Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, पीएम मोदी ने देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया। वहीं, वॉशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो स्टाफ की हत्या कर दी गई। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-22-may

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी के रेलवे स्टेशन अब होंगे अमृत जैसे, पीएम मोदी ने किया 6 अमृत स्टेशनों का भव्य लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme - ABSS) के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया, जिसमें मध्य प्रदेश के छह प्रमुख रेलवे स्टेशन शामिल थे। ये स्टेशन हैं नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के बीकानेर से भी वर्चुअल कनेक्शन हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारत में फिर बढ़ा कोविड संक्रमण: JN 1 वेरिएंट हो सकता है खतरनाक, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

चीन, सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग के बाद अब भारत में भी कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। नया वेरिएंट JN 1 चिंता का विषय बन चुका है। इसका प्रमुख कारण है कोरोना वायरस का नया सब-वेरिएंट JN 1 जो इस समय चिंता का विषय बन चुका है। भारत में 19 मई तक कुल सक्रिय मामले 257 थे। महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में ज्यादा मामले हैं। अन्य राज्यों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है, जहां संभावित केसों की निगरानी की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव और इनडोर भीड़भाड़ वायरस के तेजी से फैलने में सहायक हो सकते हैं। महाराष्ट्र में 21 मई तक 53 सक्रिय केस सामने आए हैं। ओडिशा में करीब ढाई साल बाद कोविड का पहला मामला सामने आया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर भ्रष्टाचार केस में CBI ने पेश की चार्जशीट

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और अन्य पांच लोगों के खिलाफ कीरू जलविद्युत परियोजना के कार्यों में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गुरुवार को आरोपपत्र (चार्जशीट) दाखिल किया। यह मामला लगभग तीन साल की जांच के बाद अदालत में पेश किया गया है। सीबीआई ने अप्रैल 2022 में जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। इस अवधि में उन्होंने परियोजना के ठेके में अनियमितताओं के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई थीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान, UP में आंधी-बारिश; 31 राज्यों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम मेरठ, आगरा सहित 28 जिलों में तेज आंधी और बारिश से 58 लोगों की मौत हुई। फिरोजाबाद में आंधी से उड़कर आई टीनशेड से महिला की गर्दन कट गई। छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास तूफान से कई स्कूल ध्वस्त हो गए, जहां सेना रेस्क्यू में जुटी है। दिल्ली-NCR में तेज आंधी-बारिश और ओले गिरे, जिससे पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। राजस्थान के 17 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी है। श्रीगंगानगर 47.6 डिग्री तापमान के साथ देश का सबसे गर्म शहर बना। खराब मौसम के कारण मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं और कई फ्लाइटें देरी या डायवर्ट हुईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वॉशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो स्टाफ की हत्या, ‘फ्री फिलिस्तीन’ नारे के बीच हमला

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात यहूदी म्यूजियम के बाहर इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, हमलावर ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा लगाते हुए दोनों को नजदीक से गोली मारी। मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जो हाल ही में सगाईशुदा थे और जल्द शादी करने वाले थे। पुलिस ने आरोपी एलियास रॉड्रिगेज (30 वर्ष) को शिकागो से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी फिलिस्तीन की आजादी के नारे लगा रहा था। यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई, जो भारतीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजकर 35 मिनट थी। इजराइली दूतावास ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है। मामले की जांच जारी है।

नॉर्थ कोरिया का नया वॉरशिप लॉन्चिंग के दौरान डूबा, किम जोंग उन ने दी इंजीनियरों को सजा देने की चेतावनी

उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग उन की मौजूदगी में एक नया 5,000 टन वजनी वॉरशिप लॉन्च करते समय हादसे का शिकार हो गया। सरकारी मीडिया के अनुसार, शिप के संतुलन बिगड़ने के कारण इसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वह पानी में डूब गया। किम जोंग उन ने इस घटना को गंभीर अपराध बताया और कहा कि इससे देश की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने वॉरशिप के निर्माण में लगे इंजीनियर और डिजाइनर को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। यह वॉरशिप 70 से अधिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम था और इसकी सफलता से नॉर्थ कोरिया की नौसैनिक ताकत में वृद्धि होती। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं मिली है। यह घटना देश की सैन्य महत्वाकांक्षाओं के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है।

कतर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को मिला ₹3400 करोड़ का ‘उड़ता महल’, नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ ने बताया कि कतर सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट में दिया है। यह लग्जरी विमान ₹3400 करोड़ की कीमत का है और इसे ‘फ्लाइंग पैलेस’ यानी उड़ता महल कहा जाता है। यह अब तक किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिला सबसे महंगा गिफ्ट है। हालांकि, ट्रम्प को इस विमान का इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षा जांच यानी सिक्योरिटी क्लियरेंस का इंतजार करना होगा, जो 3-4 साल तक लंबित रह सकता है। इस कारण संभव है कि ट्रम्प अपने कार्यकाल के दौरान इस विमान का उपयोग न कर पाएं। ट्रम्प ने 14 मई को मिडिल ईस्ट दौरे के दौरान कतर में एक बड़ी डील की थी, जिसमें करीब 1.2 ट्रिलियन डॉलर की डील शामिल है। यह गिफ्ट इस सहयोग का प्रतीक भी माना जा रहा है।

