MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें, 27% OBC आरक्षण लागू करने की मांग पर SC से राहत नहीं, पद्मश्री डॉ. डावर का निधन

नमस्कार, मंडला-शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात, आधे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट। सीएम मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहना को मिलेंगे आवास। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr-mp-top-news-4-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र में 27% OBC आरक्षण लागू करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, अन्य याचिकाओं पर चलेगी सुनवाई

मप्र में साल 2019 में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का एक्ट पास हुआ था, लेकिन इसे अभी सरकारी नौकरियों में लागू नहीं किया गया है। मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में 25 जून 2025 को सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण लागू न किए जाने के मुद्दे पर एक बेहद अहम सुनवाई हुई जिसमें सरकार से जवाब मांगा गया था। डिविजनल बेंच में यह मामला 4 जुलाई को फिर आया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री संपतिया उइके पर जांच बैठाना ENC संजय अंधवान को पड़ा भारी, अब खुलेंगी करप्शन की फाइलें

जल जीवन मिशन में मंत्री संपतिया उइके पर 1000 करोड़ के कमीशन लेने के आरोप पर जांच बैठाने वाले प्रमुख अभियंता (ENC) संजय अंधवान अब खुद सवालों के घेरे में हैं। संजय पर 20 साल पुराने एक मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। साल 2005-06 में नगर निगम भोपाल में प्रतिनियुक्ति के दौरान उनके खिलाफ रिकॉर्ड में हेराफेरी की जांच शुरू हुई थी, जो आज तक लटकी हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: डिंडौरी में 2 दिन स्कूलों में छुट्टी, सिलेंडर भरा ट्रक नदी में समाया

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडला, डिंडौरी, जबलपुर, बालाघाट और टीकमगढ़ जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नेशनल हाईवे-30 पर लैंडस्लाइड होने से हाईवे बंद हो गया है। जबलपुर में नदी में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के बह गया। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तबादले के बाद 43 दागी पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच, आदेश जारी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस महकमे ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश में 43 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। यह फैसला हाल ही में लागू किए गए नए गाइडलाइंस के तहत लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजा भोज एयरपोर्ट फिर बना देश का नंबर-1, यात्रियों ने दी 5 में से 5 रेटिंग

भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस एयरपोर्ट ने कस्टमर सैटिस्फैक्शन सर्वे 2025 में देशभर के 62 एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही इसने पहला स्थान हासिल किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

20 रुपए में मरीजों का इलाज करने वाले पद्मश्री डॉ. MC डावर का निधन

देश के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक (doctor) और 20 रुपए में मरीजों का इलाज करने वाले पद्मश्री डॉ. MC डावर का शुक्रवार (4 जुलाई) सुबह निधन हो गया। इसकी जानकारी जबलपुर कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के इन शहरों के बीच फर्राटा भरेगी नमो ट्रेन, जानें क्या है खास!

मध्य प्रदेश में आने वाले समय में एक नई परिवहन प्रणाली देखने को मिलेगी। प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, इंदौर और इनके आसपास के क्षेत्रों के बीच नमो ट्रेन चलेगी। यह ट्रेनें मेट्रो की तरह नहीं होंगी, बल्कि सामान्य ट्रेनों की तरह चलेंगी। वहीं इनका ढांचा भी अलग होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सांसद दर्शन सिंह के नाम से वायरल पत्र से गरमाई सियासत, नरेंद्र शिवाजी पटेल पर लगाए ये आरोप

मध्य प्रदेश के रायसेन में एक नया राजनीतिक विवाद तूल पकड़ रहा है। उदयपुरा से विधायक और राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पर उन्हीं की पार्टी के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने उपेक्षा का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि यह पत्र दर्शन सिंह चौधरी ने लिखा है, जिसमें राज्यमंत्री पर उपेक्षा के आरोप लगाए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में INC चेयरमैन की लापरवाही, HC ने थमाया अवमानना नोटिस

मध्यप्रदेश में नियमों के खिलाफ चल रहे नर्सिंग कॉलेजों पर सीबीआई जांच के आदेश के बावजूद, भारतीय नर्सिंग काउंसिल (INC) ने कोर्ट को सूटेबल कॉलेजों की लिस्ट पेश नहीं की। इसी वजह से अब हाईकोर्ट ने INC के चेयरमैन और सचिव दोनों को अवमानना नोटिस जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के मेधावी छात्रों को सीएम मोहन यादव ने बांटे लैपटॉप, इन छात्रों के खाते में भेजे 25 हजार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मेधावी छात्रों को लैपटॉप की सौगात दी। दरअसल, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को मध्य प्रदेश सरकार प्रोत्साहित करने के लिए लैपटॉप देती है। सरकार हर साल इसके लिए 25 हजार रुपए मेधावी छात्रों के खाते में ट्रांसफर करती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर नगर निगम में 150 करोड़ का बिल घोटालाः ED ने अभय राठौर और आरोपियों की 34 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), इंदौर ने नगर निगम इंदौर के 150 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में संपत्तियां अटैच करने का काम तेज कर दिया है। द सूत्र ने सात जनवरी को ही इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी कि ईडी ने मुख्य आरोपी निगम इंजीनियर अभय राठौर के साथ ही अन्य आरोपियों और ठेकेदारों की संपत्तियों की लिस्ट बना ली है और जल्द अटैच किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश एमपी समाचार मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें