/sootr/media/media_files/2025/09/05/mp-top-news-5-september-2025-09-05-07-30-53.jpg)
mp-top-news-5-september Photograph: (@thesootr)
उमंग सिंघार के आदिवासी हूं हिंदू नहीं वाले बयान पर भड़के सीएम मोहन यादव, बोले- मुझे शर्म आती है कि...
मध्य प्रदेश में एक बार फिर धर्म को लेकर राजनीति गरमाती नजर आ रही है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता उमंग सिंघार के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि, मैं गर्व से कहता हूं कि मैं आदिवासी हूं, हिंदू नहीं। इस बयान ने न केवल कांग्रेस के भीतर बल्कि राज्य सरकार के भीतर भी विवाद की लहर पैदा कर दी। सीएम मोहन यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- कमाल हो गया। शर्म आती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही, सीएम ने उमंग सिंघार से माफी की मांग की है।
MP के डेढ़ लाख शिक्षकों की नौकरी संकट में! प्रमोशन और नौकरी के लिए अब ये करना जरूरी
सुप्रीम कोर्ट का हालिया निर्णय भारत के शिक्षकों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आया है। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के लिए TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करने की अनिवार्यता पर एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाया। इससे देशभर के शिक्षकों के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो गई है, खासकर मध्यप्रदेश में, जहां करीब डेढ़ लाख शिक्षक इस आदेश से प्रभावित हो रहे हैं। इस आदेश के तहत, जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच साल से अधिक बची है, उन्हें अगले दो साल में TET परीक्षा पास करनी होगी। ऐसा न करने पर उन्हें प्रमोशन का अधिकार नहीं मिलेगा, और कुछ मामलों में तो नौकरी तक जा सकती है। यह नियम उन सभी शिक्षकों पर लागू होगा जिन्होंने 2018 के बाद भर्ती प्रक्रिया के तहत नौकरी पाई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिग्विजय ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- गालियां देने वाले मोदी अब गालियों पर चर्चा कर रहे
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी, जो खुद को सनातनी हिंदू कहते हैं, अपनी मां के देहांत पर मुंडन नहीं कराते। राजगढ़ में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने सवाल उठाया कि अगर प्रधानमंत्री अपनी मां के निधन पर संस्कार नहीं करते, तो दूसरों को सेवा और संस्कार का पाठ कैसे पढ़ा सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में गुरुवार को तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान राज्य के 35 जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। इंदौर में सबसे अधिक 60 मिमी (2.3 इंच) बारिश हुई, जबकि रतलाम में 2 इंच से अधिक पानी गिरा। भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, श्योपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, बालाघाट, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खंडवा, रायसेन, विदिशा, मंदसौर, अशोकनगर, खरगोन, शाजापुर, धार, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा और देवास जैसे जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 36 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025: टीचर्स डे पर MP के दो शिक्षकों का होगा सम्मान, सीएम ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 ( National Teachers Award ) से सम्मानित किया जाएगा है। यह घोषणा केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (MP Education Department) के जरिए की गई है। दोनों शिक्षक आज (5 सितंबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जरिए नई दिल्ली में सम्मानित किए जाएंगे। इन शिक्षकों को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान, नवाचार और कठिन कार्य को देखते हुए दिया जाएगा। जानें कौन है ये दोनों शिक्षक... खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शबरी और भगवान राम का जिक्र कर उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान, कहा- गर्व से कहो, हम हिन्दू नहीं...आदिवासी हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "गर्व से कहो, हम आदिवासी हैं, हिन्दू नहीं।" अपने इस बयान को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे और वह खुद एक आदिवासी थीं। सिंघार ने इस मौके पर सभी आदिवासी नेताओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 में 25 फीसदी पद गेस्ट फैकल्टी के लिए आरक्षण पर याचिका, नोटिस
मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा दिसंबर 2024 में जारी की गई असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 की भर्ती को लेकर नया पेंच फंस गया है। इस मामले में हाईकोर्ट इंदौर में याचिका लगी है। इस भर्ती में गेस्ट फैकल्टी यानी अतिथि विद्वानों के लिए 25 फीसदी पद आरक्षित किए जाने पर आपत्ति ली गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- नवजात की हत्या करने वाले चूहे तो छोटे, बड़े चूहे भ्रष्टाचारी, जो बीजेपी ने पाले
INDORE. वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का आयोजन गुरुवार को इंदौर में कांग्रेस ने किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ ही नए शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े के साथ ही अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ओबीसी अधिवक्ताओं का बड़ा प्रस्ताव: अनहोल्ड करो 13% पद, हम सरकार के लिए मुफ्त में लड़ेंगे केस
ओबीसी आरक्षण पर लंबे समय से जारी कानूनी लड़ाई अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में 4 सितंबर को महाधिवक्ता की अगुवाई में हुई बैठक में ओबीसी आरक्षण से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं और संगठनों ने मध्यप्रदेश सरकार के सामने बड़ा प्रस्ताव रखा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर रीजनल पार्क ई टेंडर पर द सूत्र के खुलासे के बाद टेंडर निरस्ती प्रक्रिया शुरू, MIC में लगेगी मुहर
इंदौर नगर निगम द्वारा अटल बिहारी रीजनल पार्क को ठेके पर देने के लिए हुए ई टेंडर के संदिग्ध होने के द सूत्र के खुलासे के बाद अब इसके निरस्त करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है
इस टेंडर में प्रक्रिया संदिग्थ थी। द सूत्र की खबर के बाद बवाल मच गया था और इंदौर के दो बड़े कॉर्पोरेट व्यक्तियों की कंपनी को झटका लग गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जिंदा रहना है तो 500 करोड़ दे दो... MP की महिला जज को जान से मारने की दी धमकी
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जज को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी में जज से 5 अरब रुपए की फिरौती की मांग की गई है। पत्र में इस फिरौती की रकम को न देने पर हत्या की धमकी दी गई है। फिरौती मांगने वाले व्यक्ति ने खुद को दस्यु सरगना रहे हनुमान डकैत का साथी बताया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज | एमपी में बारिश