MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! 27% ओबीसी आरक्षण केस फिर SC में अटका, सुनवाई टली; लैंड पूलिंग एक्ट पर फिर बिफरे किसान, एमपी के कई शहरों का तापमान 9 डिग्री के नीचे; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news  (61)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें 

सुप्रीम कोर्ट में 27% ओबीसी आरक्षण केस फिर अटका, आज की सुनवाई टली

मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामले की सुनवाई एक बार फिर SC में टल गई है। सोमवार, 3 दिसंबर को लिस्टेड सुनवाई निर्धारित समय पर नहीं हुई। राज्य सरकार के अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए। बताया गया कि वे किसी अन्य कोर्ट में व्यस्त थे, जिसके चलते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल के बड़ा तालाब में बुधवार से तैरेंगे 20 शिकारे, सीएम मोहन यादव करेंगे लोकार्पण

भोपाल के बड़े तालाब पर गुरुवार से 20 शिकारे तैरेंगे। ये शिकारे श्रीनगर की डल झील जैसा अनुभव देंगे।सीएम मोहन यादव सुबह 9 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन में मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के विधायक भी आमंत्रित हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन में लैंड पूलिंग एक्ट पर फिर बिफरे किसान, संगठन ने कहा- निरस्त नहीं किया तो करेंगे बड़ा आंदोलन

उज्जैन में लैंड पूलिंग का मामला एकबार फिर तूल पकड़ गया है। सरकार की वादाखिलाफी से नाराज किसान संघ ने एकबार फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने कहा सिंहस्थ क्षेत्र में लैंड पूलिंग कानून सरकार निरस्त करे, अन्यथा हम फिर आंदोलन की राह पकड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आईएएस संतोष वर्मा और जज रावत के बीच हुई 114 बार बात, आदेश सुबह 4 से 7 बजे के बीच बना

ब्राह्मण पर विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा के पुराने केस में उन्हें बरी करने वाले जज विजेंद्र सिंह रावत बुरी तरह फंस गए हैं। इस मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका जिला कोर्ट में लगी थी। इस पर शासन पक्ष और फरियादी पक्ष में जोरदार बहस हुई। लेकिन, इस दौरान पुलिस अनुसंधान की बातें कोर्ट में सामने आई। इसमें साफ हुआ कि वर्मा और जज रावत के बीच करीबी संबंध रहे और दोनों की मिलीभगत थी। सुनवाई कर रहे जज ने आदेश सुरक्षित रख लिया है, जो शुक्रवार को सुनाया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Report: प्रदेश के कई शहरों का तापमान 9 डिग्री के नीचे, आज रात गिरेगा पारा

मध्यप्रदेश में इस हफ्ते ठंड अपने चरम पर होगी। कई शहरों में रात का तापमान 9 डिग्री से नीचे है। भोपाल और इंदौर में सोमवार-मंगलवार की रातें बहुत ठंडी रहीं। पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 7.2 डिग्री था। राजगढ़, नौगांव, शाजापुर, उमरिया और रीवा भी तेज ठंड से प्रभावित रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर बीजेपी नेता नानूराम कुमावत के यहां पहुंची मुंबई आयकर टीम, जांच जारी

इंदौर बीजेपी नेता नानूराम कुमावत के यहां आयकर विभाग की जांच टीम पहुंची है। आयकर टीम मुंबई से आई है। मामला रामी ग्रुप आफ होटल्स पर महाराष्ट्र में हुए बड़े छापे से जुड़ा है। इसी के तहत इंदौर में भी टीम कुमावत के यहां पहुंची है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Aanganwadi Bharti: MP आंगनबाड़ी में 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

मध्यप्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए 9,948 पदों पर भर्ती के आदेश दिए हैं। यह भर्ती मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों पर की जाएगी। सीएम ने इसके निर्देश महिला और बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए थे। इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कुपोषण को समाप्त करने के लिए तीन साल की कार्ययोजना बनाने का आदेश भी दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IIM इंदौर की प्लेसमेंट कमेटी के सदस्य पर यौन उत्पीड़न के आरोप, ABVP के आरोप और प्रदर्शन

देश में मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़े संस्थान IIM पर गंभीर आरोप लगे हैं। इंदौर IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) कठघरे में आ गया है। ABVP ने बुधवार को IIM इंदौर की प्लेसमेंट कमेटी के एक सदस्य पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही, विरोध प्रदर्शन भी किया है। उधर IIM डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय ने द सूत्र को कहा कि इस तरह की कोई शिकायत उनके संज्ञान में नहीं आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर, भोपाल में पुलिस कमिश्नरी नहीं कर पाई क्राइम कंट्रोल, विधानसभा सवाल में खुलासा

इंदौर और भोपाल में दिसंबर 2022 में लागू हुई पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था क्राइम कंट्रोल में फेल साबित हुई है। यह खुलासा खुद मध्य प्रदेश विधानसभा में हुए सवाल से हुआ है। यह सवाल पूर्व गृहमंत्री व कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने किया था। इसमें जवाब सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखित में दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खाद लेने आई छात्रा को नायब तहसीलदार नीतू सिंघई ने जड़ा थप्पड़, अधिकारी पर कालाबाजारी के आरोप

छतरपुर जिले में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई। यहां नायब तहसीलदार नीतू सिंघई (Neetu Singhai) ने एक लड़की को थप्पड़ मार दिया। लड़की का कहना है कि वह पिछले दो महीने से खाद लेने के लिए तहसील कार्यालय जा रही थी, लेकिन उसे खाद नहीं मिल रही थी। जब उसने टोकन मांगा, तो नीतू सिंघई ने कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेगा, सिर्फ पुरुषों को मिलेगा। आरोप है कि जब लड़की ने फिर से टोकन मांगा, तो नायब तहसीलदार ने उसे थप्पड़ मार दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जब कड़कड़ाती ठंड में रोते मुसाफिर को देख कलेक्टर ने मांगी माफी

एमपी टॉप न्यूज: मध्य प्रदेश के दमोह में इस समय सर्दी तेज है और रात में कंपकंपाने वाली ठंड है। इसी ठंड में जिला अस्पताल के रैनबसेरा से एक मरीज के परिजन को बाहर कर दिया गया। युवक ठंड में फुटपाथ पर बैठा था, तभी वहां औचक निरीक्षण के लिए कलेक्टर पहुंचे। कलेक्टर सुधीर कोचर को देखते ही वह उनके पास आकर जोर-जोर से रोने लगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश MP weather report मध्यप्रदेश सरकार ओबीसी आरक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें लैंड पूलिंग एक्ट
Advertisment