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आखिरकार एमपी हाईकोर्ट का फैसला आने के 35 घंटे के भीतर राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 में 229 पदों के लिए हुई थी। इसमें आश्चर्यजनक रूप से नारी शक्ति ने पुलिस विभाग में सक्रियता दिखाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पचमढ़ी में कांग्रेस का मंथन : राहुल गांधी बोले- मिलकर लड़ें, 2028 में सरकार हमारी होगी
पचमढ़ी में शनिवार को राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक की। सूत्रों के अनुसार बंद कमरे में की गई इस बैठक में गुटबाजी का मुद्दा खुलकर सामने आया। राहुल गांधी ने सभी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि अब एकला चलो की जगह सामूहिक निर्णय की संस्कृति अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में मतभेद भुलाकर तालमेल बनाना जरूरी है। राहुल ने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस में PAC और सामान्य समिति की नियमित बैठकें हों, ताकि संगठनात्मक संवाद मजबूत बने। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में अब गुंडों, बदमाशों पर नजर रखने के लिए पुलिस की हाई-टेक ड्रोन पेट्रोलिंग
INDORE. इंदौर में अपराध-बदमाशों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने अब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेज कर दिया है। अब इसके लिए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर हाईटेक ड्रोन पेट्रोलिंग शुरू की गई है। रात को मैदान पर सख्त चेकिंग के बाद अब पेट्रोलिंग को तेज किया गया है। साथ ही आमजन से समन्वय के लिए मोहल्ला समिति की बैठकें शुरू की गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन नौ जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम सूखा ही रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा और ठंडी हवाओं का असर बढ़ेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम सूखा था। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तरी हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ेगा और रात का तापमान भी गिर सकता है। यह अनुमान है कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट होगी, खासकर रात के समय ठंडक महसूस होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिहार चुनाव 2025 : सीएम मोहन यादव बोले- घोड़ी तैयार, बाराती तैयार, लेकिन दूल्हा भाग गया... नाम है राहुल गांधी
BHOPAL. बिहार चुनाव 2025 में प्रचार के लिए पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि घोड़ी भी तैयार, बाराती भी तैयार, लेकिन दूल्हा भाग गया। उस दूल्हे का नाम है राहुल गांधी। वे चुनाव मैदान छोड़कर पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भाजपा एजेंट की तरह काम कर रहा चुनाव आयोग, SIR को लेकर कांग्रेस नेताओं ने लगाए आरोप
BHOPAL. मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग भाजपा एजेंट की तरह काम कर रहा है। पूरा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान केवल भाजपा को फायदा पहुंचाने का कार्यक्रम है। जिससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। यह गंभीर आरोप शनिवार को राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने लगाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सार्थक ऐप से हाजिरी बंद करने की मांग, बोले– रात 11 बजे तक करते हैं ड्यूटी, ऐप 5 बजे हो जाता है बंद
JABALPUR. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। जबलपुर संभाग के न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने इस व्यवस्था को अव्यवहारिक बताते हुए इसे तत्काल बंद करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ANM भी प्रदर्शन करने पहुंचे थे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर एमजीएम कॉलेज की पूर्व डीन डॉ. पूजा गांधी को हाईकोर्ट ने किया तलब, उनकी जिद पर कोर्ट नाराज
jabalpur मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर के एमजीएम कॉलेज की पूर्व डीन डॉ. पूजा गांधी को तलब किया है। डॉ. गांधी ने बलात्कार पीड़िता के गर्भपात से जुड़े मामले में दस्तावेज देने से इनकार किया कर दिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी ने वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, टाइमिंग पर उठे ये सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के बीच 442 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय करेगी। इस मौके पर पीएम ने तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में 100 किमी की रफ्तार से आई स्कॉर्पियो ने तीन इंजीनियरिंग छात्रों को रौंदा, दो की मौत
MP News: इंदौर में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने लोगों की जान ले ली। इस बार शिकार बने हैं तीन इंजीनियरिंग के छात्र। सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शहर में आधी रात को दौड़ी स्कॉर्पियो कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे दो छात्र की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है। तीनों प्रेस्टीज इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर के बीटेक सेकंड ईयर के छात्र हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिना वर्क ऑर्डर शुरू कर दिया इंदौर BRTS तोड़ने का काम, सच्चाई सामने आते ही रुकवाई कार्रवाई
INDORE. इंदौर बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर को तोड़ने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। महापौर द्वारा 1 नवंबर को जेसीबी पूजन के साथ जो काम शुरू कराया गया था, वह दरअसल बिना वर्क ऑर्डर के ही शुरू हो गया था। जब यह बात सामने आई, तो नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई रोक दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us