MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... इंदौर के पीथमपुर में बड़ा हादसा। MP के कई जिलों में सताएगी उमस और गर्मी। मंत्री-विधायकों के 20 महीने के काम का हिसाब लेंगे सीएम मोहन। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp top news  8TH SEP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP में भी दिखा पूर्ण चंद्रग्रहण, महाकाल समेत सभी मंदिरों के पट थे बंद

मध्यप्रदेश में रविवार रात को पूर्ण चंद्रग्रहण देखा गया। यह चंद्रग्रहण रात 9:56 बजे प्रारंभ हुआ और करीब 3 घंटे 28 मिनट तक चला। इस दौरान रात 11 बजे से लेकर 12:23 बजे तक 82 मिनट तक चांद पूरी तरह से लाल रंग का दिखा, जिसे ब्लड मून कहा जाता है।

इस खगोलीय घटना के दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ गई, जिससे सूर्य की छाया चांद पर पड़ी और वह लाल-नारंगी रंग का दिखाई दिया। इसे ब्लड मून के नाम से जाना जाता है।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने इस अद्भुत दृश्य को देखा। कुछ लोग खुले मैदान में खड़े होकर इसे निहार रहे थे, जबकि कई लोग अपने घरों की छत से इस खगोलीय घटना का आनंद ले रहे थे।

चंद्रग्रहण से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष आरती की गई। इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए। आम दिनों में शयन आरती के बाद रात 10:30 बजे मंदिर के पट बंद होते हैं, लेकिन चंद्रग्रहण के कारण यह पहले ही बंद कर दिए गए थे। प्रदेश के अन्य छोटे-बड़े मंदिरों के पट भी चंद्रग्रहण के दौरान बंद रहे। इस दौरान, पूजा-पाठ, जप, आराधना और भजन-कीर्तन का सिलसिला भी जारी रहा।

MP की ऑयल कंपनी में बड़ा हादसा, गैस लीकेज से 3 कर्मचारियों की मौत

इंदौर जिले के पास स्थित पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार (07 सितंबर) की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 3 कर्मचारी अपनी जान गंवा बैठे। जानकारी के मुताबिक, यहां एक तेल कंपनी के प्लांट में केमिकल टैंक की सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इससे तीन मजदूर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुनील, दीपक और जगदीश के रूप में हुई है।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में सताएगी उमस और गर्मी, जानें आज का मौसम

MP Weather Report :मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर थमा है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4 दिनों में हल्की बारिश होती रहेगी।  है। राजधानी भोपाल में रविवार की सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। इसी तरह, ग्वालियर, जबलपुर, गुना और इंदौर जैसे जिलों में भी हल्की बारिश देखने को मिली।

रायसेन में हलाली डैम के दो गेट 0.75 मीटर तक खोले गए हैं, जिससे 112.97 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले शनिवार को भोपाल के बड़ा तालाब का पानी का स्तर 1666.50 फीट तक पहुंच गया था जिसके कारण भदभदा डैम के गेट सीजन में पहली बार खोले गए। इसके अलावा, रायसेन जिले में हलाली बांध के तीन गेट 2-2 मीटर तक खोले गए थे जिससे 451.89 क्यूमेक पानी निकाला गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में शुरू होगा AI आधारित सुमन सखी चैटबॉट, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी सही गाइडेंस

मध्य प्रदेश सरकार अब स्वास्थ्य सेवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़ने जा रही है। इस दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए प्रदेश में सुमन सखी चैटबॉट की शुरुआत होगी, जो विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। यह चैटबॉट 24x7 उपलब्ध होगा और हिंदी में जानकारी प्रदान करेगा, जिससे यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाओं के लिए सुलभ होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में मंत्री-विधायकों के 20 महीने के काम का हिसाब लेंगे सीएम मोहन यादव

MP के सीएम मोहन यादव अक्टूबर में मंत्रियों और विधायकों के 20 महीने के कार्य प्रदर्शन का आकलन करेंगे। बैठक में सरकार गठन के बाद हुए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस आधार पर मंत्रियों और विधायकों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा। बैठक के आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार पर भी निर्णय लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शिवराज बोले, मध्यप्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं, बस वितरण व्यवस्था खराब, नहीं होगी खाद की टैगिंग

मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में खाद की कमी और इसके वितरण की समस्याओं को लेकर विवाद सामने आए थे। इस संदर्भ में, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में भोपाल में मीडिया से बात करते हुए इस संकट पर अपनी बात रखी। खाद संकट पर शिवराज ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, केवल अधिकारियों की लापरवाही और वितरण व्यवस्था में खामियों के कारण परेशानी आ रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

