MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... MP में दशहरे की धूम। गांधी जयंती पर एमपी के जेलों से इतने कैदियों की होगी रिहाई। OBC आरक्षण केस के पहले विवाद, रिपोर्ट पर सरकार की चेतावनी। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर..

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
mp-top-news-2-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP में दशहरे की धूम, प्रदेश में विजयादशमी पर रावण दहन की भव्य तैयारी

मध्य प्रदेश में इस वर्ष दशहरा महोत्सव की धूम मची हुई है। प्रदेश भर में रावण दहन की भव्य तैयारी हो चुकी है। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में आज विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। भोपाल के छोला दशहरा मैदान में 79 साल पुरानी परंपरा के तहत 51 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा। वहीं कोलार में 105 फीट ऊंचा रावण जलाया जाएगा। इंदौर में भी 111 फीट ऊंचे रावण के साथ भव्य शोभायात्रा और युद्ध की झलक देखने को मिलेगी। उज्जैन में रावण का रूप आतंकवादी के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।

गांधी जयंती पर एमपी के इन जेलों से इतने कैदियों की होगी रिहाई, सरकार ने दिया आदेश

महात्मा गांधी के 156वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश सरकार ने 111 सजायाफ्ता कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया। यह फैसला कैदियों के अच्छे आचरण को देखते हुए लिया गया है। इन कैदियों ने जेल में रहते हुए सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। गांधी जयंती के मौके पर उन्हें विशेष माफी दी गई है। राज्य के जेल विभाग के आदेश के अनुसार, ये 111 बंदी मध्यप्रदेश की विभिन्न जेलों में थे। उन्हें अच्छे आचरण और जेल प्रबंधन से सहयोग के आधार पर रिहा किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

OBC आरक्षण केस के पहले बड़ा विवाद, रिपोर्ट के पन्ने सामने आए तो सरकार ने दी चेतावनी

INDORE. मप्र की राजनीति की सबसे उठापटक वाले 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के पहले बड़ा विवाद हो गया है। मप्र शासन ने हाईकोर्ट में 15 हजार पन्ने की रिपोर्ट पेश की है। इसमें विविध आयोगों की रिपोर्ट भी लगी हुई है। इसी में लगी एक महाजन रिपोर्ट के कुछ पन्ने बाहर आए हैं, जिसे लेकर बीजेपी सरकार को सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है और आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी सरकार हिंदू विरोधी है। इन पन्नों के बाहर आने और सरकार के घिरने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने दो पन्नों का चेतावनी पत्र जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एनसीआरबी की रिपोर्ट: सामाजिक प्रतिष्ठा के चक्कर में एमपी में सबसे ज्यादा सुसाइड

मध्य प्रदेश में साल 2023 में आत्महत्या के 15662 केस सामने आए हैं। ये मामले एनसीआरबी ने अपने आंकड़ों में दर्ज किए हैं। आत्महत्या की यह संख्या राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है। देश में आत्महत्या का औसत 12.3 है जबकि 2023 में मध्य प्रदेश में आत्महत्या का औसत 18 रहा है। सामाजिक प्रतिष्ठा को चोट पहुंचने और प्रेम संबंधों के दरार आने की वजह से जान देने के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश से रिकॉर्ड किए गए हैं। प्रदेश में सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने, वैचारिक वैमनस्यों की वजह से 231 लोगों ने जान गंवाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले चार दिन बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मानसून की विदाई के बीच मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है। दशहरे के दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 1 से 3 अक्टूबर तक बिजली गिरने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 4 और 5 अक्टूबर को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में इंदौर के विनोद अग्रवाल फिर मप्र में नंबर 1 अमीर, ईडी छापे में घिरा पाथ ग्रुप भी

भारत के सबसे अमीरों की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी हो गई है। देश के सबसे अमीर में मुकेश अंबानी और उनका परिवार 9.54 लाख करोड़ रुपए के साथ नंबर वन है, वहीं गौतम अदाणी व परिवार 8.15 लाख करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है। इस बार लिस्ट में 1000 करोड़ व उससे अधिक संपत्ति वाले 1,687 व्यक्तियों को शामिल किया गया। सभी अमीरों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपए है, जो भारत के जीडीपी का लगभग आधा है। मप्र से एक बार फिर नंबर वन पर विनोद अग्रवाल है। वहीं ईडी छापे में घिरा पाथ ग्रुप भी इस लिस्ट में शामिल है, हालांकि उसकी संपत्ति बीते साल से घट गई है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिस्किट के पैकेट में पाकिस्तानी झंडा, प्रोपेगैंडा फैलाने बच्चों का सहारा, एमपी से राजस्थान तक हलचल

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट और उससे सटे राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बच्चों ने जब किराने की दुकान से बिस्किट के पैकेट खरीदे और उन्हें खोला, तो अंदर से हरे और सफेद रंग के गुब्बारे निकले। इन गुब्बारों को फुलाने पर उन पर पाकिस्तानी झंडा (Pakistani Flag) और उर्दू में "जश्न-ए-आजादी पाकिस्तान 14 अगस्त" (Jashn-e-Azadi Pakistan 14 August) छपा हुआ पाया गया। यह देखते ही परिवारों के होश उड़ गए और इलाके में आक्रोश फैल गया।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर DAVV का यू-टर्न, प्रेस रिलीज में कहा कि Gen Z जैसा कुछ नहीं, उधर कुलपति के बयान, थाने की शिकायत में जिक्र

एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश के इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में रैगिंग कांड के बाद हुए जेन जी (Gen Z) मामले में अब विश्वविद्यालय ने मंगलवार देर रात 11 बजे यू-टर्न ले लिया है। विश्वविद्यालय ने भारी विवाद और चौतरफा आ रहे दबावों के बाद इस मामले से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि जेन जी जैसा कुछ भी नहीं है। उधर एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट, खुद थाने में विश्वविद्यालय द्वारा दी गई लिखित शिकायत और कुलपति राकेश सिंघई के बयान में जेन जी का जिक्र किया गया है। यह बात प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक के बाद कही गई, अब सवाल यह है कि बोर्ड की बात सही है या एंटी रैगिंग कमेटी, खुद विश्वविद्यालय द्वारा थाने में दी गई शिकायत या कुलपति का बयान सही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिलीप किरार पर परिवहन घोटाले का आरोप, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला

जबलपुर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन में हुए कई लाख के लेन-देन से जुड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक दिलीप किरार (सेवानिवृत्त) और निजी एजेंसी M/s JMR Agency के संचालक राकेश रजवारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी परिवहन विभाग ने आम लोगों को दी खुशखबरी, रजिस्ट्रेशन और लर्निंग लाइसेंस सहित 51 सेवाएं अब ऑनलाइन

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें : मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए 31 नई सेवाओं को फेसलेस कर दिया है। इसी के साथ अब कुल 51 सेवाएं लोगों के लिए घर बैठे उपलब्ध होंगे। इसका मतलब यह है कि अब आम लोग ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध होगी। इन सेवाओं में लर्निंग लाइसेंस जारी करना, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, वाहन रजिस्ट्रेशन और वाहन का ट्रांसफर जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दशहरा एनसीआरबी ओबीसी आरक्षण मध्यप्रदेश सरकार OBC आरक्षण गांधी जयंती MP Weather update हुरुन इंडिया रिच लिस्ट एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment