MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... IAS IPS अफसरों के नाम पर हर हफ्ते बन रही 30 फर्जी प्रोफाइल। इंदौर की रीना बनीं MP महिला कांग्रेस अध्यक्ष, अहिरवार का पत्ता कटा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-20-november-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IAS-IPS अफसरों के नाम पर बढ़ी ठगी, हर हफ्ते बन रही 30 फर्जी प्रोफाइल

BHOPAL. सोशल मीडिया पर अफसरों के नाम से ठगी बढ़ी है। हर हफ्ते 30 फर्जी प्रोफाइल बन रही हैं। जालसाज उनकी फोटो कॉपी कर लोगों से पैसे मांगते हैं। मध्यप्रदेश साइबर सेल ने यूजर्स को प्राइवेट मोड अपनाने की सलाह दी है। साइबर सेल के अनुसार ठगी की ज्यादातर हरकतें राजस्थान के भरतपुर से चल रही हैं।

इंदौर की रीना सैतिया बनीं मप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष, अहिरवार का पत्ता कटा

INDORE. कांग्रेस ने एमपी महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सीधे दिल्ली से नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं। सांवेर की एससी नेता रीना सैतिया को मप्र महिला कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। इस आदेश के जरिए एक बार फिर नियुक्तियों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी पावर दिखाई है। यह पूरी तरह से उनके द्वारा कराई गई नियुक्ति है। सैतिया पूर्व कांग्रेस विधायक, सांसद प्रेमचंद गुड्ढु की बेटी है, जिन्होंने साल 2023 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रतलाम में SIR सर्वे के दौरान नायब तहसीलदार और BLO पर हमला, जान बचाकर भागी टीम

Ratlam. रतलाम के बासिंद्रा में बुधवार को SIR टीम पर हमला हुआ। दरअसल प्रशासन की टीम एसआईआर सर्वे करने गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। हमले में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और BLO विक्रम सिंह घायल हो गए। दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। पूरा मामला सैलाना विधानसभा क्षेत्र का है। नायब तहसीलदार पर हमला की सूचना अधिकारियों को दी गई। इसके बाद एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: प्रदेश में पारा 5 डिग्री पर, 21 नवंबर तक शीतलहर की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा ने एमपी में पारा 5 डिग्री तक पहुंचा दिया। मौसम विभाग के अनुसार, सर्द हवाओं का दौर गुरुवार तक जारी रहेगा। विभाग ने भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर और शाजापुर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। 20 नवंबर को दिनभर ठंडी हवा चलेगी। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में 21 नवंबर को भी शीतलहर चलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SIR पर चुनाव आयोग के सीधे बोल- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर कलेक्टर और चुनाव अधिकारी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

विशेष गहन पुनरीक्षण (special intensive revision mp) के मध्य प्रदेश में धीमे काम ने अब अधिकारियों को संकट में डाल दिया है। बुधवार सुबह भारत निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश में धीमी रफ्तार पर आयोग ने नाराजगी जाहिर की। खासकर इंदौर, भोपाल और ग्वालियर जिला प्रशासन पर आयोग जमकर बरसा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मेडिकल पीजी में सिर्फ मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को मिल रहा मौका, 50% से अधिक आरक्षण असंवैधानिक: HC

JABALPUR. एमपी से MD या MS करने की आस लगाए MBBS graduates को तगड़ा झटका लगा। दरअसल ये नोटिफिकेशन 3 सितंबर 2025 को जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन में इंस्टीट्यूशन प्रेफरेंस देने की जानकारी थी। जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश के रजिस्टर्ड मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस नहीं किए हैं, वे काउंसलिंग के लिए अयोग्य हो गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रतलाम में SIR सर्वे के दौरान नायब तहसीलदार और BLO पर हमला, जान बचाकर भागी टीम

Ratlam. रतलाम के बासिंद्रा में बुधवार को SIR टीम पर हमला हुआ। दरअसल प्रशासन की टीम एसआईआर सर्वे करने गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। हमले में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और BLO विक्रम सिंह घायल हो गए। दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। पूरा मामला सैलाना विधानसभा क्षेत्र का है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आरजीपीवी की एसएसआर में बड़ा फर्जीवाड़ा, अधिकारियों को बना दिया फुलटाइम टीचर

MP News: भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) को हाल ही में नैक से ए++ ग्रेड मिला था। इस पर सवाल उठने लगे थे। वहीं, अब इसकी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (SSR) में भी विवाद हो गया है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में कई दावे ऐसे हैं, जो वास्तविकता से मेल नहीं खाते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिख दंगों में कमलनाथ की भूमिका पर फिर सवाल, सिरसा की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा केंद्र और पुलिस से जवाब

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 दंगों में कमलनाथ की कथित भूमिका पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीजी बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़ में एमपी का जवान शहीद, टॉप कमांडर सहित 7 नक्सली ढेर

RAIPUR/BHOPAL. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर सुरक्षाबलों ने शीर्ष नक्सली देवजी सहित सात नक्सलियों को ढेर कर दिया। देवजी पोलित ब्यूरो सदस्य के साथ संगठन का महासचिव भी था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7500 करोड़ के इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में ये चूक, यह बनाना ही भूल गए इंजीनियर

INDORE. मध्य प्रदेश के इंजीनियरों के भोपाल के 90 डिग्री एंगल वाले ब्रिज ने पहले ही भद्द पिटवा दी थी। फिर इंदौर में डबल 90 डिग्री वाला Z आकार का ब्रिज सामने आया था। खैर, यह प्रोजेक्ट तो कुछ करोड़ों के थे। इसके बादवजूद जब हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट में अजीब चूक होती है, तो क्या कहेंगे? यह हुआ है इंदौर के 7500 करोड़ के मेट्रो प्रोजेक्ट में। वैसे अब इसकी लागत 10 हजार करोड़ से अधिक अनुमानित है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आईएएस अविनाश लवानिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्र में बने कृषि विभाग के डायरेक्टर

today's news headlines. मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी अविनाश लवानिया अब प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। उन्हें केंद्रीय कृषि विभाग में डायरेक्टर बना दिया गया है। अविनाश लवानिया 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत उन्हें दिल्ली के कृषि और किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी की वंदना ठाकुर ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बेटी वंदना ठाकुर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वंदना ने इंडोनेशिया में 16वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है। इस शानदार जीत से उसने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वंदना को बधाई दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP News MP Weather update रीना सैतिया आरजीपीवी नायब तहसीलदार इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट आईएएस अविनाश लवानिया एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी महिला कांग्रेस अध्यक्ष today's news headlines
Advertisment