27% OBC आरक्षण के विरोध में उतरे यह संगठन, कर दी बड़ी मांग, सरकार को दी ये चेतावनी

मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी रिजर्वेशन की बढ़ी हुई सीमा के खिलाफ परशुराम सेवा संगठन और श्री राजपूत करणी सेना ने आवाज उठाई है। इन संगठनों का मानना है कि इस बढ़ोतरी से अनारक्षित वर्ग (General Category) के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। यह देश में न्यायपूर्ण मेरिट आधारित व्यवस्था को नष्ट कर रहा है। इन दोनों संगठनों ने एक मंच पर आकर यह साफ किया कि वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे ताकि अनारक्षित वर्ग के अधिकारों की रक्षा की जा सके और एक उचित और न्यायपूर्ण मेरिट प्रणाली स्थापित की जा सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अनिरुद्धाचार्य के समर्थन में उतरीं बीजेपी की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह, लड़कियों के ड्रेस को लेकर बोली ये बात

भोपाल से पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन रिलेशनशिप पर दिए बयान का समर्थन किया है। इस बयान के बाद वह चर्चा में आ गई हैं। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जब माता-पिता बच्चों को संस्कार नहीं सिखाते, तो लड़कियां अर्धनग्न दिखाई देने लगती हैं। इससे समाज में विकृति उत्पन्न होती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आगरा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- भारत के सभी मुसलमान कन्वर्टेड

आगरा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। वहां से रवाना होने से पहले शास्त्री ने एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत में सभी मुसलमान कन्वर्टेड हैं। उन्होंने कहा है कि असली मुसलमान दूसरे देशों में रहते हैं। शास्त्री ने यह भी कहा कि सनातन का मतलब है, जिसका न आदि है न अंत। तीन हजार साल पहले केवल सनातनी ही भारत में रहते थे। उनका कहना था कि हर धर्म के लोग यदि अपने पूर्वजों को ढूंढे, तो वे सभी सनातनी मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एम्स भोपाल के डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, पैर की हड्डी से बनाया नया जबड़ा, युवती को मिली मुस्कान

एम्स भोपाल के डॉक्टरों ने 24 साल की युवती का टूटा जबड़ा ठीक किया। साथ ही, उसमें 13 नए दांत लगाए। खास बात यह थी कि नया जबड़ा युवती की पैर की हड्डी से बनाया गया। यह सर्जरी मध्य भारत में पहली बार की गई थी। युवती लंबे समय से मुंह में सूजन और पस बनने की समस्या से परेशान थी। जांच से पता चला कि उसे बिनाइन ओडोन्टोजेनिक ट्यूमर था। साथ ही, 12 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बड़ा हो गया था। यदि ऑपरेशन जल्दी नहीं किया जाता, तो उसकी हालत और खराब हो सकती थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छतरपुर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में पुलिसकर्मियों ने लहराया धार्मिक झंडा, DIG ने दिए जांच के आदेश

छतरपुर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ड्यूटी पर तैनात एसडीओपी नवीन दुबे और अन्य पुलिसकर्मी घोड़े पर सवार होकर धार्मिक झंडा लहरा रहे हैं। इस घटना ने स्थानीय समुदाय और अधिकारियों में सवाल उठाए हैं कि क्या ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का धार्मिक जुलूस में इस तरह से भाग लेना उचित है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल में बाघ का छात्र पर हमला, पैर में एक इंच गड़ा नाखून, जागरण लेक सिटी का मामला

राजधानी भोपाल (Bhopal) में पहली बार टाइगर (Tiger) के हमले का मामला सामने आया है। जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (Jagran Lakecity University) के पास एक छात्र मोहम्मद बोरा अपने दोस्तों के साथ टहल रहा था, तभी झाड़ियों से अचानक टाइग्रेस-123 का एक साल का शावक बाहर निकला और उस पर झपट्टा मार दिया। इस हमले में छात्र का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RERA चेयरमैन एपी श्रीवास्तव को बड़ी राहत: सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया जांच का मामला

मध्य प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के चेयरमैन एपी श्रीवास्तव के खिलाफ एक साल से चल रही जांच अब खत्म हो गई है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पहले जारी किया गया जांच नोटिस वापस ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को बंद करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद, एपी श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | एमपी समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी का समाचार | रेरा चेयरमैन एपी श्रीवास्तव | ओबीसी आरक्षण

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी के समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी टॉप न्यूज रेरा चेयरमैन एपी श्रीवास्तव ओबीसी आरक्षण एम्स भोपाल पंडित धीरेंद्र शास्त्री अनिरुद्धाचार्य 27% ओबीसी रिजर्वेशन शिवराज सिंह चौहान MP Weather update