MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार । रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन, 11 अगस्त को 70-80-90% सैलरी केस की सुनवाई। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-top-news-10-august
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायसेन की रेल कोच फैक्ट्री देगी 5 हजार लोगों को रोजगार, राजनाथ ने किया भूमिपूजन, हर साल बनेेंगे 200 कोच

रायसेन जिले के उमरिया में रविवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश को रेल कोच फैक्ट्री की सौगात दी। उन्होंने 18 सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहित भाजपा के मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री ने मध्यप्रदेश को रक्षा उत्पाद निर्माण क्षेत्र के लिए आदर्श बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC Exam 2025 में देरी बन रही छात्रों के लिए संकट, जानिए नया अपडेट

मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2025 (mppsc exam 2025) को लेकर दो याचिकाओं 9253 और 11444/2025 पर 21 जुलाई को सुनवाई हुई थी। चीफ जस्टिस संजीव सचेदवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने आयोग ने परीक्षा का शेड्यूल मांगा था। लेकिन इसके बाद सुनवाई के लिए केस लिस्ट नहीं हुआ है, इसके चलते परीक्षा में फिर देरी की बात उठ रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 11 अगस्त को 70-80-90% सैलरी केस की सुनवाई, क्या आएगा फैसला ?

मध्यप्रदेश में 2019 के बाद सरकारी नौकरी में आए हजारों कर्मचारियों के भाग्य का फैसला अब न्यायपालिका के हवाले है। 70-80-90% सैलरी और तीन साल के प्रोबेशन पीरियड नियम के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका लगी है। इस पर 11 अगस्त यानी सोमवार को अंतिम सुनवाई प्रस्तावित है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11 अगस्त को निकलेगी बाबा महाकाल की पांचवी सवारी, पांच स्वरूपों में दर्शन देंगे भोलेनाथ, जानें रूट और आकर्षण

सावन और भाद्रपद मास के दौरान भगवान महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) की सवारी का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी कड़ी में 11 अगस्त, सोमवार को बाबा महाकाल की पांचवी सवारी निकाली जाएगी। यह भाद्रपद माह की पहली सवारी है जिसका धार्मिक महत्व बहुत अधिक माना जाता है। इस दिन बाबा महाकाल अपने भक्तों को पांच अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देकर उन्हें प्रसन्न करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वोट चोरी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले, सवाल चुनाव आयोग से किया तो BJP क्यों बौखला गई

वोटों की चोरी किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। तब से यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके बाद जहां बीजेपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल के मानसिक संतुलन की जांच कराए जाने को लेकर बयान दिया था। अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे बीजेपी की बौखलाहट का नाम दिया है। साथ ही सरकार के चोरी से बनाए जाने के आरोप भी लगाए हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Alert: भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश

भोपाल, सीहोर, श्योपुर और बड़वानी में रविवार को बारिश हुई। इससे गर्मी और उमस में राहत मिली। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय होने से 13 अगस्त से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। इससे पहले कई जिले तरबतर होंगे। रविवार को हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होंगे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन तक भारी बारिश होगी।  

इंदौर में पदस्थ ACP विवेक सिंह ने मारे थे डकैत, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 22 साल बाद राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक

22 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इंदौर में पदस्थ एसीपी विवेक सिंह चौहान को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक मिलने का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मेरिट के आधार पर उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार की अपील खारिज कर दी। इससे पहले वह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच में भी केस जीत चुके थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खुशखबरी! अब अतिथि विद्वान भी पा सकते हैं कॉलेजों में नियुक्ति, जानें कॉलेजों में नियुक्ति के लिए नए निर्देश

MP के सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के पदों में कई रिक्तियां बनी हुई हैं, जिससे शिक्षा में समस्या आ रही है। इसे दूर करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए समय-सारणी जारी की है। यह कदम कक्षाओं की सामान्य गति बनाए रखने और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल वेस्टर्न बायपास का नया रूट मंजूर: 35.60 किमी लंबी सड़क, 2026 से भूमि अधिग्रहण शुरू

मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) बोर्ड के चेयरमैन और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पश्चिम भोपाल बायपास के नए रूट को मंजूरी दे दी है। यह बायपास 4 लेन पेव्ड शोल्डर के साथ बनाया जाएगा और करीब 35.60 किलोमीटर लंबा होगा। 2026 की शुरुआत से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रिटायर सैनिक ने की लोगों से 4 करोड़ की ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर लगाया चूना, जानें क्या है पूरा मामला

भारतीय सेना से रिटायर हुए सेना के एक जवान राजेश कुमार राजभर ने सेना के अधिकारियों से जान पहचान और संपर्को का इस्तेमाल कर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर यह लोगों से रुपए ऐठता था। इस फर्जीवाडे़ का खुलासा होने के बाद सेना और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह ठगी 4 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज 

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट इंदौर जीतू पटवारी MPPSC एमपी समाचार रायसेन राजनाथ सिंह महाकाल मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें रेल कोच फैक्ट्री
Advertisment