/sootr/media/media_files/2025/10/15/mp-top-news-15-october-2-2025-10-15-21-43-32.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
भोपाल गैस त्रासदी: जहरीली राख के लिए हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी नई जगह की रिपोर्ट
: मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी की जहरीली राख के पीथमपुर में दफनाने पर रोक लगा दी गई है। दरअसल गैस त्रासदी मामले में जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस प्रदीप मित्तल की खंडपीठ ने 8 अक्टूबर 2025 को आदेश दिया था। इसमें हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई से पहले वैकल्पिक स्थानों की सूची पेश करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के पास 18.59 करोड़ की संपत्ति, 5.48 करोड़ का सोना, 1.13 करोड़ नकदी
INDORE. इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के 8 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है। भदौरिया के इंदौर-ग्वालियर के आठ ठिकानों पर 15 अक्टूबर बुधवार की सुबह लोकायुक्त ने कार्रवाई की। शुरुआती जांच में धर्मेंद्र के पास से 18 करोड़ 59 लाख की संपत्ति मिली है। भदौरिया के एक आवास से 4 किलो 21 ग्राम सोना मिला। इसका अनुमानित मूल्य 5 करोड़ 48 लाख रुपए है। लोकायुक्त ने उनकी कमाई से 829 फीसदी अधिक संपत्ति पाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 बिना विवाद करवाने खुद ESB गया कोर्ट
INDORE. कर्मचारी चयन मंडल (ESB) भोपाल के जरिए पुलिस विभाग की तीन अहम भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें सिपाही भर्ती, ASI और SI (सब इंस्पेक्टर) भर्ती शामिल हैं। इन तीनों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं। करीब 8500 पदों के लिए यह प्रक्रिया की जा रही है। हाल में जिस तरह भर्ती परीक्षाएं कानूनी विवाद में अटक रही हैं, उसे देखते हुए अब ESB ने एक बड़ा कदम उठाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ग्वालियर में सीएसपी हिना खान ने लगाए जय श्रीराम के नारे तो छा गई चुप्पी, जानें पूरी कहानी
ग्वालियर में अंबेडकर मूर्ति विवाद के बीच एक और नया विवाद सामने आया है। दरअसल, अंबेडकर विवाद के एक पक्ष और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के समर्थक एक मंदिर में सुंदरकांड करना चाहते थे। इस दौरान सीएसपी हिना खान ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो नारेबाजी में बदल गई। इस दौरान सीएसपी हिना खान को 'जय जय श्रीराम, जय जय श्रीराम' के नारे लगाने पड़े। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भावांतर पर मंत्री करण सिंह वर्मा के तर्कों से भड़के सीएम मोहन यादव, बोले- व्यापारी कम में खरीद करेंगे तो आप क्या करेंगे?
मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए भावांतर योजना की राशि को मंजूरी दी है। मंगलवार, 15 अक्टूबर को हुई मोहन कैबिनेट बैठक में इस योजना की राशि तय की गई। लेकिन इस दौरान एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सोयाबीनकी कीमत को लेकर अपनी चिंता जताई। इससे मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भड़क उठे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिस थाने से 55 लाख कैश और 10 लाख के गहने चोरी, पुलिसवाले ने ही कर दिया बड़ा कांड
बालाघाट कोतवाली थाने में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। थाने से 55 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए के गहने गायब हो गए। यह राशि और गहने पुलिस के मालखाने में रखे गए थे। इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब फरियादी अपने पैसे लेने थाने पहुंचे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नई योजनाओं पर अब फाइनेंस फिल्टर : बिना कैबिनेट मंजूरी नहीं शुरू होगी कोई भी स्कीम
Bhopal. राज्य सरकार ने अब नई योजनाओं को शुरू करने से पहले कैबिनेट की मंजूरी अनिवार्य कर दी है। वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 50 करोड़ से अधिक बजट वाली किसी भी योजना पर पहले वित्त विभाग से अनुमति लेना आवश्यक होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
किशोर वाधवानी पर बेवजह याचिका लगाने और जांच आदेश रुकवाने के लिए हाईकोर्ट की दो लाख की कास्ट
Indore. इंदौर के गुटखा किंग किशोर वाधवानी की मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटेलीजेंस ने जून 2020 में उनके ठिकानों पर छापे मारे थे। इसके बाद जीएसटी और कस्टम ड्यूटी डिमांड की गई थी। अब इस डिमांड पर अंतिम फैसला होने वाला है। वाधवानी ने इस फैसले को रोकने के लिए बार-बार याचिकाएं लगाईं। हाईकोर्ट ने अब इस पर तल्ख आदेश जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रेल यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान रखें, 15 अक्टूबर तक रूट रहेगा डायवर्ट
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर 11 से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के दौरान, नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण जोधपुर से चलने वाली पांच प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ट्रेनों की आवाजाही में इस बदलाव के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना हो सकता है, और कुछ ट्रेनों के स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...