सैन डिएगो में कोहरे के कारण छोटा पैसेंजर प्लेन क्रैश, 15 घरों में आग लगी

अमेरिका के सैन डिएगो में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण एक छोटा पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया, जिससे करीब 15 घरों में आग लग गई। हादसे के बाद इलाके को खाली करा लिया गया है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि जेट फ्यूल हादसे के बाद चारों ओर फैल गया है, इसलिए प्राथमिकता सभी घरों की तलाशी लेकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि 'सेसना 550' विमान मॉन्टगोमरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे, लेकिन यह विमान छह से आठ लोगों को ले जाने में सक्षम है। प्लेन हादसे में घायल या हताहत हुए लोगों की संख्या अभी तक पता नहीं चल सकी है। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां घटना स्थल पर स्थिति का जायजा ले रही हैं। जांच जारी है।

NEET-UG की परीक्षा में बिजली गुल होने पर NTA ने कहा हम कमेटी बनाकर मामला दिखवा रहे

नीट-यूजी की परीक्षा के दौरान चार मई को इंदौर के परीक्षा केंद्रों पर बत्ती गुल होने से अभ्यर्थियों का पेपर बिगड़ गया था। इस मामले में लगी याचिकाओं के आधार पर हाईकोर्ट इंदौर ने आदेश दिया हुआ है कि वह इंदौर के परीक्षा केंद्रो को छोड़कर बाकी अन्य केंद्रों का रिजल्ट जारी कर सकता है। साथ ही परीक्षा कराने वाली एनटीए से जवाब मांगा है। एनटीए ने इस पर 22 मई को हुई सुनवाई में अहम जवाब दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से एनटीए के अधिवक्ताओं द्वारा यह बताया गया इस मामले में एजेंसी द्वारा कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो इसे देखेगी कि परीक्षा कहां पर और कितना प्रभावित हुई है और यदि हुई है तो आगे क्या किया जाना चाहिए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यदि कमेटी ने मान लिया कि बत्ती गुल होने से परीक्षा प्रभावित हुई तो ऐसे में प्रभावित केंद्रों की परीक्षा का आय़ोजन एक बार फिर से एनटीए करा सकता है। इस मामले में अगली सुनवाई 26 मई को रखी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के बिजली कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब 55% डीए इसी महीने से मिलेगा

मध्यप्रदेश के बिजली विभाग से जुड़े कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सातवें वेतनमान वाले अपने कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का आदेश जारी किया है। इस निर्णय के बाद कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता (DA) 55% तक दिया जाएगा। यह बदलाव मई महीने की सैलरी में ही दिख जाएगा। बिजली कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की यह बढ़ोतरी दो चरणों में लागू की गई है। पहले चरण में 1 जुलाई 2024 से DA में 3% की बढ़ोतरी होगी, और फिर 1 जनवरी 2025 से इसमें 2% की और वृद्धि की जाएगी। पहले से कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 4% की बढ़ोतरी के साथ 50% DA मिल रहा है। अब नए आदेश के अनुसार यह कुल 55% हो जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पुलिसकर्मियों की शनिवार की छुट्टी रद्द, DGP ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला सामने आया है। शनिवार को मिलने वाली साप्ताहिक छुट्टी को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देश के आधार पर लिया गया है। इसके पीछे लंबित प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण की आवश्यकता को वजह बताया गया है। यह आदेश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी किया गया है, जिसकी विभाग में व्यापक चर्चा हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब राइड कैंसिल करने पर कैंसलेशन चार्ज, इस राज्य में लागू हुए कैब-टैक्सी के नए नियम

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में ऐप आधारित टैक्सी और ऑटो सेवाओं को नियमित करने के लिए एग्रीगेटर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। यह नीति राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी की गई है, जिसका मकसद इन सेवाओं को सुरक्षित और न्यायपूर्ण बनाना है। इससे यात्रियों और ड्राइवरों दोनों के अधिकारों की सुरक्षा होगी और सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। नई पॉलिसी के अनुसार, सभी ऐप आधारित टैक्सी और ऑटो सेवाएं संचालित करने वाले एग्रीगेटर्स का महाराष्ट्र में कार्यालय होना अनिवार्य होगा। किराए की सीमा तय करने के साथ-साथ ड्राइवर और यात्री दोनों के लिए राइड कैंसिलेशन पर जुर्माना निर्धारित किया गया है। अगर कोई ड्राइवर बिना कारण राइड रद्द करता है तो उसे 100 रुपए या कुल किराए का 10 प्रतिशत (जो भी कम हो) यात्री के वॉलेट में जमा करना होगा। वहीं, यदि यात्री बिना वजह राइड कैंसिल करता है तो उसे 50 रुपए या किराए का 5 प्रतिशत ड्राइवर को देना होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

top news | खबरें काम की | एमपी न्यूज हिंदी | सीजी न्यूज 

NTA NEET पीएम मोदी सीजी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश खबरें काम की top news