MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, मंडला-शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात, आधे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट। सीएम मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहना को मिलेंगे आवास। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp-top-news-03-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंडला-शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात, आधे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को प्रदेश के करीब 20 जिलों में पानी गिरा। मंडला और शिवपुरी में तो कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। शिवपुरी में अटल सागर डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

सीएम मोहन यादव का ऐलान : अब 1 करोड़ 30 लाख लाड़ली बहना को दिए जाएंगे आवास

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव ने भोपाल में 1.30 करोड़ लाड़ली बहना (Ladli Behen) को किफायती आवास देने की घोषणा की है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के बढ़ते मुद्दे को लेकर नगरीय विकास विभाग से किफायती और सुविधाजनक आवास योजना बनाने को कहा गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, मिलेगी 1 लाख तक सैलरी, करें आवेदन

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (MPTRANSCO) ने 2025 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 633 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, सबस्टेशन अटेंडेंट, लाइन अटेंडेंट और लॉ ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IIT इंदौर के वैज्ञानिकों की बड़ी खोज: एलर्जी, कैंसर, डिप्रेशन की दवाएं सस्ते में बन सकेंगी

IIT इंदौर के वैज्ञानिकों ने दवाओं में काम आने वाले नाइट्रोजन बेस्ड केमिकल कम्पाउंड तैयार करने का एक नया तरीका खोज निकाला है। खास बात ये है कि इस प्रक्रिया में अब ना ही ज्यादा गर्मी की जरूरत है और ना ही जहरीले केमिकल की। बस कमरे के तापमान पर, नीली रोशनी की मदद से ये केमिकल बनाए जा सकते हैं। इससे न सिर्फ बिजली बचेगी, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब मध्यप्रदेश में बनेगी तीन गुना अफीम, देश में 90 हजार से बढ़कर ढाई लाख हो जाएंगे किसान

अफीम की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है। नीमच जिले के मोरवन में अफीम प्रसंस्करण का नया और आधुनिक प्लांट तैयार हो रहा है, जो नवंबर 2026 से पूरी क्षमता के साथ शुरू होगा। इसके बाद अफीम किसानों की संख्या करीब 90 हजार से बढ़कर ढाई लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। यानी प्रदेश में तीन गुना अफीम उत्पादन होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी का गांधीसागर अभयारण्य बन रहा चीतों का नया ठिकाना, लाए जाएंगे चार और चीते

मध्य प्रदेश के गांधीसागर अभयारण्य में छोड़े गए दो चीते प्रभास और पावक अब यहां की आबोहवा में पूरी तरह से अनुकूल हो चुके हैं। इन चीतों को श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से लाया गया था, जहां उनका पुनर्वास किया गया था। गांधीसागर में इनके अच्छे स्वास्थ्य और अनुकूलन को देखकर अधिकारियों ने दक्षिण अफ्रीका से चार और चीते लाने की योजना बनाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए सक्रिय हुआ आयोग, मेंशन लेकर जल्द सुनवाई के लिए रखवाया केस

मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2025 मेन्स लंबे समय से अटकी हुई है। परीक्षण नियम 2015 को चुनौती देते हुए दायर हुई याचिकाओं के चलते इस परीक्षा पर हाईकोर्ट जबलपुर ने स्टे दे दिया था। यानी लंबी तारीख, इस पर द सूत्र ने पहल करते हुए इंदौर से भोपाल तक अधिकारियों से बात की और इसमें जल्द सुनवाई कराए जाने की मांग रखी। इसके बाद इसमें मेंशन लगाया गया और फिर नई तारीख आ गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के EYE हॉस्पिटल में डॉक्टरों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट का नोटिस, कहा– अयोग्य डॉक्टरों को इलाज की अनुमति नहीं दी जा सकती

इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में चार डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि किसी अयोग्य व्यक्ति को डॉक्टर पद पर नियुक्त किया गया है, तो उसे आम जनता के इलाज की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह टिप्पणी हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस विनोद कुमार द्विवेदी ने उस याचिका पर की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10 से ज्यादा देशों में फैले LSD तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़, भोपाल में 12वीं का छात्र गिरफ्तार

MP की राजधानी भोपाल में खतरनाक ड्रग की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के जरिए मंगवाए जा रहे LSD ड्रग की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसके पीछे कोई माफिया नहीं, बल्कि 12वीं क्लास का एक 19 साल का छात्र है। पुलिस को दिल्ली से इस तस्करी के इनपुट मिले थे। दरअसल NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने बड़े ड्रग तस्करी सिंडिकेट का खुलासा किया है। 10 से ज्यादा देशों में इनका नेटवर्क था इस मामले में अबतक 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP कैडर के 2 आईपीएस जाएंगे दिल्ली, भोपाल पुलिस कमिश्नर का नाम भी शामिल

केंद्र सरकार ने देशभर से कुल 19 आईपीएस अधिकारियों को संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए संभावित नियुक्तियों की सूची में शामिल किया है। इस सूची में मध्य प्रदेश कैडर के 2 अफसरों के नाम भी हैं, जिन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है। ये अधिकारी हैं भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र और आईपीएस अनुराग। दोनों अधिकारी 2003 बैच के हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंडेक्स-अमलतास मेडिकल कॉलेज वाले सुरेश भदौरिया की CBI जांच, व्यापमं, आयुष्मान फ्रॉड और IT जांच सब हो चुकी

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल और देवास के अमलतास मेडिकल कॉलेज दोनों के मालिक सुरेश भदौरिया हैं। अब उनके मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरोप हैं कि मान्यता रिश्वत देकर ली गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की रिपोर्ट के बाद सीबीआई ने उनके संस्थान, दफ्तर और घर पर बुधवार की सुबह जांच भी की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की खबरें | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश MP एमपी समाचार मध्यप्रदेश समाचार मध्य प्रदेश की खबरें एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज