MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से...विवादों में ASI भर्ती, आयु सीमा में छूट नहीं, 3 लाख अभ्यर्थी अपात्र। सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें करने वाले अब भुगतेंगे सजा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-27-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

विवादों में एएसआई भर्ती, आयु सीमा में छूट न मिलने से करीब 3 लाख अभ्यर्थी अपात्र

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में पिछले 8 सालों के बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) की भर्ती (ASI Recruitment) का आयोजन हुआ, लेकिन इस भर्ती ने युवाओं को एक और निराशा दी है। कोविड (COVID-19) के कारण लंबे समय तक आयोजित नहीं हो सकी भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट का कोई प्रावधान नहीं रखा गया। इस कारण करीब 3 लाख अभ्यर्थी (candidates) अपात्र हो गए हैं, जिनकी आयु 2017 में निर्धारित सीमा के भीतर थी, लेकिन अब उनकी उम्र बढ़ चुकी है।

सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें करने वालेे अब भुगतेंगे सजा, कलेक्टरों को मिले ये निर्देश

मध्यप्रदेश सरकार ने सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतों के मामलों को गंभीरता से लिया है। सरकार ने अब ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की योजना बनाई है। मध्यप्रदेश के लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को झूठी शिकायतें करने वालों की जानकारी भेजने का निर्देश जारी किया है। विभाग ने निर्देश में साफ कहा है कि सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें करने वालों की जानकारी निश्चित फॉर्मेट में भेजी जाए। इस पहल का उद्देश्य प्रशासनिक कामकाजी माहौल को सुधारना और जनहित में नकारात्मक प्रभाव डालने वाली शिकायतों पर रोक लगाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य के बाजारों पर आदेश पर कांग्रेस की मांग- यह सीधा अपराध, केस हो

इंदौर के बाजारों में विधानसभा चार की विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र व हिंदरक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ के मुस्लिम कर्मचारियों को बाहर करने की चेतावनी दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने औपचारिक आपत्ति ली है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ प्रतिनिधिमंडल ने संभागायुक्त सुदाम खाड़े से शुक्रवार शाम को मुलाकात की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मानसून की विदाई के बीच इन तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। शुक्रवार को रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, बालाघाट और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में जोरदार बारिश हुई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को तीन जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को ग्वालियर, गुना, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया और आगर-मालवा जिलों से भी मानसून का सफर खत्म हो गया। वहीं, मौसम विभाग ने उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ इलाकों में मानसून के वापस लौटने की आधिकारिक घोषणा की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाकाल मंदिर में डिजिटल बदलाव : टोकन की जगह लिंक से होंगे दर्शन के स्लॉट बुक

UJJAIN. महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में अब दर्शन के लिए नई ऑनलाइन व्यवस्था लागू की जा रही है। इस बदलाव के तहत, श्रद्धालुओं को पहले की तरह टोकन नंबर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब प्रोटोकॉल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लिंक भेजा जाएगा, जिससे वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त लिंक से दर्शन के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे। यह व्यवस्था भस्म आरती की बुकिंग प्रक्रिया के समान होगी, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और आसान हो जाएगी। इस डिजिटल बदलाव ( digital transformation) का उद्देश्य श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा और संतोष प्रदान करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश SEIAA विवाद की जांच के लिए केंद्र ने बनाई कमेटी, ये IAS अफसर दिल्ली तलब

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के एनवायरोमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) से जुड़े विवाद की जांच करने के लिए एक नई कमेटी बनाई है। ये कमेटी सिया के कामकाज में जो भी गलतियां या अनियमितताएं हैं, उनकी जांच करेगी। जब ये जांच पूरी हो जाएगी, तो कमेटी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : मध्यप्रदेश में होमगार्ड्स का कॉल ऑफ खत्म, अब पूरे 12 माह ड्यूटी और सभी लाभ मिलेंगे

मध्यप्रदेश के लगभग 10 हजार होमगार्ड्स के लंबे संघर्ष को आखिरकार बड़ी जीत मिल गई है। जबलपुर हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच ने शुक्रवार 26 सितंबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार की "कॉल ऑफ सिस्टम" प्रक्रिया को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। अब प्रदेश के सभी होमगार्ड जवानों को पूरे 12 महीने नियमित रूप से काम मिलेगा और उन्हें समस्त लाभ प्रदान किए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा होने की बात पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह किया खुलासा

एमपी टॉप न्यूज। मप्र के मंत्रिमंडल के विस्तार होने और बदलाव होने की लगातार खबरें राजनीतिक गलियारों में चल रही है। इन्हीं खबरों के बीच में लगातार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव दिल्ली दौरे कर रहे हैं। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली दौरे कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मीडिया रिपोर्ट्स पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की आपत्ति, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चल रही चुनावी हलफनामे के मामले की सुनवाई हुई। राजपूत पर संपत्ति छुपाने के आरोपों वाली याचिका में नया मोड़ आ गया। मंत्री की ओर से पेश अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन पेश कर मीडिया में हो रही रिपोर्टिंग पर आपत्ति जताई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मणप्पुरम फाइनेंस में करोड़ों का घोटाला, बैंक लॉकर में गिरवी रखा ग्राहकों का सोना निकला नकली

MP News: ग्वालियर के डबरा स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। कंपनी के ऑडिट के दौरान पता चला कि बैंक लॉकरों में गिरवी रखे गए 26 ग्राहकों का सोना बदलकर नकली रखा गया। इस मामले में करीब 4 किलो 380 ग्राम असली सोने को बदलकर नकली सोने में तब्दील कर दिया गया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

I Love Muhammad vs I Love Mahakal को लेकर देश में क्यों मच रहा है बवाल, यहां से हुआ शुरू

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महाकाल’ पोस्टर विवाद अब पूरे देश में फैल चुका है। यह विवाद अब सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हिंसा का रूप भी ले चुका है। पहले कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगा था, जिसके बाद से वहां के माहौल में तनाव बढ़ने लगा। धीरे-धीरे यह विवाद और भी शहरों में फैल गया, जिससे स्थिति और बिगड़ी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज मध्यप्रदेश MP News एएसआई भर्ती सीएम हेल्पलाइन इंदौर विधायक मालिनी गौड़ MP Weather update महाकाल मंदिर महाकालेश्वर मंदिर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
Advertisment