/sootr/media/media_files/2025/10/26/mp-top-news-49-2025-10-26-20-35-04.jpg)
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
गुलाबी ठंड के बीच एमपी के कई जिलों में बारिश, श्योपुर के खेतों में धान बहा
मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुलाबी ठंड के साथ बारिश हुई। रविवार सुबह श्योपुर जिले में भारी बारिश हुई। सलवानिया बुखारी गांव में धान की फसल बह गई। किसान फसल को बचाने की कोशिश करते रहे। बता दें कि भोपाल-इंदौर में शनिवार रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। उज्जैन में रविवार सुबह 4 बजे बारिश शुरू हुई। सुबह साढ़े सात बजे तक हल्की बारिश हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम ने की पहलः मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सिलावट ने ली बैठक, समझाइश मिलकर करें काम
इंदौर नगर निगम में नेताओं और अधिकारियों के बीच में उठा विवाद ठंडा होता दिख रहा है। शहर के विकास और समन्वय लिए सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिए। इसके बाद सभी की रेसीडेंसी कोठी में संयुक्त बैठक हुई। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के साथ महापौर, बीजेपी नगर अध्यक्ष और सभी अधिकारी शामिल थे। सभी को समझाया गया कि मिलकर काम करना है। इस बीच, विवाद के बाद संपत्तिकर का काम फिलहाल रोक दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPESB ने जारी किया MP Police Constable Admit Card, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह उन अभ्यर्थियों के लिए एक अहम सूचना है जिन्होंने इस एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (govt jobs 2025) के लिए आवेदन किया था। अभ्यर्थी अब अपने एडमिट कार्ड को MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस राज्यसभा सांसद अशोक सिंह को बड़ा झटका, HC के आदेश पर बालाजी गार्डन सील
ग्वालियर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह को बड़ा झटका लगा है। जिला प्रशासन ने शनिवार, 26 अक्टूबर की रात बालाजी गार्डन को सील कर दिया। इस गार्डन को विस्टा (VISTA) के नाम से भी जाना जाता है। यह कार्रवाई ग्वालियर हाईकोर्ट (High Court) के आदेश पर हुई है। बता दें कि, बालाजी गार्डन को सांसद अशोक के परिवार के जरिए संचालित किया जाता था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में रेवेन्यू केस की सुनवाई होगी तेज, 426 अधिकारियों को मिले कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के अधिकार
मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। अब 426 अधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं। यह बदलाव 144 अधीक्षक भू-अभिलेख (LLR) और 282 सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख (ALLR) के लिए किया गया है। इस कदम से विभाग के कार्यों में गति आएगी और लंबित मामलों का शीघ्र समाधान संभव होगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर नगर निगम में खुलकर अधिकारी vs जनप्रतिनिधि, पार्षद पति से शुरू लड़ाई MIC, निगमायुक्त तक पहुंची
इंदौर नगर निगम में एक बार फिर खुलकर अधिकारी और जनप्रतिनिधि आमने-सामने आ गए हैं। सर्वे के काम से शुरू हुई पार्षद पति और एआरओ (सहायक राजस्व अधिकारी) के बीच की लड़ाई अब एमआईसी मेंबर और सीधे निगमायुक्त आईएएस दिलीप यादव तक पहुंच गई है। देर रात थाने में निगमायुक्त के खिलाफ बीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मोर्चा खोल दिया। उधर पार्षद सुनीता हार्डिया ने पति व बेटे पर एफआईआर होने पर आत्मदाह तक की धमकी दे दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिजली कंपनी की नई समाधान स्कीम, अब बकाया बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट
बिजली कंपनी ने बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना समाधान स्कीम (Samadhan Scheme) के नाम से जानी जाएगी। योजना की शुरूआत 1 नवंबर से होगी और 28 फरवरी तक लागू रहेगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को पूरे चार महीने का वक्त मिलेगा पुराने बिल चुकाने और सरचार्ज (surcharge) में छूट पाने का। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विधायक कैलाश कुशवाह हेलमेट पहनकर खाद की लाइन में लगे, वीडियो हो रहा वायरल
शिवपुरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह खुद किसान बनकर पोहरी मंडी में खाद लेने के लिए लाइन में लगे। हेलमेट पहनकर उन्होंने एक घंटे तक टोकन वितरण की स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने आरोप लगाया कि टोकन चेहरा देखकर दिए जा रहे थे। इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस विधायक हेलमेट पहनकर किसानों के लिए टोकन वितरण की लाइन में खड़े हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में आधी रात जज के घर पर हमला, पत्थरबाजी और गालियां देकर जान से मारने की धमकी
एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में शुक्रवार (24 अक्टूबर) रात एक हैरान करने वाली घटना हुई। यहां भालूमाड़ा इलाके में रात करीब 12:30 बजे कुछ अज्ञात लोग न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छावड़ा के सरकारी आवास पर पहुंचे। वे जज के घर पर पत्थरों से हंगामा करने लगे। इसके बाद वे गालियां देते हुए जज को जान से मारने की धमकी देने लगे। पत्थरबाजों ने कहा – कैसे मजिस्ट्रेसी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us