MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! Weather Report : वन-जेल विभाग भर्ती विवाद: हाईकोर्ट करेगा मेरिट पर सुनवाई: SC; मानसून की विदाई के बीच टीकमगढ़ में बारिश, तवा डैम में बढ़ा पानी; अविमुक्तेश्वरानंद की होगी कोर्ट में पेशी। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर..

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 27 september

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वन विभाग व जेल विभाग भर्ती विवाद में हाईकोर्ट करेगा मेरिट पर सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्य प्रदेश में आयोजित वन विभाग और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2022-23 से जुड़ा बड़ा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हवाले से इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में मानसून की विदाई के बीच टीकमगढ़ में झमाझम बारिश, तवा डैम का जलस्तर बढ़ा

BHOPAL: मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी का दौर जारी है। शनिवार को टीकमगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली और घने बादल छा गए, जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। क्योंकि डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश हो रही है। इस कारण तवा डैम का एक गेट 5 फीट तक खोला गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कोर्ट में पेश होने का आदेश, पीएम और राष्ट्रपति पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

JABALPUR. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, जो भारतीय समाज में एक प्रमुख धार्मिक नेता के रूप में जाने जाते हैं, हाल ही में अपने विवादित बयानों के कारण फिर चर्चा में आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गौ हत्यारा (Cow killer) कहा था और राष्ट्रपति के आदेशों पर भी सवाल उठाए थे।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बोले I love Muhammad में क्या आपत्ति है, मैं हिंदू हूं आई लव राम कह सकता हूं

देश में चल रहे 'I love Muhammad' के नारों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इसमें क्या आपत्ति है। मैं हिंदू हूं तो आई लव राम, आई लव कृष्ण कह सकता हूं। जो बुद्दिष्ट है वह आई लव गौतम कह सकता है और जैन समाज इसी तरह आई लव महावीर महावीर कह सकते हैं। इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया गया। मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर फेंकी गई चूड़ियां, पुलिस ने बाजार जाने से रोका, सीतलामाता बाजार हुआ भगवामय

मध्यप्रदेश में इंदौर के सीतलामाता बाजार में हंगामा हो गया। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार (27 सितंबर) को दोपहर में वहां जाने की घोषणा की। इसके बाद पूरे बाजार में भगवा ब्रिगेड सक्रिय हो गई। हिंद रक्षक संगठन के संयोजक और विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ के समर्थक सड़कों पर उतर आए। पूरे बाजार को भगवा रंग में रंग दिया गया और सभी दुकानों के बाहर भगवा कपड़े लगा दिए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उमंग सिंघार ने ब्लैकमेलर्स लिस्ट पर जताई आपत्ति, सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतों की लिस्ट पर विवाद

मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सभी कलेक्टरों को झूठी और आदतन शिकायतें करने वाले नागरिकों तथा ब्लैकमेलर्स की लिस्ट तैयार करनी होगी। यह आदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और अन्य सरकारी पोर्टल्स पर की जाने वाली शिकायतों के संदर्भ में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, 25 डायवर्ट, 2 चलेंगी लेट, देखें लिस्ट

अगर आप 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 के बीच ट्रेन (Train) से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है! उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-3 पर गिट्टी रहित नई पटरी बिछाने का काम शुरू होने वाला है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुल 14 ट्रेनें रद्द हो जाएंगी, जबकि 25 ट्रेनें डायवर्ट (मार्ग बदलने) हो जाएंगी और 2 ट्रेनें देर से चलेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

देवा पारदी मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद SIT होगी गठित, फरार पुलिस अफसरों की तलाश तेज

मध्यप्रदेश के गुना जिले में 15 जुलाई 2024 को पुलिस हिरासत में 25 वर्षीय देवा पारदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पूरे मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ा था। अब एक बार फिर इस मामले में तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही, जल्द मामले को लेकर एसआईटी का गठन होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर BRTS कॉरिडोर की 12 साल बाद विदाई, एजेंसी को तोड़ने की मिली मंजूरी

इंदौर के विवादित बीआरटीएस कॉरिडोर की आखिरकार उलटी गिनती शुरू हो गई है। मेयर इन काउंसिल ने इसे तोड़ने के लिए औपचारिक मंजूरी जारी कर दी है और संभवतः बुधवार से एजेंसी इसे तोड़ने का काम शुरू करेगी। इसके टूटने से निगम को ढाई करोड़ की राशि मिलेगी। डिवाइडर बनाने में 12 करोड़ करीब खर्च होंगे।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BRTS SIT भोपाल मंडल उमंग सिंघार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद एमपी में मानसून सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment