MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्‍य प्रदेश की टॉप खबरों से... मोहन कैबिनेट : युवाओं को खुशखबरी, किसानों को बड़ी सौगात। MP के प्रमोशन में आरक्षण नियम 2025 पर सुनवाई अंतिम दौर में...साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp top news 28 january
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मोहन कैबिनेट: पचमढ़ी नगर अब अभयारण्य से अलग, सिंचाई योजनाओं को मिली मंजूरी

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है। पचमढ़ी नगर को अभयारण्य से अलग करने के साथ जल, कृषि और रोजगार क्षेत्र में कई बदलावों की घोषणा की गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। मंत्रिमंडल के प्रवक्ता मंत्री चैतन्य कश्यप ने इन फैसलों की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के प्रमोशन में आरक्षण नियम 2025 पर सुनवाई अंतिम दौर में

मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण नियम 2025 को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। मंगलवार को चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट में साफ संकेत मिले कि लंबी चली बहस अब अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही फैसला आ सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC भर्ती सत्याग्रह खत्म, ज्ञापन लेने ही नहीं आए अधिकारी, मांगे मानने दी 15 दिन की चेतावनी

Indore. मप्र लोक सेवा आयोग और शासन से अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जनवरी से युवा धरना प्रदर्शन कर रहे थे। युवाओं का भर्ती सत्याग्रह 2.0 मंगलवार 27 जनवरी को खत्म हो गया। आंदोलन के अंतिम दिन पीएससी से कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने बाहर नहीं आए। इसके बाद नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के संयोजक व अन्य ने पीएससी दफ्तर के बाहर ज्ञापन चस्पा कर दिया। इसके बाद आंदोलनकारी युवा रैली के रूप में आयोग से भंवरकुआं चौराहे तक गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश, गिरे ओले, स्कूलों में छुट्टी

मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से मौसम बिगड़ गया है। ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। मंगलवार को गुना, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर में ओले गिरे और 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। यही मौसम बुधवार को भी बना रह सकता है। ग्वालियर, सागर और आसपास के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर और शिवपुरी में लगातार बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है, जिससे प्रशासन ने ग्वालियर में बुधवार को कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भागीरथपुरा कांड : इंदौर से शुरू होगी युकां की जन अधिकार न्याय यात्रा

मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने जन अधिकार न्याय यात्रा की शुरुआत की है। 28 जनवरी से शुरू होने वाली यह यात्रा, भागीरथपुरा कांड पर सरकार से जवाबदेही की मांग करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

UGC इक्विटी पॉलिसी 2026 पर इंदौर में प्रदर्शन, जानें क्या है विवाद

यूजीसी के नए नियम को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सामान्य वर्ग के छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों, सामाजिक संगठनों और राजपूत करणी सेना ने मिलकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। प्रदर्शन के दौरान आरएनटी मार्ग पर स्थित कैंपस में भीड़ जमा हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भागीरथपुरा में अब 16 मौत मानी, हाईकोर्ट ने डेथ आडिट पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर एक बार फिर हाईकोर्ट इंदौर में लंबी बहस हुई। मंगलवार 27 जनवरी को करीब पौने दो घंटे सुनवाई चली। इस दौरान राज्य सरकार ने माना कि उसने 23 डेथ का एनालिस किया है। इसमें 16 मौतें दूषित पानी से हुई हैं। बाकी पांच मौत का एनालिस होना बाकी है। बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा में अभी तक कुल 28 मौत हो चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अनूपपुर बनेगा पावर हब: 60 हजार करोड़ के निवेश से मिलेगी 4000 मेगावाट बिजली

मध्य प्रदेश की बिजली जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने नई ताप विद्युत परियोजनाओं से 4000 मेगावाट बिजली खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास, समत्व भवन में तीन बड़ी कंपनियों के साथ बिजली आपूर्ति अनुबंध (PSA) किए जाएंगे। इससे न सिर्फ बिजली संकट हल होगा, बल्कि निवेश और रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में घपले-घोटालों ने पोषण आहार संयंत्रों की तोड़ी कमर

मध्य प्रदेश में घपले–घोटालों से घाटे में जूझ रहे सभी 7 पोषण आहार संयंत्रों को फिर से निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। ये संयंत्र प्रदेश के कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार तैयार करते हैं। इस बार सीधे निजी कंपनी को जिम्मेदारी देने के बजाय नाफेड के जरिए काम कराने का रास्ता चुना गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाकाल गर्भगृह प्रवेश मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

एमपी टॉप न्यूज: उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह प्रवेश विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एमपी टॉप न्यूजहाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। मंगलवार, 27 जनवरी की याचिका खारिज कर दी गई है। याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। उनका आरोप था कि मंदिर प्रशासन आम श्रद्धालुओं के साथ भेदभाव करता है। वीआईपी और विशेष वर्ग को गर्भगृह में प्रवेश देता है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के कलेक्टर पैसे लिए बिना काम नहीं करते… सीएस अनुराग जैन ने कलेक्टरों को दी सफाई

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की बात को लेकर पैदा हुए विवाद को संभालने की कोशिशें की जा रही हैं। मामला कलेक्टर-कमिश्नर काॅन्फ्रेंस की समीक्षा बैठक का है। प्रशासनिक अमले से ही तीखी आपत्ति आने के बाद सीएस जैन ने कलेक्टरों के ग्रुप में एक मैसेज डालकर लगभग सफाई के अंदाज में कहा है कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोहन सरकार मोहन कैबिनेट महाकाल प्रमोशन में आरक्षण mppsc एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें भागीरथपुरा कांड मुख्य सचिव अनुराग जैन
Advertisment