MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! एमपी पुलिस में ASI-सूबेदार के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती; ESB एमपी शिक्षक वर्ग 2 के 10758 पदों का रिजल्ट किसी भी समय; भोपाल कारतूस केस में कलेक्टर ने 30 के लाइसेंस किए निलंबित। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 19 september

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी पुलिस भर्ती 2025 : ASI और ग्रेड 3 सूबेदार पदों के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : एमपी पुलिस भर्ती 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने 2025 में पुलिस विभाग के तहत 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती सूबेदार (अनुसचिवीय), शीघ्रलेखक और सहायक उप निरीक्षक ( ASI ) के ग्रेड 3 के क्लेरिकल पदों पर होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ESB एमपी शिक्षक वर्ग 2 के 10758 पदों का रिजल्ट अब किसी भी समय, आखिरी साइन बाकी

कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 2 व अन्य कुल 10758 पदों के लिए ली गई परीक्षा के अटके रिजल्ट पर बड़ी खबर आ गई है। हाईकोर्ट के रिजल्ट जारी करने की मिली राहत के बाद 20 दिन से इस पर काम चल रहा था और अब यह तैयार हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

The Sootr की खबर का असरः भोपाल कारतूस केस में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 30 और लोगों के लाइसेंस निलंबित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेल कोटे के कारतूसों का अवैध इस्तेमाल हो रहा है। इस मामले को लेकर Thesootr लगातार मुहिम चला रहा है। द सूत्र की खबर का असर दिखने लगा है और प्रशासन में इससे हड़कंप मचा हुआ है। कारतूस-हथियारों के अवैध इस्तेमाल से के खुलासे के बाद प्रशासन ने 30 और लोगों के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबित मामलों का दबाव अब एक नए कदम से कम करने की कोशिश होगी। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शनिवार (20 सितंबर) से एक साथ 10 स्पेशल सिंगल बेंच गठित करने का आदेश दिया है। यह संभवतः हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर विशेष पीठों का गठन किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई बुंदेलखंड राज्य की मांग, जानें और क्या बोले

बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग की। मध्यप्रदेश के छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने से क्षेत्र में विकास और प्रगति हो सकता है। उनका मानना है कि यह कदम बुंदेलखंड के लोगों के लिए फायदेमंद होगा और क्षेत्र में गति आएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

टीचर ट्रांसफर मामला : पहले आदेश को माना, अब सीनियरिटी की कर रहे मांग, HC ने खारिज की याचिका

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जबलपुर की सिंगल बेंच ने एक अहम फैसले में साफ कर दिया है कि अगर कोई अभ्यर्थी विभागीय आदेश को मान लेता है और उसके अनुसार कार्यवाही भी कर देता है, तो बाद में उसी आदेश के खिलाफ जाकर सीनियरिटी और पिछली सेवा के लाभ की मांग नहीं कर सकता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्वालियर में कंप्यूटर बाबा का बयान: गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लगे रोक

कंप्यूटर बाबा मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे, जहां पर उन्होंने साधु-संतों के साथ मिलकर गौ रक्षा के लिए धन संग्रह किया। इसके अलावा, नवरात्रि में मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध और गौ माता को 'राजमाता' का दर्जा देने की भी वकालत की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिंगरौली में मिली सोने की खान, अडानी ग्रुप निकालेगा 5 साल में 1.83 लाख किलो गोल्ड

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सोने की खदान मिली है। यहां के चितरंगी क्षेत्र में स्थित चकरिया गोल्ड ब्लॉक (Chakriya Gold Block) में सोने का विशाल भंडार पाया गया है। इस खदान से कुल 1,83,56,000 किलोग्राम (1.83 लाख किलो) सोना निकाला जाएगा। इस सोने की खदान का ठेका अडानी ग्रुप की सहयोगी कंपनी, गरिमा नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड (Garima Natural Resources Pvt Ltd) को पांच साल के लिए सौंपा गया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दशहरे पर सोनम रघुवंशी समेत 11 महिलाओं के जलेंगे पुतले, विधायक उषा ठाकुर ने किया समर्थन

मध्य प्रदेश के इंदौर में इस बार दशहरा (Dussehra) का पर्व कुछ अलग ही रूप में मनाया जाएगा। महालक्ष्मी नगर स्थित मेला मैदान पर पारंपरिक रावण दहन के बजाय 11 मुखी शूर्पणखा का पुतला जलाया जाएगा। इस पुतले पर उन महिलाओं की तस्वीरें होंगी, जिन्होंने अपने पतियों या मासूम बच्चों की हत्या जैसी जघन्य अपराधों को अंजाम दिया हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BJP विधायक सुरेंद्र पटवा से कोर्ट ने कहा- इतने बड़े हो गए टीआई को घर से भगाएंगे, क्यों न जेल भेजें, पसीने में भीगे पटवा

मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान में रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ निकले गिरफ्तारी वारंट के बाद आखिरकार वह गुरुवार को इंदौर की एमपी-एमएलए (MP-MLA) कोर्ट में पेश हुए। लेकिन इस दौरान कोर्ट ने उन्हें ऐसी फटकार लगाई कि वह पसीने-पसीने हो गए। आखिर में शाम को उनकी जमानत मंजूर हुई और राहत मिली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिंगरौली में सोने की खदान मिली टीचर ट्रांसफर मामला पंडित धीरेंद्र शास्त्री भोपाल कारतूस केस ESB एमपी पुलिस भर्ती 2025 एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment