/sootr/media/media_files/2025/09/18/mp-top-news-18-september-2025-09-18-07-39-21.jpg)
एम्स की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा: एमपी में फैल रही टीबी के लक्षणों वाली घातक बीमारी
मध्यप्रदेश में इन दिनों एक नई और घातक बीमारी फैल रही है, जो टीबी (Tuberculosis) के लक्षणों से मिलती-जुलती है। यह बीमारी मेलियोइडोसिस (Melioidosis) के नाम से जानी जाती है। पहले यह बीमारी मुख्य रूप से कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा जैसे तटीय क्षेत्रों में पाई जाती थी, लेकिन अब यह तेजी से मध्यप्रदेश में फैल रही है।
भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे का मामला, हाईकोर्ट में सीलबंद टेस्टिंग रिपोर्ट पेश
भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा जहरीले कचरे का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट में गूंजा। बुधवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने रिपोर्ट पेश की। यह रिपोर्ट यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के विनिष्टीकरण से निकली राख की सीलबंद टेस्टिंग समीक्षा पर थी। खंडपीठ में जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस प्रदीप मित्तल शामिल थे। अदालत को यह भी अवगत कराया गया कि राख की आगे और जांच कराई जानी बाकी है। इसलिए अतिरिक्त समय मांगा गया। अदालत ने इस पर सहमति जताते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 8 अक्टूबर तय कर दी। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
एमपी पुलिस भर्ती 2025 : स्पेशल डीजी संजीव शमी ने बताया भर्ती का A TO Z
एमपी पुलिस भर्ती 2025: मध्य प्रदेश में 7,500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है। पुलिस एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन भी जल्द जारी होने वाला है। इसके साथ ही आरक्षक भर्ती में रोजगार पंजीयन और 70, 80, 90 फीसदी सैलरी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि इस मुद्दे पर क्या स्थिति है। इन सवालों पर द सूत्र ने MP पुलिस भर्ती शाखा के पूर्व महानिदेशक और स्पेशल डीजी IPS संजीव शमी से खास बातचीत की। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें...मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सूबे के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि 18, 19, 20 और 21 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। लोगों को इन तारीखों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बुधवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, चंबल, जबलपुर संभागों में बारिश हुई। एमपी के कुछ हिस्सों में मौसम 18 सितंबर भी ऐसा ही रह सकता है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
इंदौर में चूहाकांड के बाद MY अस्पताल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सफाई के लिए दिलाई शपथ
एमपी टॉप न्यूज: इंदौर के एमवाय अस्पताल में हुए दुखद चूहा कांड जिसमें चूहों द्वारा एनआईसीयू में नवजातों को कुतरा गया जिससे दो की मौत हुई, के बाद सीएम मोहन यादव बुधवार को एमवाय पहुंचे। यहां उन्होंने एमवाय के गौरवशाली अतीत की बात कही और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही कलेक्टर, अस्पताल अधीक्षक को सफाई पर निगरानी के आदेश दिए। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर एमपी से रखी देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत सिंगल क्लिक के जरिए राशि ट्रांसफर की। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मौजूद रहे। इन सभी नेताओं ने पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच से एमपीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
जाओ, भगवान से कुछ करने को कहो... खजुराहो में भगवान विष्णु की टूटी प्रतिमा बदलने पर SC का बयान
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति के पुनर्निर्माण की याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने इसे पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) याचिका बताया। इस मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बी आर गवई ने कहा- जाइए और खुद भगवान से कहिए कि वे ही कुछ करें। इसका मतलब था कि अदालत का मानना है कि यह मामला किसी धार्मिक मुद्दे से जुड़ा है, जिसे भगवान से ही हल करवाना चाहिए, न कि अदालत से। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
एमपी पुलिस भर्ती 2025 में चयन के बाद भी इतना ही मिलेगा वेतन, पहले से ही नियम साफ
मप्र की पुलिस सिपाही के 7500 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी हो चुका है। इसके लिए 15 सितंबर से आवेदन भी बुलाए जाने शुरू हो चुके हैं। इसके लिए एमपी कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने रूल बुक जारी कर दी है। इसमें आरक्षण, चयन प्रक्रिया, पद से लेकर वेतन तक की स्थिति साफ कर दी है। लेकिन वेतन नियम को जानकर फिर उम्मीदवारों को झटका लग सकता है।पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत ने महिला को ऑफर की फ्लाइट और होटल, महिला बोली- शर्म करो
इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह को लेकर एक महिला ने वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने रणजीत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो के मुताबिक रणजीत ने उसे मैसेज कर कहा है कि आप इंदौर आ जाओ मैं आपका फ्लाइट और होटल का सारा खर्च उठाउंगा। इस पर महिला ने रणजीत को जमकर लताड़ लगाई है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
SDM ने युवती को किए गंदे मैसेज, बोला- मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं, रिश्तेदारों को भी दी धमकी
मुरैना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सबलगढ़ के एसडीएम (सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट) अरविंद माहौर को एक युवती से फोन पर गाली-गलौज करने के आरोप में हटा दिया गया है। यह मामला मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान सामने आया, जब पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की शिकायत की। परिवार ने आरोप लगाया कि एसडीएम पिछले एक साल से उनकी बेटी को फोन करके गालियां दे रहे थे और मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
एमपी में आदिवासी महिला को मिले एक साथ तीन हीरे, बदली किस्मत, जल्द होगी नीलामी
MP News: मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरों की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। यहां की जमीन किसकी किस्मत बदल दे, यह कोई नहीं जानता। हाल ही में पन्ना जिले के बड़वारा इलाके की आदिवासी महिला विनीता गोंड के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। विनीता को हीरा खदान क्षेत्र में एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
भोपाल गैस त्रासदी: 40 साल बाद भी लंबित मुकदमे, हाईकोर्ट ने कहा-अब और देरी बर्दाश्त नहीं
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिविजनल बेंच ने भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े आपराधिक मामलों की लंबी देरी पर गहरी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि चार दशकों से लंबित मुकदमों का निपटारा प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। न्यायिक प्रक्रिया में हो रही देरी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...