MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, MP Weather : कंपकंपा रही सर्दी, कई शहरों का पारा 10 से नीचे; एमपी के कर्मचारियों को मिलेगा 10 लाख रु. तक कैशलेस इलाज; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news  (12)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मिलेगा 10 लाख तक कैशलेस इलाज, एमपी में कर्मचारियों के लिए आ रही है मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्य प्रदेश में लाखों कर्मचारी अब इलाज का बिल देख कर नहीं घबराएंगे। सरकार 2026 में उनके लिए एक नई हेल्थ योजना शुरू करने की तैयारी में है। यह योजना दिखने में आयुष्मान जैसी होगी, पर खास तौर पर कर्मचारियों के लिए बनेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Report: MP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, कई शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे, रात में और गिरेगा

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। पचमढ़ी, प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन, में शुक्रवार सुबह पत्तों पर ओस की बूंदें जम गईं। यहां रात का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पीएम आवास योजना को कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के गठजोड़ ने बनाया कमाई का जरिया

भारत सरकार की पीएम आवास योजना को मध्य प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। सरकार प्रदेश में  38 लाख परिवारों को उनके सपनों का आशियाना देने का दावा कर रही है। इन आशियानों की आड़ में सरकारी खजाने को कैसे लूटा जा रहा है, इस पर जिम्मेदार चुप हैं। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट पीएम आवास में गड़बड़झाले का खुलासा कर चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री कृष्णा गौर का आरक्षण पर बड़ा बयान, SC-ST जैसा लाभ OBC को क्यों नहीं?

BHOPAL. मध्य प्रदेश में आरक्षण और वक्फ संपत्ति को लेकर राज्य मंत्री कृष्णा गौर का एक अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को आरक्षण लाभ मिला, वैसा लाभ पिछड़ा वर्ग (OBC) को नहीं मिल सका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर तंज: जिनकी अपनी चड्डियां फटी हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हैं

BHOPAL मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दतिया से भाजपा विधायक रहे डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। भोपाल जाते समय ट्रेन में उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे शायराना अंदाज में विरोधियों पर तंज कसते हैं। नरोत्तम मिश्रा कहते हैं, जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में एमएसपी पर धान खरीदी में गड़बड़ी! ज्यादा तौल, अवैध वसूली और भुगतान में देरी से परेशान अन्नदाता

BHOPAL. मध्यप्रदेश में खरीफ सीजन, 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। सरकार ने सामान्य धान का भाव 2369 रुपए और ग्रेड-ए धान का भाव 2389 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है। कई जिलों से किसानों के शोषण और अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अस्वीकृत से अ हटाकर किया 65 लाख का घोटाला, अफसरों की कारगुजारी, EOW ने दर्ज की FIR

Mandala. मंडला जिले में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। इस मामले में सहकारी बैंक और साख समिति के अधिकारियों ने मिलकर लगभग 65 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर (EOW) ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में केवल एक अक्षर बदलकर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हर माह 80 लाख का बिजली बिल, फिर भी पटरियों पर खाली दौड़ रही इंदौर मेट्रो

Indore. जिस मेट्रो को शहर के ट्रैफिक का स्थायी समाधान बताया गया था, वही आज यात्रियों का इंतजार कर रही है। 31 मई 2025 को 5.8 किमी के शुरुआती कॉरिडोर पर शुरू हुई इंदौर मेट्रो की तस्वीर अब उलटी है। हर महीने करीब 80 लाख रुपए का बिजली बिल और कई फेरे बिना यात्रियों के लग रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP weather report नरोत्तम मिश्रा पीएम आवास योजना आरक्षण एमएसपी मंत्री कृष्णा गौर एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment