/sootr/media/media_files/2025/08/28/mp-top-news-28-august-2025-08-28-21-00-36.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
मुख्य सचिव अनुराग जैन को मिला एक्सटेंशन, सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर दी बधाई
मध्य प्रदेश के प्रशासनिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है। राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन को उनके कार्यकाल में विस्तार (extension) दिया गया है। इस निर्णय की पुष्टि मध्य प्रदेश के मुसीएम मोहन यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से की, जिसमें उन्होंने अनुराग जैन को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के कई इलाकों में भारी बारिश, क्षिप्रा नदी उफान पर, सड़कें और मंदिर डूबे, भोपाल में गरज-चमक के साथ झमाझम बरसा पानी
मध्यप्रदेश में गुरुवार (28 अगस्त) से मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल, उज्जैन, रायसेन और धार जैसे प्रमुख शहरों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। एक तरफ जहां भोपाल में अचानक अंधेरा छा गया और गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। वहीं दूसरी ओर उज्जैन में क्षिप्रा नदी उफान पर नजर आई। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर रानी कमलापति और रीवा से रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल ने 80 पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को त्योहारों के दौरान बेहतर सुविधा और आराम से यात्रा मुहैया कराना है। रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति मार्ग पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 27 सितंबर 2025 से शुरू होगा। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10.7 मीटर से ज्यादा बढ़ेगा 90 डिग्री वाले आरओबी का रेडियस, रेलवे की सहमति
भोपाल में स्थित ऐशबाग आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का रेडियस अब 6 मीटर से बढ़ाकर 16.7 मीटर किया जाएगा। बुधवार (27 आगस्त) को केंद्रीय एक्सपर्ट कमेटी ने इस पुल का निरीक्षण किया। साथ ही, इसकी खामियों को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई है। बता दें, इसके लिए रेलवे ने भी मंजूरी दे दी है। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ओबीसी आरक्षण को लेकर इंदौर में भी कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी को बताया देरी का जिम्मेदार
ओबीसी आरक्षण को लेकर भोपाल में जहां सर्वदलीय बैठक हुई। वहीं, इंदौर में कलेक्टोरेट पर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग रखी। इसके लिए जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन दिया गया। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हवाई कनेक्टिविटी का मामला पहुंचा हाईकोर्टः MP सरकार ने एयर ऑपरेटर्स से मंगवाए आवेदन
जबलपुर में फ्लाइट्स की कम संख्या को लेकर हाईकोर्ट में उपभोक्ता मंच के द्वारा दायर जनहित याचिका में अब एक फाइनल ईयर लॉ स्टूडेंट ने भी इंटरवेंशन याचिका दाखिल की है। इसमें चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की डिविजनल बेंच को बताया गया कि वकीलों और वादियों को इंदौर और ग्वालियर बेंचों तथा सुप्रीम कोर्ट (दिल्ली) में सुनवाई के लिए पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सांसद और विधायकों के इशारे पर ट्रांसफर, HC ने कहा, इन्हें एडमिनिस्ट्रेशन में बैठा दो
शहडोल के जिला पंचायत में डिप्टी सीएम, सांसद, विधायक साहित नगर अध्यक्ष तक के प्रस्ताव पर किए गए 81 ट्रांसफरों पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार सहित शहडोल कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से जवाब तलब किया है। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
OBC आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक के बाद सभी राजनीतिक दल एक मत, जानें किस नेता ने क्या कहा
सभी राजनीतिक दलों में ओबीसी (Other Backward Classes) आरक्षण को लेकर एक साझा राय बन गई है। लेकिन इसके बाद भी राजनीतिक दलों के बीच श्रेय की लड़ाई छिड़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जरिए आज ( 28 अगस्त) सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद, अब यह सवाल उठने लगे हैं कि इस फैसले का श्रेय किसे मिले। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP व्यापमं घोटाला, 122 आरोपियों पर 10 साल बाद होंगे आरोप तय, जानें क्या है पूरा मामला...
जब भी राज्य में किसी बड़े घोटाले की बात होती है, तो व्यापमं फर्जीवाड़ा (MP Vyapam Scam) का नाम सबसे पहले जुड़ता है। एक ऐसा मामला जो न केवल राज्य सरकार की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि लाखों युवा छात्रों के भविष्य को भी दांव पर लगा देता है। अब, इस मामले में एक अहम मोड़ आया है। 10 साल के बाद, आखिरकार 122 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर सीएम का हल्ला बोल, कहा- रात की उतरी नहीं होगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार (27 अगस्त) को जीतू पटवारी को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि उनकी रात की नहीं उतरी होगी, इसीलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए और ऐसे लोगों को तो डूब कर मर जाना चाहिए। दरअसल, वह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की ओर से प्रदेश की महिलाओं के बारे में की गई उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी के समाचार | एमपी में बारिश | MPPSC | एमपी व्यापमं घोटाला
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