MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आज, हर जिले में होंगे विशेष समारोह। आज मोहन सरकार कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp-top-news-1 november-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2025: हर जिले में होंगे विशेष समारोह, मुख्य अतिथियों के नाम तय

BHOPAL. 1 नवंबर 2025 (आज) को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में मुख्य अतिथियों की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के कमिश्नर और कलेक्टरों को एक विस्तृत परिपत्र जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्थापना दिवस पर मोहन सरकार कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, जानें क्या है खास

BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को एक और बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा करने वाली है।

यह फैसला 1 नवंबर, 2025 को प्रदेश स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर आधिकारिक रूप से लिया जा सकता है। महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है, जो बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 35 जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी, मौसम में आई ठंडक

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेशभर में ठंड के साथ बारिश का असर साफ नजर आ रहा है। भोपाल में शुक्रवार की शाम के समय रिमझिम बूंदाबांदी हुई। दूसरी ओर, धार, गुना, इंदौर, उज्जैन, खजुराहो, मंडला, सागर, सीधी और उमरिया जैसे जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल का अधिकतम तापमान 24 डिग्री, इंदौर का 23.8, उज्जैन का 22.5 और ग्वालियर का 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गुना, धार, रतलाम, सागर, रीवा, टीकमगढ़ सहित कई शहरों में तापमान 23 डिग्री के करीब या उससे नीचे पहुंच गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने SIR को बताया चुनाव आयोग की देश बांटने की प्रक्रिया

INDORE. भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के बाद मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पूरी प्रक्रिया को उन्होंने देश को बांटने वाली बताया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के फर्जी लेटरपैड से कई अधिकारी-कर्मचारियों संग हो गया खेल, ऐसे खुला मामला

 एमपी टॉप न्यूज :अशोकनगर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (MLA Jagannath Singh Raghuvanshi) के नाम से किसी ने फर्जी लेटर पैड बनाकर शिकायतें कर दीं। इन शिकायतों में कहा गया था कि शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक और अधिकारी राजनीतिक कामों में शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तीन फर्जी अस्पतालों की शिकायत पहुंची हाईकोर्ट, सामने आए 36 अस्पतालों के फर्जीवाड़े

INDORE. शहर के निजी अस्पतालों के संबंध में बड़ा खुलासा सामने आया है। जब संबंधित विभागों में तीन अस्पतालों में चल रहे फर्जीवाड़े की शिकायत की गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। साथ ही, मामले को दबाने की कोशिश की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एक महीने में पूरी होगी CMHO संजय मिश्रा की जांच, भोपाल में जांच दल गठित

JABALPUR. जबलपुर जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ गंभीर आरोपों को लेकर विभागीय जांच संस्थित करने का आदेश जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11 महीने बाद जागा गृह विभाग, डीजीपी मकवाना की रिटायरमेंट फाइल में किया सुधार

BHOPAL. गृह विभाग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के सेवानिवृत्ति आदेश में करीब 11 माह बाद सुधार किया है। संशोधित आदेश के मुताबिक, अब मकवाना नवंबर 2026 तक डीजीपी पद पर बने रहेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जहां संस्कार सिखाए जाते थे, उसी NGO के हॉस्टल में चल रहा था चाइल्ड पोर्नोग्राफी गैंग का अड्डा

INDORE. गरीब और ट्राइबल बच्चों को पढ़ाने व उनका जीवन सुधारने का दावा करने वाला एक प्रतिष्ठित एनजीओ अब शर्मनाक वजहों से सुर्खियों में है। इस एनजीओ को परिवार एजुकेशन सोसायटी के नाम से जाना जाता है। यहां हाउस ब्रदर के रूप में काम करने वाले दो युवक अश्लील वीडियो के नेटवर्क में शामिल पाए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर नगर निगम को संपत्तिकर में झटका, चमेलीदेवी स्कूल के मामले में हाईकोर्ट के ये आदेश

BHOPAL. मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | इंदौर नगर निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। अपनी आय बढ़ाने की कोशिश में है, लेकिन इसी कोशिश को लेकर राजनीतिक विवाद हो चुका है। अब हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश स्थापना दिवस बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज इंदौर नगर निगम MP Weather update
Advertisment