MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... इंदौर हाईकोर्ट ने छुट्टी के दिन की NEET UG की स्पेशल सुनवाई। प्राकृतिक खेती से एमपी को बनाएंगे दूध की राजधानी- CM। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-22-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर हाईकोर्ट ने छुट्टी के दिन की स्पेशल सुनवाई, नीट यूजी काउंसलिंग की उम्मीदवार को राहत

INDORE. नीट यूजी काउंसलिंग : इंदौर हाईकोर्ट में छुट्टी के दिन मंगलवार 21 अक्टूबर को स्पेशल बेंच बैठी और सुनवाई हुई। यह सुनवाई करीब आधा घंटे चली। सुनवाई नीट-यूजी 2025 की 22 अक्टूबर को हो रही तीसरे चरण की काउंसलिंग को लेकर हुई। इसमें उम्मीदवार आर्ची अनाया अग्रवाल ने याचिका लगाई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव का आह्वान, प्राकृतिक खेती से एमपी को बनाएंगे दूध की राजधानी

BHOPAL. रवीन्द्र भवन में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने गौसंस्कृति और ग्रामीण जीवन के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का 'गोपाल' रूप केवल नाम नहीं, एक जीवनशैली का प्रतीक है। सीएम ने कहा कि जो गाय पालता है वही सच्चा गोपाल है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब हम अपने मूल्यों से भटकते हैं, तो हमारी परंपराएं और देवी-देवता हमें सही राह पर लौटाते हैं। गौमाता और प्राकृतिक शक्ति के सम्मान से ही समाज में संतुलन बना रह सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में 20 डिग्री से नीचे गिरेगा रात का पारा, जानें आज का मौसम

मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच राज्य के मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। अगले चार दिनों तक कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई। भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी हुआ। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी दी। नर्मदापुरम, सिवनी और बैतूल में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई गई। डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में बादल छाने और गरजने के संकेत हैं। 23 और 24 अक्टूबर को दक्षिणी जिलों में भी बारिश जारी रह सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बदलाव कुछ दिनों तक और रह सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दलित युवक के आरोप, बंधक बनाकर पिलाई पेशाब और की मारपीट, दो गिरफ्तार

दलित युवक को पेशाब पिलाई: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दलित युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पेशे से चालक है। उसका कहना है कि तीन लोगों ने उसे जबरन उठाया। वह पहले उनकी बोलेरो चलाता था। कुछ समय से गाड़ी नहीं चला रहा था। उसी विवाद के बाद आरोपियों ने हमला किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गौतमपुरा का हिंगोट युद्ध : परंपरा के प्रदर्शन में इस बार 35 से ज्यादा लोग घायल

INDORE. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के गौतमपुरा में धोक पड़वा पर आयोजित हिंगोट युद्ध (Hingot War) इस वर्ष लगभग डेढ़ घंटे तक चला। यह परंपरागत युद्ध मालवा क्षेत्र में लोकआस्था, साहस और शौर्य का प्रतीक माना जाता है। मैदान में गौतमपुरा और रूणजी के तुर्रा एवं कलंगी दल आमने-सामने खड़े हुए और एक-दूसरे पर जलते हुए हिंगोट (बारूद से भरे अग्निबाण) फेंकते रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओबीसी आरक्षणः सुप्रीम कोर्ट में MPPSC की 87-13% चयन नीति पर घमासान, 9 नवंबर को फिर होगी अहम सुनवाई

JABALPUR. मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की चयन परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी। इन परीक्षाओं में लागू 87-13% के फार्मूले और मेरिट सूची में कथित गड़बड़ियों पर याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने SLP (C) 8764/2023 और SLP (C) 12398/2023 को T.C.(C) No. 12/2025 के साथ लिंक कर दिया है। इसकी सुनवाई अब 9 नवंबर 2025 को जस्टिस नरसिम्हा की बेंच में तय की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा: इंदौर-सागर में AQI 340+ पार, सांस लेना मुश्किल!

BHOPAL. दिवाली की रात मध्यप्रदेश के कई शहरों में देर तक पटाखे चले। शाम 5 बजे तक जो हवा ठीक थी, वह रात 9 बजे के बाद प्रदूषित हो गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर और सिंगरौली जैसे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार चला गया। AQI का यह स्तर खराब हवा की श्रेणी में आता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट के लिए द सूत्र ने की ऐसी पहल

INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट घोषित होने की दिशा में जहां सरकार और आयोग शांत बैठे हैं, वहीं द सूत्र ने अब पहल की है। युवाओं के लिए द सूत्र ने प्रयास करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के संज्ञान में यह मामला लाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दीपावली पर एमपी पुलिस को 5700 करोड़ की सौगात: सीएम मोहन यादव ने की घोषणा, 25 हजार मकानों का होगा निर्माण

BHOPAL. दीपावली के दूसरे दिन  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश पुलिस को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने प्रदेश के पुलिसकर्मियों के आवास के लिए 5700 करोड़ रुपए की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस राशि से प्रदेशभर में 25 हजार से अधिक मकान पुलिसकर्मियों के लिए बनाए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रेलवे का यात्रियों को तोहफा! दिवाली-छठ पर एमपी से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

MP News: त्योहारों का सीजन में खासकर दिवाली और छठ पर्व में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने एक फैसला लिया है। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। ये ट्रेनें रानी कमलापति-दानापुर, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर और रीवा-हड़पसर जैसे बिजी रूट्स पर चलेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खनिज माफिया व अफसरों की जुगलबंदी, अवैध खनन को मिला वन विभाग का कवच

टीकमगढ़ जिले के कारी वन क्षेत्र में डायस्फोर और पायरोफिलाइट जैसे बेशकीमती खनिजों के अवैध खनन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। वन विभाग ने इस अवैध खनन को अतिक्रमण बताकर मामला रफा-दफा कर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दलित युवक को पेशाब पिलाई MPPSC राज्य सेवा परीक्षा खनिज माफिया मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज mppsc नीट यूजी काउंसलिंग गौतमपुरा का हिंगोट युद्ध ओबीसी आरक्षण MP Weather update इंदौर हाईकोर्ट सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश MP News
Advertisment