MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्‍य प्रदेश की टॉप खबरों से... अशोकनगर के नए कलेक्टर हो सकते हैं आईएएस साकेत मालवीय। सोफिया कुरैशी से विजय शाह की माफी पर SC बोला- बहुत देर हो गई।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp top news 20 january 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अशोकनगर कलेक्टर पर 3 करोड़ रुपए मांगने का आरोप? आनंदपुर धाम ने दिल्ली में की शिकायत

अशोकनगर जिले को जल्द नया कलेक्टर मिल सकता है। अब अशोकनगर के नए कलेक्टर हो सकते हैं साकेत मालवीय। 2014 बैच के आईएएस साकेत मालवीय इस रेस में सबसे आगे हैं। वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर उनका नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सोफिया कुरैशी केस में विजय शाह की माफी पर SC में सुनवाई, कोर्ट बोला- बहुत देर हो गई, सरकार से मांगा जवाब

कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह की माफी को लेकर आज (19 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई है। इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट सख्त नजर आ है। कोर्ट ने कहा, अब माफी मांगने में बहुत देरी हो चुकी है। शाह के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है, फिर भी राज्य सरकार ने अब तक अभियोजन की मंजूरी नहीं दी है। इसी बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सख्त सवाल किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस का आरोप : आनंदपुर धाम की ब्लैकमनी मैनेज कर रहे तीन IAS, अफसर बोले- कानूनी कार्यवाही करेंगे

BHOPAL. कांग्रेस ने अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इस आश्रम में कई सालों से अवैध गतिविधियां चल रही हैं। जिनमें युवकों का शोषण और देह व्यापार के रैकेट का संचालन हो रहा है। अहिरवार ने प्रदेश के तीन आईएएस पर ट्रस्ट के कालेधन को मैनेज करने का आरोप भी लगाया। इधर तीनों अफसरों ने thesootr से कहा कि वे ऐसे झूठे आरोपों पर एक्शन लेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में मौसम का यू-टर्न, कड़ाके की ठंड से मिली राहत

20 जनवरी 2026 को भोपाल में सुबह हल्की धुंध हो सकती है, लेकिन कड़ाके की सर्दी नहीं होगी। अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिन में हल्की धूप मिलेगी, जिससे राहत मिलेगी। सुबह हल्का कोहरा छा सकता है। इससे विजिबिलिटी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन दिन बढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा। मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, और निवाड़ी जिलों में अगले 24 घंटों में मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर पर हमला, सिर में गंभीर चोट

मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई है। धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया है। यह हमला उनके खेत पर किया गया है। इस हमले में विधायक के सिर पर पत्थर लगने से उन्हें गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हाल ही में विधायक कालू सिंह ठाकूर ने आरोप लगाया था कि एक महिला ने उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रही है। इसी कारण वे इन दिनों चर्चा में भी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

याचिका लेकर हाईकोर्ट पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा- अतिरिक्त काम करा रही सरकार

एक के बाद एक कर्मचारी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। मामले हाईकोर्ट पहुंच रहे हैं और सरकार की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने सरकार से समान काम के बदले समान वेतन और तृतीय श्रेणी कर्मचारी का दर्जा मांगा। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की याचिका पर जस्टिस विशाल धगट की कोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब तलब किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हाईकोर्ट ने खारिज की छठवें वेतनमान पर तत्कालीन शिवराज सरकार की अपील

मध्यप्रदेश के हजारों पंचायतकर्मियों के फायदे से जुड़ी खबर आई है। 70-80-90 फीसदी सैलरी केस के बाद हाईकोर्ट में सरकार की एक और कानूनी हार हुई है। करीब तेरह साल पुराने मामले में पंचायतकर्मियों को बड़ी राहत मिली है। पंचायतकर्मियों ने तत्कालीन शिवराज सरकार के छठवें वेतनमान से संबंधित आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका पेश की थी। जिस पर सिंगल बेंच ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया तो सरकार भी अपील में चली गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीधी भर्ती पर सवाल: मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों की लड़ाई HC पहुंची

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में एसोसिएट प्रोफेसर के 40 पदों पर सीधी भर्ती को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत योग्य प्रोफेसर्स ने प्रमोशन न देकर सीधी भर्ती को गलत बताया है। मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जहां भर्ती प्रक्रिया को याचिका के अंतिम फैसले के अधीन कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छिंदवाड़ा बीजेपी अध्यक्ष शेषराव यादव का शर्मनाक बयान, बोले- छोटे समाज के लोग हमारे ऊपर आकर बैठ जाते हैं

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की सियासत एक बार फिर बयानों के भंवर में फंस गई है। हाल ही में पाल समाज के एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का एक विवादित बयान सामने आया है। इस बयान के बाद जिले में ब्राह्मण समाज समेत कई अन्य वर्गों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि जब यादव यह विवादित बातें कह रहे थे, तब मंच पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शिक्षा विभाग का फैसला: एमपी के 323 सरकारी कॉलेजों में बनेंगी कंप्यूटर लैब

MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश की डिजिटल शिक्षा को मजबूती देने के लिए बड़ा निवेश करने जा रहा है। विभाग ने प्रदेश के 323 सरकारी कॉलेजों में 20 सीटर कंप्यूटर लैब बनाने का निर्णय लिया है। इस पहल की सबसे खास बात यह है कि इसका लाभ केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सुदूर कस्बाई क्षेत्रों के कॉलेजों को भी समान रूप से आधुनिक बनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भागीरथपुरा रहवासियों का आरोप: 50 से ज्यादा मौतें, शमशान का रजिस्टर छिपाया, मुआवजा अभी भी तय नहीं

एमपी टॉप न्यूज। भागीरथपुरा में मौतों का सच क्या है। क्या मौतें छिपाई जा रही हैं। जब इंदौर में 15 मौतें हो चुकी थीं, तब प्रशासन केवल 4 मौतें ही मान रहा था। बाद में दबाव के चलते डेथ ऑडिट कराया गया। इसमें कुल 21 मौतों का एनालिसिस किया गया है। इसमें से 15 मौतों का कारण डायरिया माना गया है। इस मामले में 20 जनवरी को हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होना है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी। इस मुलाकत के बाद इस बातचीत का 8 मिनट का वीडियो जारी किया गया है। इसमें रहवासियों और पीड़ितों ने साफ आरोप लगाए हैं कि मौतें छिपाई गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरकार की बेरुखी पर अर्द्धनग्न होकर निकले शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें।स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग नियुक्ति ही नहीं कर पा रहा है। दो साल पहले दोनों विभागों के लिए कराई गई पात्रता और चयन परीक्षा के बाद भी केवल 2901 पद ही भरे जा सके हैं। वहीं हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पात्रता और चयन परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति की आस लगाए भटक रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP News मध्यप्रदेश अशोकनगर कलेक्टर एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment