/sootr/media/media_files/2025/07/11/thesootr-mp-top-news-2025-07-11-21-17-44.jpg)
एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 में बोले CM डॉ. मोहन यादव, मप्र में 30 हजार करोड़ के निवेश से मिलेगा 14 हजार से ज्यादा को रोजगार
इंदौर में शुक्रवार को आयोजित “एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025” के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करने और 582 ई-बस चलाना भी शामिल है। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस कॉन्क्लेव में 15 कंपनियों के साथ 12 हजार 473 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर चर्चा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हाईकोर्ट का आदेश, MP सरकार पर 7 लाख का हर्जाना, नायब तहसीलदार को 30 दिन में दो नियुक्ति
ग्वालियर हाईकोर्ट ने नायब तहसीलदार पद पर चयन के बाद भी नियुक्ति न मिलने पर सख्त नाराजगी जताई है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए इस रवैये को प्रशासन की मनमानी और लापरवाही बताया। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने साफ कहा कि अधिकारी ने जानबूझकर नियुक्ति रोककर उम्मीदवार के सात साल बर्बाद कर दिए। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि याचिकाकर्ता को 7 लाख रुपए हर्जाना दिया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हनी ट्रैप की पेन ड्राइव पर पूर्व CM कमलनाथ को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, नहीं होगी CBI जांच
MP की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी को हिला देने वाले चर्चित हनी ट्रैप कांड के वीडियो वाली पेन ड्राइव मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में इंदौर हाईकोर्ट की खंडपीठ में दायर एक याचिका खारिज कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट में चल रहे OBC आरक्षण केस के बीच ओबीसी महासभा ने 13 % पद पर नियुक्ति के लिए दी चेतावनी
मप्र में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के संबंध में 100 से ज्यादा याचिकाएं लगी है और इसमें सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। साल 2019 से यह मामला लंबित है। इसके चलते मप्र शासन ने 87-13 फीसदी का फार्मूला लागू करते हुए हर भर्ती विज्ञापन के 13 पद होल्ड किए हुए हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2019 से अभी तक की विविध पीएससी, ईएसबी परीक्षाओं में हजारों पद होल्ड है। इसे लेकर अब ओबीसी महासभा ने फिर मोर्चा खोला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर दिल्ली में होगा मंथन, लिस्ट पर आ गया बड़ा अपडेट
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठन को फिर से मजबूती देने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी के जिलाध्यक्षों (District Presidents) के चयन पर मंथन करने के लिए 15 और 16 जुलाई को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) सहित प्रदेश के सभी ऑब्जर्वर (observers) और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) भी शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश की सभी अदालतों में लगेगी डॉ. अंबेडकर की तस्वीर, सरकार ने बनाया ये प्लान
मध्यप्रदेश में अब सभी अदालतों के न्यायालय कक्षों में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगेगी। कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्णय की तर्ज पर यह फैसला लिया गया है। इस प्रक्रिया की शुरुआत विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा की गई है। लॉ डिपार्टमेंट ने इस संबंध में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इस संबंध में पत्र भेजा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ओंकारेश्वर में दर्शन व्यवस्था में बड़े बदलाव, भक्तों को मिलेगी कई नई सुविधाएं...
ओंकारेश्वर, जो कि मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक प्रमुख हिन्दू तीर्थ स्थल है, हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। खासतौर पर श्रावण मास के दौरान यहां भारी संख्या में भक्तों की आमद होती है। इस साल 14 जुलाई से 28 अगस्त तक कुल 6 सोमवार पड़ रहे हैं। इसके कारण प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की है। ओंकारेश्वर के मंदिर प्रशासन के जरिए कई अहम बदलावों और व्यवस्थाओं की घोषणा की गई है, ताकि भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन का लाभ मिल सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update : मप्र में बारिश का कहर, नदी-नाले उफान पर, कई जिलों में बाढ़ के हालात
मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश जारी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। शुक्रवार को कटनी, उमरिया, सीधी और छतरपुर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश हुई। इस बारिश से नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। कई स्थानों पर बाढ़ आई और जनजीवन प्रभावित हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में होगी धर्म संसद, देवकीनंदन ठाकुर समेत 13 अखाड़ों के साधु-संत और लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल
MP की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय धर्म संसद का आयोजन होगा। धर्म संसद के मंच पर देवकीनंदन ठाकुर समेत 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, प्रमुख साधु-संत और राष्ट्रीय कथावाचक शामिल होंगे। सभी पीठों के शंकराचार्यों को भी आमंत्रित किया गया है। पिछली धर्म संसद का आयोजन प्रयागराज महाकुंभ 2025 में हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कल आ सकती है मोहन सरकार से खुशखबरी, नौकरियों की हो सकती है बरसात
मध्य प्रदेश के आकांक्षी युवाओं को मोहन सरकार कल एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है। बता दें शनिवार को मोहन सरकार 13 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की घोषणा कर सकती है। संभवतः कल ही MPESB इसका नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यह भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है, क्योंकि इस भर्ती के जरिए हजारों शिक्षकों की आवश्यकता पूरी की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी पीएचई को 2800 करोड़ का झटका, 141 इंजीनियरों को नोटिस, मंत्री के जिलों के रेट हैरान कर देंगे आपको
जल जीवन मिशन के तहत पीएचई विभाग ने मध्य प्रदेश सरकार को 2800 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। इस मामले का खुलासा होने के बाद 141 इंजीनियरों को नोटिस जारी किया गया है।
इन इंजीनियरों ने सर्वे में छूटे हुए घरों में पानी पहुंचाने के नाम पर टेंडर की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बदलकर उसकी लागत 50 से 60 प्रतिशत तक बढ़ा दी थी। यह खेल विभाग के उच्च अधिकारियों और इंजीनियरों के आपसी तालमेल से हुआ था, इसलिए इसकी भनक किसी को नहीं लगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
एमपी के समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | एमपी समाचार | सीएम मोहन यादव | राहुल गांधी