/sootr/media/media_files/2025/10/11/mp-top-news-11-october-2025-10-11-07-40-02.jpg)
केंद्र सरकार के नए नियम से अब बिजली होगी महंगी, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर
केंद्र सरकार ने हाल ही में बिजली सेक्टर में सुधारों की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इसके साथ ही सरकार ने बिजली बिल में संशोधन का मसौदा जारी किया है। इस मसौदे के अनुसार, अब बिजली बिल की दरें पूरी तरह से लागत के आधार पर तय की जाएंगी। इससे यह सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर असर डालेगा।
कफ सिरप कांड: दवा कंपनी का मालिक कोर्ट में पेश, लोगों ने की फांसी की मांग
जहरीला कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक गोविंदन रंगनाथन को शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले की परासिया कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन पर हमले की कोशिश की गई। इस दौरान लोगों और वकीलों ने हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाए। कोर्ट ने रंगनाथन को 10 दिन की रिमांड पर सौंप दिया। बता दें कि कफ सिरप से मध्यप्रदेश में अब तक 25 बच्चों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश का प्रशासनिक ढांचा कमजोर कर रहा आउटसोर्स कर्मचारी सिस्टम
BHOPAL. सरकार एक ओर युवाओं को सरकारी नौकरी के सपने दिखा रही है तो दूसरी ओर सरकार के विभाग और निकायों में मिलने वाले रोजगार के रास्ते भी बंद कर रही है। आउटसोर्स कंपनियों को विभागों के काम की जिम्मेदारी सौंपने से पहले ही हजारों पदों पर नियुक्तियां बंद हो चुकी हैं। ऐसे में प्रदेश बेरोजगार युवा सरकारी घोषणाओं के बीच खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ऐसे ही युवा और आउटसोर्स कंपनियों के जरिए सरकारी विभागों में मामूली वेतन पर का कर रहे शोषित कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है।अब बैंकिंग सेक्टर के आउटसोर्स कर्मचारी भी अब आंदोलन की राह पर प्रदेश के कर्मचारियों के साथ आ गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर से मानसून की विदाई, अब होगा रातों में ठंड का अहसास, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई, जबकि अन्य सभी संभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 3°C तक गिरा, जबकि अन्य जिलों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। चंबल संभाग के जिलों में सामान्य से 5.6°C तक तापमान कम रहा, जबकि इंदौर, ग्वालियर, रीवा और सागर संभागों में तापमान सामान्य से 3.1-4.4°C तक कम रहा। न्यूनतम तापमान इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और रीवा संभागों में 2.1-3.0°C तक गिरा, जबकि अन्य जिलों में तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
1.45 करोड़ के हवाला लूट केस में डीजीपी कैलाश मकवाना की बड़ी कार्रवाई, सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सस्पेंड
SEONI. सिवनी में हवाला के करीब डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने के मामले में एसडीओपी पूजा पांडे को डीजीपी कैलाश मकवाना ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, सिवनी जिले के बंडोल थाना इलाके में पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट और 1.45 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बैतूल में आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद तनाव बढ़ा, प्रशासन ने मुलताई के SHO को हटाया
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में RSS के प्रचारक से मारपीट की घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुलताई थाना प्रभारी को हटा दिया है। इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल लोक की तकिया मस्जिद तोड़ने को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, खारिज की ये अपील
उज्जैन स्थित महाकाल लोक परिसर में तकिया मस्जिद के तोड़े जाने के बाद मामला अदालत में पहुंच गया था। हाल ही में Madhya Pradesh High Court की इंदौर बेंच ने इस मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में उच्च शिक्षा की हालत बद से बदतर, विभाग के मंत्री से लेकर संत्री तक रस्म अदायगी में जुटे
मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था इस वक्त गहरे संकट से गुजर रही है। मंत्री से लेकर संत्री तक सब सिर्फ रस्म अदायगी में व्यस्त हैं, जबकि कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है। प्रदेश के 571 कॉलेजों में केवल 4 प्राचार्य कार्यरत हैं और हजारों प्राचार्य पद रिक्त पड़े हैं। भर्ती प्रक्रिया की सुस्ती और प्रशासनिक लापरवाही ने शिक्षा की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी डीजीपी बताएं- वाहनों पर हूटर और सायरन हटाने पर क्या हुआ, हाईकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण
INDORE. हाईकोर्ट इंदौर द्वारा वाहनों से सात दिन में वाहनों से हूटर और सायरन हटाने, अपात्र फ्लैश लाइट, नंबर वाहन भी हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस वीवीआईपी वाहनों पर हाथ डालने से कतरा रही है। इस मामले में लगी पीआईएएल पर फिर गुरुवार को सुनवाई हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
IFS डीपीसी: सिफारिश निलंबन की थी, मिली आईएफएस बनने की हरी झंडी
एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश राज्य वन सेवा के 24 अधिकारियों को आईएफएस (भारतीय वन सेवा) अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। बुधवार को नई दिल्ली में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। इसमें दो ऐसे अफसरों को भी शामिल किया गया,जिनमें एक की विभागीय जांच जारी है तो दूसरे को निलंबित करने की सिफारिश खुद वन विभाग ने शासन से की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
घटिया दवा के सैंपल फेल फिर भी 150 निर्माता और सप्लायरों को अभयदान
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्य प्रदेश में जानलेवा कफ सिरप ने हड़कंप मचा दिया है। मेडिकल स्टोर्स पर खुलेआम जहरीले कफ सिरप और अमानक दवाओं की बिक्री ने सरकार की निगरानी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सरकार की खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। कफ सिरप से मासूमों की मौत के बाद सरकार और प्रशासन अमानक दवाओं पर सख्ती दिखा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...