MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... किसानों को CM ने दी भावांतर की सौगात, डाले 233 करोड़ रुपए। प्रमोशन में आरक्षण : बिना आंकड़े प्रतिशत तय करने पर सवाल। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-14-november
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सोयाबीन किसानों को सीएम ने दी भावांतर की सौगात, 1.33 लाख के खातों में पहुंचे योजना के 233 करोड़

Dewas. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 13 नवंबर को सोयाबीन किसानों को भावांतर योजना के तहत 233 करोड़ रुपए की राशि दी। ये पैसे सीधे 1.33 लाख किसानों के खातों में भेजे गए। देवास में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया, जिनकी कुल लागत 183 करोड़ 25 लाख रुपए थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रमोशन में आरक्षण का मामला : बिना आंकड़े जुटाए आरक्षण प्रतिशत तय करने पर सवाल, जल्द होगा फैसला

जबलपुर। मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण के नियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार, 13 नवंबर को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने केस सुना। याचिकाकर्ताओं ने अदालत में कहा कि राज्य सरकार का यह नियम संविधान के अनुच्छेद 14 और 16(1) का उल्लंघन करता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ऑनलाइन फ्रॉड: सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़-2 में रोल दिलाने के नाम पर ठगी

दहाड़-2 में रोल दिलाने के नाम पर ठगी: INDORE. इंदौर की एक 50 वर्षीय महिला, जो टीवी सीरियल में अभिनय करती हैं, ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। धर्मा प्रोडक्शन का कर्मचारी बनकर ठग ने उन्हें सोनाक्षी सिन्हा की मां का किरदार दिलाने का लालच दिया और फर्जी चयन प्रक्रिया दिखाकर 50,000 रुपये हड़प लिए। धोखे का एहसास होने पर महिला ने तुरंत क्राइम ब्रांच से शिकायत की।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 18 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आज का मौसम

एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों में मौसम सूखा ही रहा। सीहोर, शाजापुर, रीवा, शहडोल, जबलपुर और शिवपुरी जिलों में शीतलहर का प्रभाव था। भोपाल, राजगढ़ और इंदौर जिलों में तेज शीतलहर रही। उज्जैन, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से 3.1°C से 4.4°C तक कम था, जबकि नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से 1.7°C से 2.6°C तक कम रहा।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी पुलिस भर्ती: डॉक्टरेट, इंजीनियर और मैनेजमेंट डिग्रीधारी बनना चाहते हैं सब इंस्पेक्टर-सूबेदार

BHOPAL. मध्य प्रदेश में आठ साल बाद आई पुलिस एसआई- सूबेदार भर्ती में 1.53 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। 500 पदों पर पुलिस अधिकारी बनने के लिए प्रदेश के युवाओं में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा नजर आ रही है। पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने के लिए स्ननातक ही नहीं बल्कि बीटेक, एमटेक, पीएचडी होल्डर भी तैयारी कर रहे हैं। तीन दिन पहले आवेदन की आखिरी तारीख के बाद 15 नवम्बर तक आवेदनों में सुधार का मौका है। जिसके बाद मैदान में शेष रहने वाले अभ्यर्थियों की तस्वीर सामने आ जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े अल फलाह यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के संचालक महू के जवाद सिद्दीकी के खुलासे, पीएससी इंटरव्यू दे चुका

INDORE. दिल्ली ब्लास्ट के आतंकवादियों के अल फलाह यूनिवर्सिटी से तार जुड़े हैं। इस यूनिवर्सिटी का संचालन एक ट्रस्ट के जरिए किया जाता है। यह ट्रस्ट एक समय महू में रहने वाले जवाद अहमद सिद्दीकी ने स्थापित किया है। सिद्दीकी के महू के होने के खुलासे के बाद मध्यप्रदेश पुलिस में हड़कंप मच गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए आयोग ने लिया मेंशन, हाईकोर्ट में यह हुआ

INDORE. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2025 में 11 माह में तीन राज्य सेवा परीक्षाओं के अंतिम रिजल्ट जारी किए हैं। लेकिन राज्य सेवा परीक्षा 2025 एक साल में पूरी कराने का लक्ष्य हाईकोर्ट में लगे केस के चलते अटक गया। इस परीक्षा में 158 पद है। इसी मामले को लेकर एक बार फिर आयोग के अधिवक्ता ने जबलपुर हाईकोर्ट में मेंशन लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP सरकार दे रही वरिष्ठों को मुफ्त तीर्थ यात्रा, बस मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में करें आवेदन, जानें कैसे

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के उद्देश्य से लगातार योजनाएं शुरू कर रही है। जिनमें मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली सामाजिक पहल के रूप में उभरकर सामने आई है। इस योजना के माध्यम से बुजुर्ग नागरिकों को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा कराई जाती है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में सबसे महंगे MPM होम्स 700 करोड़ के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर कोर्ट ने लगाई रोक

INDORE. इंदौर के हाल के समय में सबसे महंगे प्रोजेक्ट में से एक को बड़ा झटका लगा है। यह प्रोजेक्ट हैदराबाद की रियल एस्टेट कंपनी एमपीएम होम्स का था। पूरे 700 करोड़ के लग्जरी फ्लैट के प्रोजेक्ट में जमीन स्वामित्व विवाद का द सूत्र ने खुलासा किया था। इसके बाद रेरा में इस प्रोजेक्ट का आवेदन वापस हो गया था। वहीं, अब कमर्शियल कोर्ट (जिला जज स्तर) इंदौर ने इस पर रोक लगा दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जस्टिस विजय कुमार शुक्ला को HC ने इंदौर बेंच की लीगल सर्विसेज कमेटी का चेयरमैन किया नियुक्त

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी किया है। इस आदेश अनुशार, जस्टिस विजय कुमार शुक्ला को हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी, इंदौर बेंच का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धर्मेन्द्र सिंह ने 12 नवम्बर 2025 को जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

27 फीसदी OBC आरक्षण केस में आज भी सुनवाई नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा चीफ जस्टिस को मेंशन कीजिए

MP News: मध्य प्रदेश में  27 फीसदी OBC आरक्षण केस के लिए सुप्रीम कोर्ट में 12 नवंबर को केस लिस्ट था। वहीं, इस बार ओबीसी वेलफेयर कमेटी की ओर से अधिवक्ता वरुण ठाकुर पेश हुए। उन्होंने कहा कि इसे कल के लिए टॉप पर लिस्ट कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देखते हैं। इसके बाद यह शाम को जारी हुई केस लिस्ट में 13 नवंबर के लिए लिस्टेड हुआ। इसमें अब गुरुवार को भी सुनवाई मुश्किल है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP News मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश हाईकोर्ट MP Weather update सोनाक्षी सिन्हा मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना प्रमोशन में आरक्षण का मामला OBC आरक्षण ऑनलाइन फ्रॉड जस्टिस विजय कुमार शुक्ला एमपी पुलिस भर्ती सोयाबीन एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें MPPSC राज्य सेवा परीक्षा भावांतर योजना दिल्ली ब्लास्ट दहाड़-2 में रोल दिलाने के नाम पर ठगी
Advertisment