MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! CM मोहन का ऐलान, MP में शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान; उमंग सिंघार के बयान पर CM मोहन बोले- मुझे शर्म आती है कि...; MP में नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया संकट में, दूसरे राज्य में जा रहे छात्र। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 5 september

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान, शिक्षक दिवस पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के शिक्षकों को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य के 1.50 लाख शिक्षकों को चौथे वेतनमान का लाभ मिलेगा। यह कदम शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को सैल्यूट करते हुए उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उमंग सिंघार के आदिवासी हूं हिंदू नहीं वाले बयान पर सीएम मोहन का पलटवार, बोले- मुझे शर्म आती है कि...

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता उमंग सिंघार के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि, मैं गर्व से कहता हूं कि मैं आदिवासी हूं, हिंदू नहीं। सीएम मोहन यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- कमाल हो गया। शर्म आती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही, सीएम ने उमंग सिंघार से माफी की मांग की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया फिर संकट में, MPNRC की देरी से दूसरे राज्यों में जा रहे छात्र

मध्यप्रदेश में नर्सिंग शिक्षा के भविष्य पर संकट का बादल मंडरा रहा है। सीबीआई की जांच ने कई फर्जी नर्सिंग कॉलेजों का पर्दाफाश किया है, जिनका संचालन केवल कागजों तक सीमित था। ऐसे में, सवाल उठता है कि क्या इन कॉलेजों के संचालन में लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा सही और मान्यता प्राप्त कॉलेजों को भुगतना पड़ेगा? छात्रों की उम्मीदें और करियर दांव पर हैं, और इन हालातों का फायदा दूसरे राज्य उठा रहे हैं। छात्रों से मुंह मांगी फीस मांगी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में अस्पताल पर गिरी आकाशीय बिजली, गर्भवती को नाव से पहुंचाया अस्पताल, नदी में दादा-पोते डूबे, मिले शव

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही है। मूसलधार बारिश ने राज्य भर में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। इससे नदियां उफान पर हैं और जलाशय भर गए हैं। शुक्रवार, 5 सितंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से कई सड़कें पानी में डूब गईं और कई लोगों की जान चली गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओबीसी आरक्षण पर सियासी घमासान: जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर लगाया 13% होल्ड पदों पर यू-टर्न का आरोप

मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation in Madhya Pradesh) का मुद्दा एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में गरमा गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को एक बेहद तीखा और सीधा पत्र लिखकर सरकार के रुख पर गहरी नाराजगी जताई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नेहा अलकेश जैन फिर नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर बहाल

जबलपुर हाईकोर्ट ने सागर जिले की देवरी नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनके पद से हटाने के आदेश पर रोक लगाते हुए कहा है कि अगली सुनवाई तक वे अपने पद पर बनी रहेंगी। जस्टिस विशाल मिश्रा की बेंच ने यह आदेश सुनाते हुए राज्य सरकार को चार सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Teachers Day 2025: एमपी के इन शिक्षकों का CM मोहन यादव ने किया सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट

आज (5 सितंबर, 2025) शिक्षक दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक भव्य राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। यह समारोह प्रशासन अकादमी के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और CM मोहन यादव बेस्ट टीचर्स को उनके आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गुटबाजी में फंसी कांग्रेस में शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे ने मंच से दिया नारा- हमारा CM कैसा हो, जीतू पटवारी जैसा हो

दिल्ली से कांग्रेस जिलाध्यक्ष, शहराध्यक्ष की घोषणा के बाद से ही इंदौर में कांग्रेस दो फाड़ हो गई है। इसमें एक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी वाली और दूसरी विपक्ष वाली। गुरुवार, 4 सितंबर को नए शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे और जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े के पदभार ग्रहण के कार्यक्रम और वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली के दौरान यह गुटबाजी खुलकर इंदौर में दिखी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट में थे 161 यात्री

दिल्ली-इंदौर की फ्लाइट को लेकर एक बार फिर इमरजेंसी की स्थिति बनी। शुक्रवार को सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 161 यात्री सवार थे। फ्लाइट सुरक्षित उतर गई और सभी सुरक्षित हैं। फ्लाइट की इंदौर से दिल्ली वापसी की उड़ान निरस्त करने की खबर है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म

ईएसबी यानी कर्मचारी चयन मंडल की कई परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर महीनों से इंतजार किया जा रहा है। वहीं, मप्र में सब इंस्पेक्टर (SI) और सिपाही भर्ती के विज्ञापन पर द सूत्र के खुलासे के बाद अब उसका भी इंतजार हो रहा है। इस मामले में शिक्षक दिवस के मौके पर द सूत्र ने खासकर शिक्षक वर्ग के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट लिया। यह स्थिति है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी का समाचार

एमपी का समाचार एमपी समाचार मध्यप्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज Teachers day ओबीसी आरक्षण उमंग सिंघार जीतू पटवारी सीएम मोहन यादव एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें