MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से...लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: आज खातों में आएंगे 1500 रुपए। MP में ट्राइबल प्राइड डे मनाएगी बीजेपी, राष्ट्रीय पर्व का देगी दर्जा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-12-november
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ladli Behna Yojana : आज लाड़ली बहनों खातों में आएंगे 1500 रुपए, सीएम सिवनी में ट्रांसफर करेंगे राशि

BHOPAL.मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं की निगाहें लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त पर टिकी हैं। इस बार इस योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी। वहीं आज, 12 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिवनी जिले से यह राशि बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इसके तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपये की राशि डाली जाती थी। वहीं इस बार से बहनों के खाते में 1500 रुपये भेजे जाएंगे। इससे राज्य सरकार हर महीने योजना पर लगभग 1857 करोड़ रुपये खर्च करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में आज ट्राइबल प्राइड डे मनाएगी बीजेपी, राष्ट्रीय पर्व का देगी दर्जा

BHOPAL. जनजाति गौरव दिवस (Tribal Pride Day) को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक हुई। इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलों में जनजाति गौरव दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। वहीं, उन्होंने भगोरिया पर्व को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा देने की भी बात कही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश को मिला जल संरक्षण में राष्ट्रीय सम्मान, खरगोन और खंडवा ने भी जीते पुरस्कार

BHOPAL. जल संरक्षण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के प्रयासों को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। मध्य प्रदेश ने एक बार फिर जलशक्ति मंत्रालय के दो जल पुरस्कार अपने खाते में दर्ज कराए हैं। मंगलवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा में खरगोन जिले को पूर्वी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ जिले का, जबकि खंडवा की कावेश्वर पंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। यह राष्ट्रीय सम्मान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 18 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान करेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 17 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP News: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों के जिलों में मौसम आमतौर पर सूखा ही रहा। कुछ जिलों में शीतलहर और तेज शीतलहर का असर देखा गया। वहीं, भोपाल, इंदौर, शहडोल और जबलपुर जिलों में तेज शीतलहर का असर रहा। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में 12 नवंबर के लिए शीतलहर और शीत दिन की चेतावनी जारी की है। तेज शीतलहर का असर भोपाल, राजगढ़, इंदौर, सतना, शहडोल और जबलपुर जिलों में देखने को मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर कांग्रेस ऑडियो कांड में चिंटू चौकसे ने दिग्विजय सिंह को दी सफाई, पर माफी नहीं

Indore. इंदौर कांग्रेस में शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे के ऑडियो विवाद पर सभी पक्ष नरमी दिखा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर आपत्तिजनक शब्दों वाले इस ऑडियो पर अब मामला शांत किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऑडियो की सत्यता पर सवाल उठाए थे। वे विवाद को ठंडा करने में लगे हैं। शिकायतकर्ता देवेंद्र सिंह यादव और चिंटू चौकसे की सुलह बैठक शोभा ओझा के घर हुई। इसके बाद चिंटू चौकसे भोपाल पहुंचे और दिग्विजय सिंह से मिलकर सफाई दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जर्जर सड़कों पर हाईकोर्ट का नोटिस, केंद्र सहित राज्य और कई विभागों को स्थिति सुधारने के निर्देश

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्य प्रदेश की टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सड़कों का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार सहित कई विभागों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान: सचिव-सहायक सचिव की क्या औकात? पंचायत में सरपंच ही असली ताकत

BHOPAL.राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में सरपंचों का एक विशाल सम्मेलन मंगलवार को हुआ। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों सरपंचों से खुलकर बात की। उन्होंने सरपंचों को भरोसा दिलाया, सरकार आपके हर कदम पर साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि अगर काम में कोई दिक्कत आएगी, तो उसे ठीक करना सरकार का काम है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यूनियन कार्बाइड के वकील ने कोर्ट में सीबीआई के आरोप पत्र को बताया दुर्भावनापूर्ण

BHOPAL. यूनियन कार्बाइड से गैस रिसाव त्रासदी से जुड़े क्रिमिनल केस में सुनवाई अंतिम दौर में पहुंच गई है। भोपाल जिला कोर्ट में यूनियन कार्बाइड के वकील ने 92 पेज का दस्तावेज पेश किया। उन्होंने सीबीआई के आरोप पत्र को दुर्भावनापूर्ण बताया। यूका के वकील ने क्रिमिनल केस की दोबारा सुनवाई करने की अपील भी कोर्ट से की है। कोर्ट में 28 जुलाई को प्रकरण की अंतिम सुनवाई के साथ फैसला सुनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC ने 11 माह में तीन रिजल्ट से दिए 703 अधिकारी, 61 डिप्टी कलेक्टर, 57 डीएसपी

INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 8 नवंबर को राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट जारी किया था। साथ ही, चयन सूची भी जारी कर दी गई है। वहीं, आयोग ने पहली बार एक साल में एक नहीं, तीन-तीन राज्य सेवा परीक्षाओं की अंतिम चयन सूची जारी की है। इन परीक्षाओं के जरिए आयोग ने मध्यप्रदेश शासन को कुल 703 नए अधिकारी दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर ट्रक हादसाः क्या किए सुरक्षा उपाय, इंदौर पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट में देंगे जवाब

JABALPUR. एमपी टॉप न्यूज: इंदौर में कुछ दिन पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है। दरअसल इंदौर शहर में कुछ दिनों पहले एक ट्रक अचानक नो एंट्री में घुस गया था। ट्रक ने रास्ते में खड़ी गाड़ियों और राहगीरों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी और करीब 35 लोग घायल हुए थे। इस घटना पर हाईकोर्ट ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Ladli Behna Yojana मध्यप्रदेश Tribal Pride Day जनजाति गौरव दिवस MP Weather update दिग्विजय सिंह चिंटू चौकसे सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना MP News एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment