Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, 7 साल बाद चीन में जिनपिंग से मिले पीएम मोदी, BRICS के लिए भारत आने का न्योता दिया। वहीं, 50 फीसदी टैरिफ के बाद ट्रंप अब एच1बी वीजा खत्म करने की तैयारी में हैं! साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-31-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

7 साल बाद चीन में मिले मोदी-जिनपिंग, BRICS के लिए भारत आने का न्योता

7 साल बाद चीन दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 50 मिनट तक द्विपक्षीय बातचीत हुई, जिसके बाद पीएम मोदी ने जिनपिंग को 2026 में भारत में होने वाले BRICS सम्मेलन में आने का न्योता दिया। इस मुलाकात के दौरान, पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और इसे एक वैश्विक समस्या बताते हुए चीन से सहयोग की मांग की। जिनपिंग ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'ड्रैगन (चीन) और हाथी (भारत)' को साथ मिलकर काम करना चाहिए। SCO समिट के बाद, पीएम मोदी ने सभी नेताओं के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाई। इस दौरान वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक ही मंच पर नजर आए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Photo Gallery (30)

50 फीसदी टैरिफ के बाद अब एच 1 बी वीजा खत्म करने की तैयारी में ट्रंप!, जानें भारत पर कितना होगा असर

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप प्रशासन भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए नई मुश्किलें खड़ी करने जा रहा है। अमेरिका के कई बड़े नेता ट्रंप प्रशासन से एच-1बी वीजा की समीक्षा करने और इसे खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले का तूल पकड़ने से सबसे अधिक प्रभावित भारतीय पेशेवर होंगे, साथ ही अमेरिकी आईटी कंपनियों को भी नुकसान होने की आशंका है। अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेता एच-1बी वीजा व्यवस्था को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (1 सितंबर) : उत्तर भारत और मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट, ठंड का भी होगा अहसास

भारत के मौसम का हाल हर दिन बदलता रहता है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 1 सितंबर 2025 के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। पूरे भारत में बारिश और बादल घिरे रहने की संभावना जताई जा रही है। मध्यप्रदेश, उत्तर भारत, पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। खासकर मध्य भारत और उत्तर भारत में बारिश के साथ हल्की ठंडक का अनुभव होगा। वहीं अन्य हिस्सों में आर्द्रता और तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। इस आर्टिकल में इन क्षेत्रों के मौसम का विस्तृत अपडेट मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पूरे भारत में 1 सितंबर 2025 को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में हल्की से भारी बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी और दक्षिणी भारत में मौसम सामान्य रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वायुसेना को HAL सितंबर में देगा 2 तेजस मार्क-1ए, 97 नए जेट खरीदने पर भी सहमति

रक्षा सचिव आरके सिंह ने बताया है कि भारतीय वायुसेना को सितंबर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से दो तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान मिल सकते हैं। ये विमान हथियारों से लैस होंगे। इसके साथ ही सरकार ने 97 और तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट खरीदने का एक बड़ा करार करने की योजना बनाई है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 67,000 करोड़ रुपए है। फिलहाल वायुसेना के पास 38 तेजस विमान हैं। ये नए विमान पुराने 83 तेजस मार्क-1ए के सौदे से अलग हैं, जिसमें अमेरिकी इंजन की डिलीवरी में देरी के कारण HAL अभी तक एक भी विमान नहीं दे पाया था। हालांकि, अब उम्मीद है कि 2028 तक HAL पुराने सौदे के सभी विमान सौंप देगा। LCA मार्क-1ए, तेजस का एक उन्नत संस्करण है, जिसमें बेहतर एवियॉनिक्स और रडार सिस्टम लगे हैं। इन विमानों के 65% से अधिक उपकरण भारत में ही बने हैं, जो आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आवारा कुत्तों ने कर दिया फेमस, आखिर क्यों बोले ऐसा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ

मैं आवारा कुत्तों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध किया। यह बात जस्टिस विक्रम नाथ ने तिरुवनंतपुरम में नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) द्वारा आयोजित सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से न्यायिक प्रक्रिया से जुडे़ हुए है, लेकिन अभी तक वे छोटे-मोटे केसों के कारण जाने जाते थे, लेकिन इस केस ने उन्हें न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में पहचान दिलवाई है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस फैसले को लेकर भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने यह केस उन्हें सौंपा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

UPSC फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, आकांक्षी युवाओं को प्रतिभा सेतु दिलाएगी जॉब्स!

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं। कुछ ही छात्र अंतिम सूची में जगह बना पाते हैं। कुछ छात्र इंटरव्यू तक पहुंचकर भी चयन से चूक जाते हैं। यूपीएससी ने ऐसे उम्मीदवारों के लिए प्रतिभा सेतु पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त को अपने 'मन की बात' में इसका जिक्र किया। यह पहल उन उम्मीदवारों को सरकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर प्रदान करेगी। प्रतिभा सेतु कैसे काम करेगा, जानें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जल जीवन मिशन : काम की गुणवत्ता को लेकर सांसद-विधायक भी नहीं हैं खुश, शिकायतों की हो रही है जांच

जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान में चल रही पेयजल परियोजनाओं की गुणवत्ता से सांसद और विधायक भी संतुष्ट नहीं हैं। यही वजह है कि ओटीएमपी-स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत चल रही छोटी और बड़ी पेयजल परियोजनाओं में गुणवत्ता को लेकर सांसद और विधायक लगातार शिकायतें कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को मिली बड़ी पेयजल परियोजनाओं से संबंधित 40 शिकायतों की जांच पूरी हो चुकी है। दोषी इंजीनियरों और फर्मों पर कार्रवाई का इंतजार अब भी जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ खेल अवॉर्ड में 76 में से 64 नामों पर आपत्ति, चयन प्रक्रिया पर उठे गंभीर सवाल

छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए शुरू किए गए खेल अवॉर्ड एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। खेल और युवा कल्याण विभाग ने वर्ष 2023 और 2024 के लिए 76 खिलाड़ियों और कोचों की अंतरिम सूची जारी की थी, लेकिन इसमें से 64 नामों पर आपत्तियां दर्ज की गई हैं। आधे से ज्यादा नामों पर सवाल उठने से चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। खिलाड़ी और खेल संगठन इस सूची को लेकर नाराज हैं, और 31 अगस्त 2025 को होने वाली निर्णयन समिति की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं। सवाल यह है कि क्या यह बैठक खिलाड़ियों की नाराजगी को शांत कर पाएगी, या खेल अवॉर्ड का यह विवाद और गहराएगा? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नाना-नानी के पास जाने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए बिहार में दिए गए अभद्र बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ। MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तमाम मुद्दों को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को इतनी ही परेशानी है, तो उन्हें अपने नाना-नानी के पास चला जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस दुनिया में रहने का कोई हक नहीं है और वह केवल राजनीति में अपने निहित स्वार्थ के लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लखनऊ में भीषण धमाका: अवैध पटाखा फैक्ट्री उड़ी, मालिक-पत्नी की मौत, कई फंसे

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके से हड़कंप मच गया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई और आसपास के दो से तीन घर भी ढह गए। धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में फैक्ट्री मालिक और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ के KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों का शरीर 70% से अधिक जल चुका है। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

ट्रम्प का जापान पर अमेरिकी चावल खरीदने का दबाव, अमेरिकी दौरा रद्द

निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी चावल खरीदने के लिए बनाए जा रहे दबाव के कारण जापान और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया है। इसी वजह से जापान के मुख्य वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ने अमेरिका का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमेरिका ने इसी तरह का दबाव पहले भारत पर भी बनाया था। अमेरिका चाहता था कि भारत उनकी उन गायों का दूध खरीदे, जिन्हें मांसाहारी चारा खिलाया जाता है, और अपने बाजार को अमेरिकी किसानों के लिए खोले। हालांकि, भारत ने इस मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया था। इसके बाद, अमेरिका ने भारत के खिलाफ 25% तक का टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50% तक कर दिया गया था।

सांसदों की सैलरी बढ़ने पर भड़के इंडोनेशियाई, संसद में लगाई आग

प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को मकासर शहर में संसद भवन में आग लगा दी।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता सहित कई शहरों में सांसदों की सैलरी बढ़ाने के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। मकासर शहर में प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्रीय संसद में आग लगा दी, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। इस विरोध को एक डिलीवरी बॉय की मौत से और हवा मिली, जिसकी कुछ समय पहले एक पुलिस वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। देश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है। उन्हें 3 सितंबर को चीन में होने वाले विक्ट्री डे समारोह में शामिल होना था। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि प्रबोवो खुद देश की स्थिति की निगरानी करना चाहते हैं और उसे बेहतर तरीके से संभालना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने चीन सरकार से माफी मांगते हुए अपना दौरा रद्द कर दिया है।

गलत इरादे से नहीं छुई कमर: पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव से मांगी माफी

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच का विवाद अब सुलझ गया है। हाल ही में लखनऊ में हुए एक इवेंट के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर छू ली थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया था। अंजलि ने बताया था कि वह इस घटना से असहज महसूस कर रही थीं। यह मामला बढ़ने पर पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक माफीनामा लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था और अगर उनके व्यवहार से अंजलि को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं। पवन सिंह के इस माफीनामे के बाद अंजलि राघव ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि उन्होंने पवन सिंह को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह उनसे बड़े और सीनियर कलाकार हैं और वह इस मामले को अब और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं। खबरें काम की | top news 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

खबरें काम की BRICS top news डोनाल्ड ट्रम्प भारी बारिश चीन जापान शी जिनपिंग छत्तीसगढ़ राजस्थान मौसम पूर्वानुमान पीएम मोदी मध्यप्रदेश